रायपुर, 29 मई 2020/ राज्य शासन के आदेश के बाद आज डॉ.
अय्याज फ. तांबोली ने रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का
अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले दोपहर में उन्होंने छत्तीसगढ़ गृह
निर्माण मंडल में आयुक्त के रुप में कार्यभार ग्रहण किया। इसके पहले वे जगदलपुर और
बीजापुर के कलेक्टर रह चुके है। श्री तांबोली भारतीय प्रशासनिेक सेवा छत्तीसगढ़ बैच
2009 के अधिकारी है। मूल रुप से महाराष्ट्र के रहने वाले श्री तांबोली एमबीबीएस डॉक्टर हैं। बीजापुर में कलेक्टर रहने के
दौरान वे स्वास्थ्य
के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के कारण नई दिल्ली में केन्द्रीय
मंत्री के हाथों रामनाथ गोयनका फाऊडेंशन व्दारा प्रदत एक्सलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से
सम्मानित हो चुके है। सन् 2008 में उन्होंने यूपीएससी की
परीक्षा में 75वां रैंक हासिल किया था। उन्होंने अपनी अखिल भारतीय सेवा की शुरुआत
नगालैंड से की।
* रायपुर शहर विकास की संस्था * * 1963 से कार्यरत संस्था * * लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस * * इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित
Search This Blog
May 27, 2020
आरडीए ने बेची 2.80 करोड़ की प्रापर्टी
शारदा चौक की चारों दुकानें,बॉम्बे मार्केट की 5 दुकानें,
कमल विहार में 3 बीएचके
फ्लैट निविदा से बिके
रायपुर, 22 मई 2020/
कोरोना की महामारी के बीच रायपुर विकास प्राधिकण ने आज 2.80 करोड़ की संपत्ति
निविदा के माध्यम से विक्रय की। इसमें शारदा चौक योजना में भूतल की चारों दुकानें
1.02 करोड़ रुपए में बिकी। इन दुकानों का ऑफसेट मूल्य 99 लाख रुपए था। इसी प्रकार बॉम्बे मार्केट योजना
में लोगों ने अच्छी खासी रुचि दिखाते हुए 5 दुकानें 1.23 करोड़ रुपए में ली। अब
शेष बचे हॉल व दुकानों के लिए हर माह के दूसरे व चौथे सोमवार को निविदाएं होगी।
प्राधिकरण की कमल विहार योजना के सेक्टर 1, 14बी एवं 15 सी में 3बीएचके वाले एलआईजी-2 के चार फ्लैट 55.16
लाख रुपए में बिके। कमल विहार के इन 3 बीएचके फ्लैट्स का ऑफसेट मूल्य क्रमशः 10.50
लाख व 10.97 लाख रुपए था जो निविदा में 13.03 लाख रुपए से 14.10 लाख रुपए में
बिके।
इन दिनों रायपुर विकास प्राधिकरण 502 करोड़ रुपए की प्रापर्टी
की ब्रिकी कर रहा है। इसमें पुरानी योजनाओं में हनुमान मंदिर, गोविंद सांरग व्यावसायिक
परिसर व भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स न्यू राजेन्द्रनगर में दुकानें व हॉल, रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर
में व्यावसायिक भूखंड तथा आवासीय योजनाओं में बोरियाखुर्द व रायपुरा में न्यून
निम्न आय वर्ग के फ्लैट्स का विक्रय कर रहा है। इसके अतिरिक्त बोरियाखुर्द में
एलआईजी फ्लैट्स, ईड्ब्लू स्वतंत्र रोहाऊस आवास का भी विक्रय किया जा रहा है।
बोरियाखुर्द के स्वतंत्र रोहाऊस ईडब्लूएस जिसकी अनुमानित कीमत 7.20 लाख व 8.60 लाख रुपए है के आवंटन
का पंजीयन 30 जून तक होगा प्राधिकरण की विक्रय योग्य संपत्तियों के बारे में
प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए डॉट कॉम पर आवेदन पत्र,
नियम एवं शर्तें उपलब्ध है।
May 22, 2020
|| आरडीए के 1.75 करोड़ रुपए के 7 प्लॉट बिके ||
502 करोड़ रुपए की प्रापर्टी की विक्रय के लिए उपलब्ध
रायपुर, 22
मई 2020/ लॉकडॉऊन की अवधि में भी लोगों की रायपुर विकास
प्राधिकण की संपत्ति खरीदनें में रुचि बनी हुई है। आज कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा योजना में कुल 7 भूखंडों का विक्रय निविदा के माध्यम से हुआ। इससे प्राधिकरण
को 1.75 करोड़ की आय होगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह के
अनुसार कमल विहार योजना में 4 आवासीय प्लॉट और एक सीबीडी क्षेत्र का एक व्यावसायिक
प्लॉट निविदा व्दारा बिके। इसी प्रकार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में एक आवासीय
और एक मिश्रित प्लॉट के लिए दो लोगों ने निविदा के माध्यम प्लाट लिए। इस प्रकार
कमल विहार में 91.07 लाख रुपए तथा इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में 84.20 लाख की
संपत्ति विक्रय हुई है।
श्री सिंह ने बताया कि इन दिनों रायपुर विकास प्राधिकरण
अपनी 502 करोड़ रुपए की प्रापर्टी की ब्रिकी कर रहा है। इसमें पुरानी योजनाओं में
व्यावसायिक शारदा चौक,बाम्बे मार्केट, हनुमान मंदिर, गोविंद सांरग व्यावसायिक
परिसर व भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स न्यू राजेन्द्रनगर में दुकानें व हॉल,
रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर में व्यावसायिक भूखंडों तथा आवासीय में बोरियाखुर्द व रायपुरा
योजना में न्यून निम्न आय वर्ग के फ्लैट्स का विक्रय कर रहा है। इसके अतिरिक्त
बोरियाखुर्द में एलआईजी फ्लैट्स, ईड्ब्लू स्वतंत्र रोहाऊस आवास का भी विक्रय किया
जा रहा है। प्राधिकरण की विक्रय योग्य संपत्तियों के बारे में प्राधिकरण की
वेबसाईट आरडीए डॉट कॉम पर आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तें उपलब्ध है।
May 21, 2020
शारदा चौक की दुकानों व हॉल विक्रय की निविदा अब 27 मई को
2
दुकानें और 3 बड़े हॉल विक्रय के लिए उपलब्ध
रायपुर के ह्रदर्य स्थल स्थित प्राधिकरण की शारदा चौक योजना में भूतल पर 2 दुकानें और प्रथम तल पर 3 बड़े हॉल निविदा के माध्यम से विक्रय
के लिए उपलब्ध हैं। इनमें बड़ी दुकानें जो 990 वर्गफुट की है उसका ऑफसेट मूल्य
89.10 लाख रुपए व 110 वर्गफुट की दुकान का ऑफसेट मूल्य 9.90 लाख रुपए है। वहीं
प्रथम तल स्थित 3 बड़े हॉल जिनका आकार 4430 वर्गफुट है। इसका ऑफसेट मूल्य 287.95
लाख रुपए है। इन बड़े हॉल व कक्ष का उपयोग भी कार्यालय, सलाहकार चेम्बर्स,
स्टूडियों, ट्यूशन सेन्टर, दुकानों व अन्य व्यवसाय के रुप में किया जा सकता है। इस हेतु निविदा प्रपत्र, नियम एवं शर्ते कार्यालय रायपुर
विकास प्राधिकरण, न्यू राजेन्द्रनगर, रायपुर से प्राप्त किया जा सकता है। 27 मई को
आवंटन के बाद शेष बची संपत्तियों का आवंटन हर माह के दूसरे व चौथे सोमवार को दोपहर
3.00 बजे कार्यालय में निविदा के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए निविदा प्रपत्र
नियमित रुप से कार्यालय में हर माह के दूसरे व चौथे सोमवार को दोपहर 1.30 बजे तक
जमा किए जा सकेगा।
May 20, 2020
|| बॉम्बे मार्केट,शारदा चौक की दुकानों व हॉल विक्रय की निविदा 27 मई को ||
बॉम्बे मार्केट में 73 दुकानें, 6 बड़े हॉल, शारदा चौक में 2 दुकानें
और प्रथम तल पर तीन
बड़े हॉल विक्रय के लिए उपलब्ध
रायपुर
विकास प्राधिकरण की बॉम्बेमार्केट व शारदा चौक स्थित दुकानों व हॉल के आवंटन की
निविदा 27 मई को होगी। कोरोना महामारी (कोविड19) के कारण रायपुर शहर लॉकडाऊन था
इसीलिए 18 मार्च व 13 अप्रैल को इसकी निविदा नहीं हो सकी।
बॉम्बे
मार्केट के भूतल में 73 दुकानें और 6 बड़े
हॉल विक्रय के लिए निविदा के माध्यम से आवंटन के लिए उपलब्ध है। इसमें
52 से 444 वर्गफुट तक की दुकानें है जिसका ऑफसेट मूल्य 10 हजार
रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं प्रथम तल में 2 हाल व व्दितीय तल में 4 बड़े
हॉल उपलब्ध है। बड़े आकार के ये हॉल 2478 वर्गफुट से 4186 वर्गफुट
आकार के हैं तथा इसका ऑफसेट दर 8 हजार रुपए प्रति वर्गफुट है। वहीं
शारदा चौक में भी भूतल पर 2 दुकानें और प्रथम तल पर तीन बड़े हॉल
निविदा के माध्यम से विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। इनमें बड़ी दुकानें
जो 990 वर्गफुट की है उसका ऑफसेट मूल्य 89.10 लाख रुपए व 110 वर्गफुट
की दुकान का ऑफसेट मूल्य 9.90 लाख रुपए है। वहीं प्रथम तल स्थित 3 बड़े
हॉल जिनका आकार 4430 वर्गफुट है इसका ऑफसेट मूल्य 287.95 लाख रुपए है।
इन बड़े हॉल व कक्ष का उपयोग भी कार्यालय, सलाहकार
चेम्बर्स, स्टूडियों, दुकानों
व अन्य व्यवसाय के रुप में किया जा सकता है।
May 18, 2020
बोरियाखुर्द
में स्वतंत्र ईडब्लूएस रोहाऊस का पंजीयन 22 मई से शुरु होगा
रायपुर विकास प्राधिकरण की बोरियाखुर्द योजना में प्रधानमंत्री
आवास योजना के अंतर्गत 523 ईडब्लूएस रोहाऊस आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें
से 355 के आवासो के आवंटन के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में 22 मई 2020
से पंजीयन आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तें विक्रय शुरु करेगा। इसके लिए 30 जून 2020
तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद 17 जुलाई 2020 को प्राप्त एवं सही पाए गए
आवेदनों की लॉटरी से आवंटन किया जाएगा।
बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन ईडब्लूएस आवासों में दो तरह के ईडब्लूएस
आवास बनाए जा रहे हैं। पहला ईडब्लूएस -1 है जो एक बीएचके वाला अर्थात इसमें एक
बेड, एक हॉल व एक किचन होगा। इसकी अनुमानित लागत 7.20 लाख रुपए है। वहीं दूसरा ईडब्लूएस
-2 है जो दो बीएचके अर्थात इसमें दो बेडरुम, एक हॉल व एक किचन होगा। इसकी अनुमानित
लागत 8.60 लाख रुपए है।
बाम्बे मार्केट योजना की दुकानों व हॉल के विक्रय की निविदा अब 27 मई को होगी
रायपुर 18 मई 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण की बॉम्बे मार्केट योजना में भूतल पर
2 दुकानों और प्रथम तल पर 3 बड़े हॉल का आवंटन निविदा के माध्यम
से रिक्त हॉल व दुकानों के आवंटन की निविदा जो 18 अप्रैल को होनी थी वह अब 27 मई
को होगी। कोराना वायरस महामारी (कोविड19) के दौरान रायपुर के लॉकडॉऊन के चलते इसकी
निविदा पूर्व में नहीं की जा सकी थी। इस कारण अब निविदा के माध्यम से यह आवंटन 27
मई 2020 दोपहर 3.00 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में किया जाएगा। इन
बड़े हॉल का उपयोग कार्यालय, सलाहकार चेम्बर्स, स्टूडियों, दुकानों, ट्यूशन
केन्द्रों व अन्य व्यवसाय के रुप में किया जा सकता है।
May 14, 2020
आरडीए ने शुरु किया प्रापर्टी का विक्रय
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किस्तों व बकाया राशि लेना शुरु
प्रवेश के पहले साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था के साथ इन्फ्रॉरेड थर्मल थर्मामीटर की जांच
रायपुर, 14 मई 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों के विक्रय का कार्य फिर से शुरु कर दिया है। इसके साथ ही कार्यालय में किस्तों व बकाया राशि के भुगतान लेने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। कार्यालय में सभी आंगतुकों के लिए प्रवेश व्दार पर साबुन से हाथ धोने की वॉश बेसिन लगाया है। साथ ही प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के शरीर का तापमान इन्फ्रॉरेड थर्मल थर्मामीटर से भी जांचा जा रहा है।
प्राधिकरण कार्यालय खुलने के बाद कई आवंटिति स्वयं आ कर बकाया और आवंटित फ्लैट्स, प्लॉट की किस्तों क भुगतान भी कर रहे हैं। भुगतान करने वाले सभी लोग निर्धारित नियमों को पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। प्राधिकरण व्दारा कमल विहार योजना में भूखंडों के विक्रय के लिए हर माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को निविदा के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में पूर्व की तरह भूखंडो का आवंटन हर माह के दूसरे और चौथे सोमवार को होगा। व्यावसायिक प्रापर्टियों में भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स न्यू राजेन्द्रनगर, शैलेन्द्रनगर व बोरियाखुर्द की दुकानों का आवंटन निविदा के माध्यम से किए जाने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। इसी प्रकार डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा योजना में व्यावासायिक भूखंडों व दुकानों का आवंटन हर माह के दूसरे और चौथे सोमवार किया जाएगा।