Search This Blog

Mar 21, 2017

बोरियातालाब में पर्यटन व मनोरंजन स्थल, कमल विहार में 3 हजार ईडब्लूएस फ्लैट्स, मध्यम वर्ग के लिए 150 फ्लैट्स, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 30 रोहाऊस डुप्लेक्स सहित कई अन्य योजनाएं


आरडीए का बजट 5 अरब 53 करोड़ 6 लाख 70 हजार रुपए

रायपुर, 21 मार्च 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण के इस वर्ष के बजट में बोरियाखुर्द तालाब को पर्यटन और मनोरंजन के लिए विकसित करने, कमल विहार के 22 एकड़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3000 ईड्ब्लूएस फ्लैट्स व  मध्यम वर्ग के लिए 150 फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ योजना में 30 रो हाऊस डुप्लेक्स निर्माण की नई योजनाएं प्रस्तावित की गई है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के आज प्राधिकरण के अपने कार्यकाल का दूसरा बजट प्रस्तुत किया.

रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज विकास और निर्माण के लिए वर्ष 2017 18 का बजट प्रस्तुत किया. इस वर्ष का बजट 5 अरब 88 करोड़ 69 लाख 32 हजार रुपए का है. इसमें 5 अरब 53 करोड़ 6 लाख 70 हजार रुपए की आवक तथा 5 अरब 78 करोड़ 8 लाख 45 हजार रुपए की जावक का अनुमान है. बजट प्रावधानों के अनुसार योजना व्यय में कुल बजट का 63.99 % व्यय होगा. हडको तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को ऋण वापसी में 24.66% राशि व्यय होगी. जबकि कर्मचारियों को वेतन तथा भत्तों में 3.05% राशि तथा कार्यालयीन व प्रशासनिक व्यय में 4.92 % राशि व्यय होगी.

कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में आज रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा प्रस्तुत प्रस्ताव में बजट 5 अरब 88 करोड़ 69 लाख 32 हजार रुपए के बजट को स्वीकृति दी गई. बजट में 126 एकड़ क्षेत्र में बोरियातालाब को शहर के एक सुन्दर पर्यटन और मनोरंजन केन्द्र के रुप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. इसी प्रकार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री योजना को मिली सफलता को देखते हुए कमल विहार योजना में भी प्रधानमंत्री आवास योजना में स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत 3 हजार ईड्ब्लूएस फ्लैट्स निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया. मध्यम वर्ग के लिए कमल विहार में 6000 वर्गफुट के बड़े प्लॉट्स पर 2 व 3 बीएचके के लगभग 150 फ्लैट्स का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. यह फ्लैट्स लगभग 15 से 20 लाख रुपए की लागत के होंगे. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में मध्यम वर्ग के लिए 30 भूखंडों पर 5.2 करोड़ रुपए की लागत से 3 व 4 बीएचके डुप्लेक्स निर्माण किए जाने का प्रस्ताव संचालक मंडल ने पारित किया. इसके अतिरिक्त प्रमुख रुप से शारदा चौक में पुष्प मार्केट, गैसीय शवदाह गृह व रेन वाटर हार्वेस्टिंग की योजना को भी बजट में स्वीकृति प्रदान की गई है.  

कमल विहार योजना 
u यह योजना 1570 एकड़ भूमि पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लिए गए ऋण 600 करोड़ से क्रियान्वित है। योजना के तहत मुख्य विकास कार्य सड़क 96 कि.मी., भूमिगत बिजली, नाली, सिवरेज आदि कार्य हेतु लार्सन एण्ड टूर्बो को दिनांक 31.12.2011 के अनुबंध अनुसार दिया गया है। योजना का वर्तमान प्रगति 85 प्रतिशत पूरी हुई है। शेष कार्यो हेतु बजट वर्ष 2017-18 में 184.43 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है इस लागत में 5 एसटीपी भी शामिल है जिसकी लागत लगभग 20.00 करोड़ रुपए है. इसी तरह विद्युत सब स्टेशन हेतु  1.5 करोड़ रुपए तथा एचटी लाईन रिरूटिंग हेतु  11.83 करोड़ रुपए भी शामिल है।
u कमल विहार योजना के अंतर्गत अविक्रित भूखंडों पर 39 रो हाऊस मकानों का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए बजट वर्ष 2017-18 में 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस योजना के सेक्टर -3 रिक्रियेशन जोन के अंतर्गत बोरियाखुर्द जलाशय का सौदर्यीकरण हेतु 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
u कमल विहार योजना में 6000 वर्गफुट से बड़े अविक्रित भूखंडों पर अपार्टमेंटस निर्माण हेतु रू. 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान इस वर्ष बजट में रखा गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 
            u  बोरियाखुर्द में 768 एलआईजी फ्लैट हेतु 10.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है । इसी तरह इन्द्रप्रस्थ फेस-2 रायपुरा में 1472 ईडब्ल्यू एस एवं 944 एलआईजी फ्लैट निर्माण हेतु  55.30 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। कमल विहार योजना में 22 एकड़ भूमि पर ईडब्ल्यूएस फ्लैट स्ववित्त योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण हेतु  15.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
दुकानों का निर्माण
u प्राधिकरण की बोरियाखुर्द डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अंतर्गत ग्रुप-ए में 25 दुकानें एवं ग्रुप बी- में 23 दुकानें तथा कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतु बजट वर्ष 2017-18 में  2.41 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार से प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं जैसे कटोरातालाब, देवेन्द्रनगर की उपलब्ध भूमि पर दुकान/व्यावसायिक परिसर की निर्माण हेतु  4.27 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
u इन्द्रप्रस्थ फेस-1 रायपुरा में सामुदायिक भवन हेतु रिक्त भूमि के भूतल में दुकान तथा प्रथमतल में कम्यूनिटी हाल हेतु  1.03 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
इन्द्रप्रस्थ- रायपुरा
u इन्द्रप्रस्थ फेस-1 रायपुरा में 120 फ्लैट का निर्माण किया गया है जिसमें 86 फ्लैट विक्रय हो चुके है, अंतिम देयक भुगतान हेतु  1.25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन्द्रप्रस्थ फेस-2 के अंतर्गत 130 एकड़ में अधोसंरचना का विकास बारब्रिक प्रोजेक्ट लिमिटेड व्दारा किया जा रहा है। इस योजना के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 78.75 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ है। वर्तमान समय तक यहां 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष विकास कार्य  हेतु 55.00 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन्द्रप्रस्थ फेस-2 में अविक्रित बड़े भूखंडों में रो हाउस निर्माण हेतु  5.2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
गैस शवदाहगृह का पुर्ननिर्माण
u मारवाड़ी शमशानघाट के पास प्राधिकरण व्दारा निर्मित गैस शवदाहगृह के पुर्ननिर्माण तथा संचालन हेतु वर्ष 2017-18 के बजट में  60.00 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

उद्यान विकास
u प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में वृक्षारोपण / उद्यान विकास हेतु  20.00 लाख रुपए का तथा कलेक्टर कार्यालय रायपुर के पीछे सेन्ट्रल पार्क आक्सीजोन हेतु बजट में 2.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

स्टेडियम निर्माण
u लाखेनगर हिन्द स्पोर्टिग मैदान में फुटबाल स्टेडियम निर्माण हेतु वर्ष 2017-18 के बजट में  20.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
ट्रांसपोर्टनगर का विकास
u डॉ.खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रांवाभाटा के रिक्त भूमि पर विकास कार्य हेतु 1.52 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ट्रांसपोर्टनगर टाटीबंध के रिक्त भूमि के विकास हेतु 25.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। जोरा, सड्डू, धनेली मार्ग के पास एवं हीरापुर जरवाय में ट्रांसपोर्टनगर विकास हेतु  50.00 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
भक्त माताकर्मा व्यावसायिक परिसर के पीछे स्थित भूमि पर निर्माण



देवेन्द्रनगर इंदिरागांधी व्यावसायिक परिसर का विकास
u देवेन्द्रनगर योजना के रिक्त भूमि के विकास हेतु  1.27 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
आवासीय योजना
u भक्त माताकर्मा व्यावसायिक परिसर के तृतीय तल पर निर्माण एवं परिसर से लगी हुई भूमि पर आवासीय परिसर निर्माण हेतु  3.56 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
 u ग्राम सड्डू के पटवारी हल्का.नं. 32  स्थित भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित की जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण जिसके लिए  10.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.
बस स्टैण्ड का निर्माण
u बोरियाकला में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की भूमि पर बस स्टैण्ड निर्माण हेतु सर्वे आदि कार्य के लिए 10.00 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
मास्टर प्लान की सड़कें
u रायपुर के मास्टर प्लानमें प्रस्तावित एम आर 25 रोड सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु  16.00 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
शारदा चौक पुष्पबाजार निर्माण योजना
u प्राधिकरण की शारदा चौक योजना में वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए तथा यातायात को सुगम बनाने हेतु वर्ष 2017-18 में 50.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
हनुमान मंदिर योजना से क्षेत्र में एक व्यावसायिक परिसर का निर्माण
            u प्राधिकरण की हनुमान मंदिर योजना से लगी हुई जिला पंचायत की भूमि पर भूमि प्राप्त होने पर व्यावसायिक परिसर निर्माण हेतु 20.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
रेन वाटर हार्वेटिंग योजना
 u प्राधिकरण की पुरानी एवं नई योजनाओं में रेन वाटर हार्वेटिंग निर्माण हेतु 1.5 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र योजना
u रायपुरा विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र 50.30 हेक्टेयर क्षेत्र में नगर विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु इस वर्ष के बजट में 50.00 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।


बजट बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री गोवर्धनदास खंडलेवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, संचालक मंडल के शासकीय सदस्यों के प्रतिनिधियों में नगर पालिक निगम रायपुर के उपायुक्त श्री आशीष टिकरिहा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव ब्रिजपुरिया, डिप्टी कलेक्टर डॉ, विभोर अग्रवाल, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी.एल. सांकला, छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक श्री विनीत नायर, वन विभाग के उप वनसंरक्षक श्री विनोद मिश्रा, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला,श्रीमती एम. लक्ष्मी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked