Search This Blog

Jan 3, 2017

बोरियाखुर्द के 1984 एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन 31 जनवरी तक

रायपुर, 03 जनवरी  2016, रायपुर विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बोरियाखुर्द में 1984 एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन (बुकिंग) 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि बोरियाखुर्द के एलआईजी के पंजीयन हेतु आवेदकों को 35 हजार रुपए के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा. प्रत्येक फ्लैट का मूल्य लगभग 7.86 लाख रुपए तथा कारपेट एरिया 519 वर्गफुट होगा. इन फ्लैट्स के लिए 6 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर बैकों व्दारा 6.5 प्रतिशत का ब्याज केन्द्रीय ब्याज अनुदान के रुप में दिया जाएगा जो लगभग दो लाख रुपए तक होगा. यह फ्लैट्स अगले ढ़ाई साल में बन कर तैयार हो जाएंगे. इस य़ोजना की लागत लगभग 155.94 करोड रुपए आंकी गई है. इन फ्लैट्स में आधुनिक अधोसंरचना विकास के साथ ही लिफ्ट व पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी. फ्लैटस के पंजीयन में अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछड़ा वर्ग, शासकीय / शासन के उपक्रम/ स्थानीय संस्थाएं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग,निराश्रित व साधनहीन विधवा महिला तथा तृतीय लिंग समुदाय के लिए आरक्षण की राज्य शासन के नियमानुसार सुविधा दी गई है. एलआईजी फ्लैट्स के आवेदन पत्र नियम एवं शर्ते प्राधिकरण कार्यालय में कार्यालयीन दिवस व समय में दोपहर 3.00 बजे तक 5 सौ रुपए का नगद भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked