बोरियाखुर्द और इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा के एलआईजी की बुकिंग 31 जनवरी तक
रायपुर, 08 जनवरी 2017, शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के
अंतर्गत ईडब्लूएस फ्लैट्स की लाटरी के बाद
शेष बचे हुए 632 फ्लैट्स की बुकिंग रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा कल से फिर शुरु
की जा रही है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे के अनुसार
632 फ्लैट्स के लिए कल से पंजीयन शुरु किया जा रहा है. उधर प्रधानमंत्री आवास
योजना के अंतर्गत बोरियाखुर्द में सभी श्रेणियों के लिए एलआईजी और इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा में आरक्षित श्रेणी के एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन किया जा रहा है जो 31
जनवरी 2017 तक जारी रहेगा.
श्री
कावरे ने बताया कि शनिवार को हुई लॉटरी में इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 1472 में
ईडब्लूएस फ्लैट्स की पात्रता के लिए लाटरी की गई थी जिसमें अब शेष बचे 632 फ्लैट्स
के लिए सोमवार से फिर पंजीयन शुरु किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ईडब्लूएस फ्लैट्स
के लिए अनुसूचित
जाति / जनजाति के लिए 101, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए 56, सैनिक / भूतपूर्व सैनिकों के
लिए 28, विकलांग श्रेणी के लिए 08, निराश्रित एवं साधनहीन
विधवा महिला के लिए 01, शासकीय कर्मचारियों के लिए 23 तथा अनारक्षित वर्ग हेतु 415
फ्लैट्स आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. 632 फ्लैट्स के पंजीयन के लिए प्राधिकरण
कार्यालय में 9 जनवरी से 31 जनवरी शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे. फ्लैट्स हेतु आवेदन
पत्र नियम एवं शर्ते प्राधिकरण कार्यालय में कार्यालयीन समय में दोपहर 3 बजे तक पांच सौ रुपए का नगद भुगतान कर प्राप्त किया
जा सकता है.
फ्लैट्स के लिए पंजीयन
राशि 5 हजार रुपए है. फ्लैट्स वहीं लोग ले सकेंगे जो छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय
क्षेत्र में 31 अगस्त 2015 की स्थिति में निवास रत हो तथा जिनके पूरे परिवार की वार्षिक
आय की सीमा तीन लाख रुपए तक है तथा जिन आवेदक के तथा उनके पूरे परिवार के नाम पर
कोई पक्का मकान नहीं है. आवेदक को वार्षिक आय के संबंध में सक्षम अधिकारी का
प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। रिक्त फ्लैटो की संख्या से
अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी व्दारा फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked