Search This Blog

Mar 25, 2017

कमल विहार के सीबीडी में 5 बिजनेस के प्लॉटों का आवंटन रद्द

30 प्रतिशत की छूट में लिया था प्लॉट पर समय पर राशि जमा नहीं की


रायपुर, 25 मार्च 2017, कमल विहार योजना में 30 प्रतिशत की छूट के साथ आवंटन लेने वाले 5 आवंटितियों का प्लॉट निर्धारित समय में राशि जमा नहीं करने के कारण रद्द कर दिया गया है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि कमल विहार योजना के सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट सेक्टर 7 बी में 30 प्रतिशत छूट के साथ 5 बिजनेस के प्लॉट का आवंटित किए थे. इनके व्दारा निर्धारित 90 दिनों में प्लॉट की राशि जमा नहीं की गई इस कारण इनके प्लॉटों का आवंटन रद्द कर दिया गया है. रद्द किए गए प्लॉटों में ए 141 व 142, ए-157,161,168 तथा प्लॉट ए-219 शामिल हैं. प्राधिकरण  व्दारा इन 5 प्लॉटों की सुरक्षा निधि की राशि रुपए 12 लाख 89 हजार 757 राजसात कर ली गई है. अब इन प्लॉटों का पुनः आवंटन किया जाएगा. 

Mar 21, 2017

बोरियातालाब में पर्यटन व मनोरंजन स्थल, कमल विहार में 3 हजार ईडब्लूएस फ्लैट्स, मध्यम वर्ग के लिए 150 फ्लैट्स, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 30 रोहाऊस डुप्लेक्स सहित कई अन्य योजनाएं


आरडीए का बजट 5 अरब 53 करोड़ 6 लाख 70 हजार रुपए

रायपुर, 21 मार्च 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण के इस वर्ष के बजट में बोरियाखुर्द तालाब को पर्यटन और मनोरंजन के लिए विकसित करने, कमल विहार के 22 एकड़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3000 ईड्ब्लूएस फ्लैट्स व  मध्यम वर्ग के लिए 150 फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ योजना में 30 रो हाऊस डुप्लेक्स निर्माण की नई योजनाएं प्रस्तावित की गई है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के आज प्राधिकरण के अपने कार्यकाल का दूसरा बजट प्रस्तुत किया.

रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज विकास और निर्माण के लिए वर्ष 2017 18 का बजट प्रस्तुत किया. इस वर्ष का बजट 5 अरब 88 करोड़ 69 लाख 32 हजार रुपए का है. इसमें 5 अरब 53 करोड़ 6 लाख 70 हजार रुपए की आवक तथा 5 अरब 78 करोड़ 8 लाख 45 हजार रुपए की जावक का अनुमान है. बजट प्रावधानों के अनुसार योजना व्यय में कुल बजट का 63.99 % व्यय होगा. हडको तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को ऋण वापसी में 24.66% राशि व्यय होगी. जबकि कर्मचारियों को वेतन तथा भत्तों में 3.05% राशि तथा कार्यालयीन व प्रशासनिक व्यय में 4.92 % राशि व्यय होगी.

कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में आज रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा प्रस्तुत प्रस्ताव में बजट 5 अरब 88 करोड़ 69 लाख 32 हजार रुपए के बजट को स्वीकृति दी गई. बजट में 126 एकड़ क्षेत्र में बोरियातालाब को शहर के एक सुन्दर पर्यटन और मनोरंजन केन्द्र के रुप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. इसी प्रकार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री योजना को मिली सफलता को देखते हुए कमल विहार योजना में भी प्रधानमंत्री आवास योजना में स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत 3 हजार ईड्ब्लूएस फ्लैट्स निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया. मध्यम वर्ग के लिए कमल विहार में 6000 वर्गफुट के बड़े प्लॉट्स पर 2 व 3 बीएचके के लगभग 150 फ्लैट्स का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. यह फ्लैट्स लगभग 15 से 20 लाख रुपए की लागत के होंगे. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में मध्यम वर्ग के लिए 30 भूखंडों पर 5.2 करोड़ रुपए की लागत से 3 व 4 बीएचके डुप्लेक्स निर्माण किए जाने का प्रस्ताव संचालक मंडल ने पारित किया. इसके अतिरिक्त प्रमुख रुप से शारदा चौक में पुष्प मार्केट, गैसीय शवदाह गृह व रेन वाटर हार्वेस्टिंग की योजना को भी बजट में स्वीकृति प्रदान की गई है.  

कमल विहार योजना 
u यह योजना 1570 एकड़ भूमि पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लिए गए ऋण 600 करोड़ से क्रियान्वित है। योजना के तहत मुख्य विकास कार्य सड़क 96 कि.मी., भूमिगत बिजली, नाली, सिवरेज आदि कार्य हेतु लार्सन एण्ड टूर्बो को दिनांक 31.12.2011 के अनुबंध अनुसार दिया गया है। योजना का वर्तमान प्रगति 85 प्रतिशत पूरी हुई है। शेष कार्यो हेतु बजट वर्ष 2017-18 में 184.43 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है इस लागत में 5 एसटीपी भी शामिल है जिसकी लागत लगभग 20.00 करोड़ रुपए है. इसी तरह विद्युत सब स्टेशन हेतु  1.5 करोड़ रुपए तथा एचटी लाईन रिरूटिंग हेतु  11.83 करोड़ रुपए भी शामिल है।
u कमल विहार योजना के अंतर्गत अविक्रित भूखंडों पर 39 रो हाऊस मकानों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए बजट वर्ष 2017-18 में 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के सेक्टर -3 रिक्रियेशन जोन के अंतर्गत बोरियाखुर्द जलाशय का सौदर्यीकरण हेतु 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
u कमल विहार योजना में 6000 वर्गफुट से बड़े अविक्रित भूखंडों पर अपार्टमेंटस निर्माण हेतु रू. 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान इस वर्ष बजट में रखा गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 
            u  बोरियाखुर्द में 768 एलआईजी फ्लैट हेतु 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है । इसी तरह इन्द्रप्रस्थ फेस-2 रायपुरा में 1472 ईडब्ल्यू एस एवं 944 एलआईजी फ्लैट निर्माण हेतु  55.30 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। कमल विहार योजना में 22 एकड़ भूमि पर ईडब्ल्यूएस फ्लैट स्ववित्त योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण हेतु  15.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
दुकानों का निर्माण
u प्राधिकरण की बोरियाखुर्द डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अंतर्गत ग्रुप-ए में 25 दुकानें एवं ग्रुप बी- में 23 दुकानें तथा कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतु बजट वर्ष 2017-18 में  2.41 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार से प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं जैसे कटोरातालाब, देवेन्द्रनगर की उपलब्ध भूमि पर दुकान/व्यावसायिक परिसर की निर्माण हेतु  4.27 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
u इन्द्रप्रस्थ फेस-1 रायपुरा में सामुदायिक भवन हेतु रिक्त भूमि के भूतल में दुकान तथा प्रथमतल में कम्यूनिटी हाल हेतु  1.03 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
इन्द्रप्रस्थ- रायपुरा
u इन्द्रप्रस्थ फेस-1 रायपुरा में 120 फ्लैट का निर्माण किया गया है जिसमें 86 फ्लैट विक्रय हो चुके है, अंतिम देयक भुगतान हेतु  1.25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन्द्रप्रस्थ फेस-2 के अंतर्गत 130 एकड़ में अधोसंरचना का विकास बारब्रिक प्रोजेक्ट लिमिटेड व्दारा किया जा रहा है। इस योजना के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 78.75 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ है। वर्तमान समय तक यहां 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष विकास कार्य  हेतु 55.00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में अविक्रित बड़े भूखंडों में रो हाउस निर्माण हेतु  5.2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
गैस शवदाहगृह का पुर्ननिर्माण
u मारवाड़ी शमशानघाट के पास प्राधिकरण व्दारा निर्मित गैस शवदाहगृह के पुर्ननिर्माण तथा संचालन हेतु वर्ष 2017-18 के बजट में  60.00 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

उद्यान विकास
u प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में वृक्षारोपण / उद्यान विकास हेतु  20.00 लाख रुपए का तथा कलेक्टर कार्यालय रायपुर के पीछे सेन्ट्रल पार्क आक्सीजोन हेतु बजट में 2.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

स्टेडियम निर्माण
u लाखेनगर हिन्द स्पोर्टिग मैदान में फुटबाल स्टेडियम निर्माण हेतु वर्ष 2017-18 के बजट में  20.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
ट्रांसपोर्टनगर का विकास
u डॉ.खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रांवाभाटा के रिक्त भूमि पर विकास कार्य हेतु 1.52 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ट्रांसपोर्टनगर टाटीबंध के रिक्त भूमि के विकास हेतु 25.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। जोरा, सड्डू, धनेली मार्ग के पास एवं हीरापुर जरवाय में ट्रांसपोर्टनगर विकास हेतु  50.00 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
भक्त माताकर्मा व्यावसायिक परिसर के पीछे स्थित भूमि पर निर्माण



देवेन्द्रनगर इंदिरागांधी व्यावसायिक परिसर का विकास
u देवेन्द्रनगर योजना के रिक्त भूमि के विकास हेतु  1.27 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
आवासीय योजना
u भक्त माताकर्मा व्यावसायिक परिसर के तृतीय तल पर निर्माण एवं परिसर से लगी हुई भूमि पर आवासीय परिसर निर्माण हेतु  3.56 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
 u ग्राम सड्डू के पटवारी हल्का.नं. 32  स्थित भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित की जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण जिसके लिए  10.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.
बस स्टैण्ड का निर्माण
u बोरियाकला में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की भूमि पर बस स्टैण्ड निर्माण हेतु सर्वे आदि कार्य के लिए 10.00 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
मास्टर प्लान की सड़कें
u रायपुर के मास्टर प्लानमें प्रस्तावित एम आर 25 रोड सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु  16.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
शारदा चौक पुष्पबाजार निर्माण योजना
u प्राधिकरण की शारदा चौक योजना में वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए तथा यातायात को सुगम बनाने हेतु वर्ष 2017-18 में 50.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
हनुमान मंदिर योजना से क्षेत्र में एक व्यावसायिक परिसर का निर्माण
            u प्राधिकरण की हनुमान मंदिर योजना से लगी हुई जिला पंचायत की भूमि पर भूमि प्राप्त होने पर व्यावसायिक परिसर निर्माण हेतु 20.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
रेन वाटर हार्वेटिंग योजना
 u प्राधिकरण की पुरानी एवं नई योजनाओं में रेन वाटर हार्वेटिंग निर्माण हेतु 1.5 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र योजना
u रायपुरा विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र 50.30 हेक्टेयर क्षेत्र में नगर विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु इस वर्ष के बजट में 50.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।


बजट बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धनदास खंडलेवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, संचालक मंडल के शासकीय सदस्यों के प्रतिनिधियों में नगर पालिक निगम रायपुर के उपायुक्त श्री आशीष टिकरिहा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव ब्रिजपुरिया, डिप्टी कलेक्टर डॉ, विभोर अग्रवाल, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी.एल. सांकला, छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक श्री विनीत नायर, वन विभाग के उप वनसंरक्षक श्री विनोद मिश्रा, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला,श्रीमती एम. लक्ष्मी उपस्थित थे.

🔘 बोरियातालाब में पर्यटन व मनोरंजन स्थल, कमल विहार में 3 हजार ईडब्लूएस फ्लैट्स, मध्यम वर्ग के लिए 150 फ्लैट्स, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 30 रोहाऊस डुप्लेक्स सहित कई अन्य योजनाएं

आरडीए का बजट 5 अरब 53 करोड़ 6 लाख 70 हजार रुपए
रायपुर, 21 मार्च 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण के इस वर्ष के बजट में बोरियाखुर्द तालाब को पर्यटन और मनोरंजन के लिए विकसित करने, कमल विहार के 22 एकड़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3000 ईड्ब्लूएस फ्लैट्स व मध्यम वर्ग के लिए 150 फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ योजना में 30 रो हाऊस डुप्लेक्स निर्माण की नई योजनाएं प्रस्तावित की गई है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के आज प्राधिकरण के अपने कार्यकाल का दूसरा बजट प्रस्तुत किया.
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज विकास और निर्माण के लिए वर्ष 2017 – 18 का बजट प्रस्तुत किया. इस वर्ष का बजट 5 अरब 88 करोड़ 69 लाख 32 हजार रुपए का है. इसमें 5 अरब 53 करोड़ 6 लाख 70 हजार रुपए की आवक तथा 5 अरब 78 करोड़ 8 लाख 45 हजार रुपए की जावक का अनुमान है. बजट प्रावधानों के अनुसार योजना व्यय में कुल बजट का 63.99 % व्यय होगा. हडको तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को ऋण वापसी में 24.66% राशि व्यय होगी. जबकि कर्मचारियों को वेतन तथा भत्तों में 3.05% राशि तथा कार्यालयीन व प्रशासनिक व्यय में 4.92 % राशि व्यय होगी.
कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में आज रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा प्रस्तुत प्रस्ताव में बजट 5 अरब 88 करोड़ 69 लाख 32 हजार रुपए के बजट को स्वीकृति दी गई. बजट में 126 एकड़ क्षेत्र में बोरियातालाब को शहर के एक सुन्दर पर्यटन और मनोरंजन केन्द्र के रुप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. इसी प्रकार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री योजना को मिली सफलता को देखते हुए कमल विहार योजना में भी प्रधानमंत्री आवास योजना में स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत 3 हजार ईड्ब्लूएस फ्लैट्स निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया. मध्यम वर्ग के लिए कमल विहार में 6000 वर्गफुट के बड़े प्लॉट्स पर 2 व 3 बीएचके के लगभग 150 फ्लैट्स का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. यह फ्लैट्स लगभग 15 से 20 लाख रुपए की लागत के होंगे. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में मध्यम वर्ग के लिए 30 भूखंडों पर 5.2 करोड़ रुपए की लागत से 3 व 4 बीएचके डुप्लेक्स निर्माण किए जाने का प्रस्ताव संचालक मंडल ने पारित किया. इसके अतिरिक्त प्रमुख रुप से शारदा चौक में पुष्प मार्केट, गैसीय शवदाह गृह व रेन वाटर हार्वेस्टिंग की योजना को भी बजट में स्वीकृति प्रदान की गई है.

📌 कमल विहार योजना 
- यह योजना 1570 एकड़ भूमि पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लिए गए ऋण 600 करोड़ से क्रियान्वित है। योजना के तहत मुख्य विकास कार्य सड़क 96 कि.मी., भूमिगत बिजली, नाली, सिवरेज आदि कार्य हेतु लार्सन एण्ड टूर्बो को दिनांक 31.12.2011 के अनुबंध अनुसार दिया गया है। योजना का वर्तमान प्रगति 85 प्रतिशत पूरी हुई है। शेष कार्यो हेतु बजट वर्ष 2017-18 में 184.43 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है इस लागत में 5 एसटीपी भी शामिल है जिसकी लागत लगभग 20.00 करोड़ रुपए है. इसी तरह विद्युत सब स्टेशन हेतु 1.5 करोड़ रुपए तथा एचटी लाईन रिरूटिंग हेतु 11.83 करोड़ रुपए भी शामिल है।
- कमल विहार योजना के अंतर्गत अविक्रित भूखंडों पर 39 रो हाऊस मकानों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए बजट वर्ष 2017-18 में 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के सेक्टर -3 रिक्रियेशन जोन के अंतर्गत बोरियाखुर्द जलाशय का सौदर्यीकरण हेतु 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- कमल विहार योजना में 6000 वर्गफुट से बड़े अविक्रित भूखंडों पर अपार्टमेंटस निर्माण हेतु रू. 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान इस वर्ष बजट में रखा गया है।
📌 प्रधानमंत्री आवास योजना 
बोरियाखुर्द में 768 एलआईजी फ्लैट हेतु 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है । इसी तरह इन्द्रप्रस्थ फेस-2 रायपुरा में 1472 ईडब्ल्यू एस एवं 944 एलआईजी फ्लैट निर्माण हेतु 55.30 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। कमल विहार योजना में 22 एकड़ भूमि पर ईडब्ल्यूएस फ्लैट स्ववित्त योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण हेतु 15.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

📌 दुकानों का निर्माण 
प्राधिकरण की बोरियाखुर्द डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अंतर्गत ग्रुप-ए में 25 दुकानें एवं ग्रुप बी- में 23 दुकानें तथा कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतु बजट वर्ष 2017-18 में 2.41 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार से प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं जैसे कटोरातालाब, देवेन्द्रनगर की उपलब्ध भूमि पर दुकान/व्यावसायिक परिसर की निर्माण हेतु 4.27 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
- इन्द्रप्रस्थ फेस-1 रायपुरा में सामुदायिक भवन हेतु रिक्त भूमि के भूतल में दुकान तथा प्रथमतल में कम्यूनिटी हाल हेतु 1.03 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
📌 इन्द्रप्रस्थ - रायपुरा 
इन्द्रप्रस्थ फेस-1 रायपुरा में 120 फ्लैट का निर्माण किया गया है जिसमें 86 फ्लैट विक्रय हो चुके है, अंतिम देयक भुगतान हेतु 1.25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन्द्रप्रस्थ फेस-2 के अंतर्गत 130 एकड़ में अधोसंरचना का विकास बारब्रिक प्रोजेक्ट लिमिटेड व्दारा किया जा रहा है। इस योजना के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 78.75 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ है। वर्तमान समय तक यहां 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष विकास कार्य हेतु 55.00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में अविक्रित बड़े भूखंडों में रो हाउस निर्माण हेतु 5.2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

📌 गैस शवदाहगृह का पुर्ननिर्माण
मारवाड़ी शमशानघाट के पास प्राधिकरण व्दारा निर्मित गैस शवदाहगृह के पुर्ननिर्माण तथा संचालन हेतु वर्ष 2017-18 के बजट में 60.00 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
📌 उद्यान विकास 
प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में वृक्षारोपण / उद्यान विकास हेतु 20.00 लाख रुपए का तथा कलेक्टर कार्यालय रायपुर के पीछे सेन्ट्रल पार्क आक्सीजोन हेतु बजट में 2.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
📌 स्टेडियम निर्माण 
लाखेनगर हिन्द स्पोर्टिग मैदान में फुटबाल स्टेडियम निर्माण हेतु वर्ष 2017-18 के बजट में 20.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
📌 ट्रांसपोर्टनगर का विकास
डॉ.खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रांवाभाटा के रिक्त भूमि पर विकास कार्य हेतु 1.52 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ट्रांसपोर्टनगर टाटीबंध के रिक्त भूमि के विकास हेतु 25.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। जोरा, सड्डू, धनेली मार्ग के पास एवं हीरापुर जरवाय में ट्रांसपोर्टनगर विकास हेतु 50.00 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

📌 भक्त माताकर्मा व्यावसायिक परिसर के पीछे स्थित भूमि पर निर्माण
भक्त माताकर्मा व्यावसायिक परिसर के तृतीय तल पर निर्माण एवं परिसर से लगी हुई भूमि पर आवासीय परिसर निर्माण हेतु 3.56 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
📌 देवेन्द्रनगर इंदिरागांधी व्यावसायिक परिसर का विकास 
देवेन्द्रनगर योजना के रिक्त भूमि के विकास हेतु 1.27 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
📌 आवासीय योजनाएँ 
ग्राम सड्डू के पटवारी हल्का.नं. 32 स्थित भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित की जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण जिसके लिए 10.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
📌 बस स्टैण्ड का निर्माण 
बोरियाकला में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की भूमि पर बस स्टैण्ड निर्माण हेतु सर्वे आदि कार्य के लिए 10.00 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
📌 मास्टर प्लान की सड़कें
रायपुर के मास्टर प्लानमें प्रस्तावित एम आर 25 रोड सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु 16.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
📌 शारदा चौक पुष्पबाजार निर्माण योजना 
प्राधिकरण की शारदा चौक योजना में वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए तथा यातायात को सुगम बनाने हेतु वर्ष 2017-18 में 50.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
📌 सिंचाई कालोनी का पुर्ननिर्माण
शांतिनगर सिंचाई कालोनी के पुर्ननिर्माण हेतु सर्वे आदि कार्य के लिए इस वर्ष 50.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
हनुमान मंदिर योजना से क्षेत्र में एक व्यावसायिक परिसर का निर्माण
📌 हनुमान मंदिर योजना
प्राधिकरण की हनुमान मंदिर योजना से लगी हुई जिला पंचायत की भूमि पर भूमि प्राप्त होने पर व्यावसायिक परिसर निर्माण हेतु 20.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
📌 रेन वाटर हार्वेटिंग योजना
प्राधिकरण की पुरानी एवं नई योजनाओं में रेन वाटर हार्वेटिंग निर्माण हेतु 1.5 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
📌 विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र योजना
रायपुरा विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र 50.30 हेक्टेयर क्षेत्र में नगर विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु इस वर्ष के बजट में 50.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।

             बजट बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडलेवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, संचालक मंडल के शासकीय सदस्यों के प्रतिनिधियों में नगर पालिक निगम रायपुर के उपायुक्त श्री आशीष टिकरिहा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव ब्रिजपुरिया, डिप्टी कलेक्टर डॉ, विभोर अग्रवाल, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी.एल. सांकला, छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक श्री विनीत नायर, वन विभाग के उप वनसंरक्षक श्री विनोद मिश्रा, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला,श्रीमती एम. लक्ष्मी उपस्थित थे.

Mar 20, 2017

आरडीए का बजट 2017 -18 आज

रायपुर, 20 मार्च 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण का वर्ष बजट 2017 -18 का बजट कल 21 मार्च को कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में प्रस्तुत होगा. आरडीए के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव का यह दूसरा बजट होगा. बजट हेतु प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक कल प्रातः 11 बजे होगी जिसकी अध्यक्षता श्री संजय श्रीवास्तव करेंगे. संचालक मंडल के सदस्य सचिव व प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे संचालक मंडल के समक्ष बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी व समस्त शासकीय सदस्य उपस्थित रहेंगे. 

कमल विहार में बिजनेस के प्लॉट पर 15% आवासीय प्लॉटों पर 10% की छूट 31 मार्च तक

समय पूर्व भुगतान पर 12% की अतिरिक्त छूट भी

रायपुर, 20 मार्च 2017, ब्याज में बचत की छूट का लाभ देने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना में प्लॉट खरीदने की छूट 31 मार्च 2017 तक है. इसमें व्यावसायिक, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक के प्लाटों पर 15 प्रतिशत तथा 2 हजार वर्गफुट से बड़े आकार के आवासीय प्लॉटों पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसके अतिरिक्त समय पूर्व भुगतान करने पर 12  प्रतिशत की छूट प्रो रेटा आधार पर दी जा रही है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने बताया कि कमल विहार योजना के फाइनेंशियल मॉडल के आधार पर अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर गत अक्टूबर - नवंबर में 45 दिनों के लिए व्यावसायिक प्लॉटों में 30 प्रतिशत और आवासीय 15 प्रतिशत की छूट दी गई थी जिसमें लोगों ने सभी प्रकार के प्लॉटों में अपनी रुचि दिखाई थी फलस्वरुप कमल विहार में रिकार्ड तोड बिक्री हुई. श्री कावरे ने कहा कि कमल विहार में आधुनिक अधोसंरचना विकास के दिशा में लगभग 90 प्रतिशत कार्य हो गया है तथा यह प्रयास किया जा रहा है कि शेष कार्य भी शीघ्र पूरा हो.

Mar 8, 2017

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आरडीए में सम्मानित हुई महिला कर्मचारी

आरडीए में 50 से ज्यादा महिलाएं कार्यरत   
      
      रायपुर,08 मार्च 2017, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज रायपुर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष ने कार्यालय की महिला कर्मचारियों से सौजन्य मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया.
इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कार्यालय अधीक्षक श्रीमती हेमंत बर्छिया, श्रीमती संध्या मिश्रा सहित अन्य सभी महिला कर्मचारियों से उनकी समस्याओं इत्यादि के बारे में जानकारी ली और उसे शीघ्र ही दूर करने की बात कही. आरडीए अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं काफी बेहतर ढ़ंग से काम करती है इसलिए उन्हें और जिम्मेदारी ले कर काम करना चाहिए जिससे  दूसरे लोग भी प्रेरणा लें. जिससे
      श्रीमती बर्छिया ने अध्यक्ष को बताया कि इस समय प्राधिकरण में विभिन्न स्थापना में लगभग 50 से ज्यादा महिला कर्मचारी कार्यरत हैं. महिला कर्मचारियों ने बताया कि इस समय प्राधिकरण में दो महिला इंजीनियर तथा सलाहकार कंपनियों की ओर से 4 महिला इंजीनियर भी कार्यरत हैं. इस अवसर पर प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अवस्थी भी उपस्थित थे.  

Mar 7, 2017

शारदा चौक में नए पुष्प मार्केट भवन के प्रस्ताव पर आरडीए - व्यवसायी सहमत

दो मंजिला भवन के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था भी




        रायपुर,07 मार्च 2017, शारदा चौक स्थित पुष्प मार्केट राजधानी के अनुरुप बनाने के लिए आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और पुष्प बाजार व्यापारी संघ में सहमति बन गई है. इसमें पुष्प व्यवसायियों के लिए शारदा चौक में एक नए दो मंजिला भवन का प्रस्ताव जिसके भूतल पर दो पहिया पार्किंग स्थल भी होगा पर व्यवसायियों ने अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर व संचालक सदस्य श्री गोपी साहू भी उपस्थित थे.  
रायपुर विकास प्राधिकरण ने सन् 1985 में पुष्प व्यापारियों को व्यवस्थित करते हुए उन्हें शारदा चौक में चबूतरा और शेड बना कर दिया था. उस समय उन्हें साढ़े 4 फुट बाई सवा 10 फुट का स्थान आवंटित किया गया था. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर प्राधिकरण व्दारा बनाए गए प्रस्ताव के अनुसार अब इन व्यवसायियों को उनकी सुविधा के अनुसार दुकानें आवंटित की जाएंगी. पुष्प बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री युवराज साहू ने आज आरडीए अध्यक्ष से चर्चा को दौरान कहा कि वे नया पुष्प भवन बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग करेंगे तथा बनने वाले भवन पर होने वाले व्यय को भी वहन करेंगे.  

पुष्प व्यवसायियों के साथ चर्चा के दौरान प्राधिकरण की ओर से एक प्रेजेन्टेशन दिया गया जिसमें वर्तमान स्थल का कुछ भाग जो मास्टर प्लॉन में प्रस्तावित 80 सड़क की चौड़ाई में है उतनी जगह छोड़ कर पुष्प बाजार को आधुनिक स्वरुप देते हुए सुव्यवस्थित रुप से इसका नव निर्माण प्रस्तावित किया गया है ताकि  यह नगरवासियों और व्यवसायियों के लिए भी सुविधाजनक हो. व्यवसायियों ने चर्चा के दौरान मांग की भवन के भूतल पर एक दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का भी प्रावधान किया जाएगा. जिसे अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने मान लिया. आज की इस बैठक में पुष्प बाजार व्यापारी संघ के सचिव श्री नरेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंह, सदस्य मनोज सिंह, लीना सोनी, जावेद खान सहित कई अन्य पुष्प व्यवसायी और प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे. 

Mar 5, 2017

मध्यम वर्ग का आवास का सपना पूरा हो यही प्रधानमंत्री की सोच – डॉ. रमन सिंह

प्रधानमंत्री आवास योजना का हुआ भूमिपूजन
पूर्व अध्यक्ष - उपाध्यक्ष का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

रायपुर,05 मार्च 2017, मध्यम वर्ग भी अपने आवास का सपना पूरा कर सके यही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है. यह ऐसी बड़ी सोच है जिसकी कल्पना पहले कभी किसी ने नहीं की. यह
बात मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिपूजन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का महत्वपूर्ण क्षण वहीं होता है जब उसको घर मिलता है और उसके बाद उसके जीवन और सोच में बदलाव आता है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्षों व उपाध्यक्षों का सम्मान भी किया गया तथा ईड्ब्लूएस के आवंटितियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रायपुरा में प्राधिकरण की 136.71 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ईडब्लूएस तथा एलआईजी के कुल 2416 फ्लैट्स निर्माण का भूमिपूजन किया. उन्होंने प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और पूरी टीम से यह अपेक्षा की इस योजना के फ्लैट्स का काम समय पर पूरा कर लोगों को इसकी चाबी सौंप दी जाएगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव गरीब और किसानों के लिए जो योजनाएं बनाई है वह केवल
शहरी क्षेत्र के लिए ही नहीं वरन ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास सुविधा देने की है ताकि सबके साथ सबका विकास हो सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री रमेश बैस ने की. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की इस योजना के सारे फ्लैट्स बुक हो चुके हैं इसका मतलब है कि अभी भी आवास की कमी है. उन्होंने कहा कि यदि शहर में आसानी से घर उपलब्ध होगा तो अतिक्रमण नहीं होगा. अब तो रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी भी घोषित कर दिया
गया है. ऐसी स्थिति में यदि अतिक्रमण बढ़ता जाएगा तो हमारी स्मार्ट सिटी को परिकल्पना ही अधूरी रह जाएगी. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की योजना में ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स में 24 घंटे पानी देने की सुविधा की उन्होंने प्रशंसा भी की. श्री बैस ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर शहर को सुन्दर बनाने का प्रयास कर रहा है. उम्मीद है कि वह भविष्य में लोगों के मकानों की कमी दूर करने का कार्य करेगा.

प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वर्ष 2022 तक सबको आवास देने का यह एक महाभियान है जिसमें रायपुर विकास प्राधिकरण भी एक हिस्सा है. श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि श्री मोदी जी के 2015 से 2022 तक 2 करोड़ आवास निर्माण करने की योजना में प्राधिकरण को भी एक छोटी सी भूमिका मिली है. जिसके अंतर्गत हम 2416 फ्लैट्स का निर्माण कर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले ही दौर में एलआईजी फ्लैट्स के सारे फ्लैट्स बुक हो चुके हैं. श्री श्रीवास्तव ने इन्द्रप्रस्थ योजना की विस्तृत जानकारी भी दी.




भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व्दारा प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री गुरुमुख सिंह होरा, श्री श्याम बैस व श्री वर्धमान सुराना तथा उपाध्यक्षों में श्री दीनानाथ शर्मा, श्री गौरीशंकर अग्रवाल तथा श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा को श्रीफल शाल व स्मृति चिन्ह दे कर उनकी सेवाओं के लिए सम्मान किया गया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, प्रभारी मंत्री जिला रायपुर श्री पुन्नूलाल मोहिले, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, पार्षद श्रीमती यशोधरा कमल साहू व पार्षद श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे.गरिमामय कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती एम. लक्ष्मी, मनोनीत विधायक श्री बर्नाड रोड्रिग्स, सीआईसीडीसी के अध्यक्ष श्री छगन मूंदड़ा, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष श्री केदार गुप्ता, पूर्व विधायक श्री श्री नंद कुमार साहू सहित कई नागरिक व प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटिति बड़ी संख्या में उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने तथा कार्यक्रम का संचालन विद्युत मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री विजय मिश्रा ने किया.



Mar 4, 2017

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 10 हजार लोगों के लिए घर बनाने कल भूमिपूजन




2416 फ्लैट्स की लागत 136.71 करोड़ रुपए

आरडीए के पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्षों का सम्मान भी होगा
रायपुर,04 मार्च 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ योजना के अंतर्गत लगभग 10 हजार लोगों के निवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 136.71 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ईडब्लूएस तथा एलआईजी के कुल 2416 फ्लैट्स निर्माण का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 5 मार्च को करेंगे. इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर प्राधिकरण की संपत्तियों की जानकारी देने एक प्रदर्शनी, आवास ऋण लेने के लिए प्रापर्टी लोन मेला भी आयोजित है. कार्यक्रम में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने रायपुर विकास प्राधिकरण के सभी पूर्व अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को आमंत्रित किया है जिसमें उनका सम्मान किया जाएगा.
भूमिपूजन के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे. विशिष्ठ अतिथि के रुप में सांसद श्री रमेश बैस उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, प्रभारी मंत्री जिला रायपुर श्री पुन्नूलाल मोहिले, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर के विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, पार्षद श्रीमती यशोधरा कमल साहू व पार्षद श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर तथा संचालक मंडल के सदस्य अतिथियों का स्वागत करेंगे.
कार्यक्रम में रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्षों में श्री संतोष अग्रवाल, श्री गुरुमुख सिंह होरा, श्री ललित तिवारी, डॉ. राजेन्द्र दुबे, श्री श्याम बैस, श्री वर्धमान सुराना, श्री सुनील सोनी उपाध्यक्षों में श्री अब्दुल हमीद, श्री दीनानाथ शर्मा, श्री नारायण कुर्रे, श्री गौऱीशंकर अग्रवाल, श्री श्रीचंद सुन्दरानी और प्रफुल्ल विश्वकर्मा को सम्मानित किया जाएगा.
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में जिनके पास पक्के मकान नहीं उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 136.71 करोड़ रुपए की लागत से ईडब्लूएस तथा एलआईजी के कुल 2416 फ्लैट्स निर्माण किया जाएगा.

 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार  इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में होने वाले इस कार्यक्रम में 70.50 करोड़ रुपए की लागत से 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स तथा 66.21 करोड़ रुपए की लागत से 944 फ्लैट्स का निर्माण रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा किया जाएगा. श्री कावरे ने बताया कि ईडब्लूएस फ्लैट्स 1 बीएचके तथा एलआईजी फ्लैट्स 2 बीएचके होंगे. दोनों की फ्लैट्स योजनाओं के लिए निर्माण एजेंसी भी तय कर ली गई है. 944 एलआईजी फ्लैट्स के निर्माण का कार्य अहमदाबाद की वंदेमातरण प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड व्दारा तथा ईडब्लूएस फ्लैट्स के निर्माण का कार्य दुर्ग के एन.के. कस्ट्रक्शन व्दारा प्रारंभ किया जाएगा.