Search This Blog

Jan 22, 2017

कमल विहार प्लॉटों में 90 दिनों में भुगतान पर 15 से 5 प्रतिशत की छूट

निर्धारित समय के पहले भुगतान पर प्रो रेटा आधार पर 12 प्रतिशत छूट अलग से
रायपुर, 22 जनवरी 2017, कमल विहार योजना में भूखंड खऱीदनों वालों के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने एक और आकर्षक छूट की घोषणा की है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत दिनों हुई एक बैठक में चर्चा के उपरांत यह घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बिजनेस और सार्वजनिक – अर्ध्द सार्वजनिक प्लॉटों पर 15 प्रतिशत, आवासीय प्लॉट जो 2000 वर्गफुट से बड़े हैं उन पर 10 प्रतिशत तथा ऐसे आवासीय प्लॉट जो अनियमित आकार के तथा स्ट्रिप पट्टी आकार में है उन पर 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी. इस छूट के अतिरिक्ति निर्धारित समय के पहले भुगतान किए जाने पर 12 प्रतिशत छूट प्रतिदिन की गणना के आधार (प्रो रेटा) के आधार पर दी जाएगी.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि कमल विहार में प्लॉट खरीदनों वालों के लिए एक बेहतरीन मौका है जिसमें उनके पास अब एक नहीं दो विकल्प मौजूद हैं. पहले विकल्प के रुप में आवेदन के 90 दिनों में राशि का भुगतान करने पर 15,10 व 5 प्रतिशत की छूट तथा समय पूर्व भुगतान पर प्रो रेटा आधार पर 12 प्रतिशत की छूट अलग से मिलेगी. दूसरे विकल्प में निर्धारित समय के पहले भुगतान करने पर प्रो रेटा आधार पर 12 प्रतिशत की छूट मिलेगी. श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण व्दारा आवेदक को भूखंड के भुगतान के लिए अधिकतम 12 माह का समय दिया जाएगा किन्तु निर्धारित समय में राशि का भुगतान करने पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. 
इस बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव,उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला व श्रीमती एम.लक्ष्मी उपस्थित थी.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked