समय पूर्व भुगतान पर
12% की अतिरिक्त छूट भी
रायपुर, 20 मार्च 2017, ब्याज में बचत की छूट का लाभ देने के
लिए रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना में प्लॉट खरीदने की छूट 31 मार्च 2017
तक है. इसमें व्यावसायिक, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक के प्लाटों पर 15 प्रतिशत तथा
2 हजार वर्गफुट से बड़े आकार के आवासीय प्लॉटों पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही
है. इसके अतिरिक्त समय पूर्व भुगतान करने पर 12
प्रतिशत की छूट प्रो रेटा आधार पर दी जा रही है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने
बताया कि कमल विहार योजना के फाइनेंशियल मॉडल के आधार पर अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव के निर्देश पर गत अक्टूबर - नवंबर में 45 दिनों के लिए व्यावसायिक
प्लॉटों में 30 प्रतिशत और आवासीय 15 प्रतिशत की छूट दी गई थी जिसमें लोगों ने सभी
प्रकार के प्लॉटों में अपनी रुचि दिखाई थी फलस्वरुप कमल विहार में रिकार्ड तोड बिक्री
हुई. श्री कावरे ने कहा कि कमल विहार में आधुनिक अधोसंरचना विकास के दिशा में लगभग
90 प्रतिशत कार्य हो गया है तथा यह प्रयास किया जा रहा है कि शेष कार्य भी शीघ्र
पूरा हो.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked