Search This Blog

Mar 5, 2017

मध्यम वर्ग का आवास का सपना पूरा हो यही प्रधानमंत्री की सोच – डॉ. रमन सिंह

प्रधानमंत्री आवास योजना का हुआ भूमिपूजन
पूर्व अध्यक्ष - उपाध्यक्ष का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

रायपुर,05 मार्च 2017, मध्यम वर्ग भी अपने आवास का सपना पूरा कर सके यही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है. यह ऐसी बड़ी सोच है जिसकी कल्पना पहले कभी किसी ने नहीं की. यह
बात मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिपूजन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का महत्वपूर्ण क्षण वहीं होता है जब उसको घर मिलता है और उसके बाद उसके जीवन और सोच में बदलाव आता है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्षों व उपाध्यक्षों का सम्मान भी किया गया तथा ईड्ब्लूएस के आवंटितियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रायपुरा में प्राधिकरण की 136.71 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ईडब्लूएस तथा एलआईजी के कुल 2416 फ्लैट्स निर्माण का भूमिपूजन किया. उन्होंने प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और पूरी टीम से यह अपेक्षा की इस योजना के फ्लैट्स का काम समय पर पूरा कर लोगों को इसकी चाबी सौंप दी जाएगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव गरीब और किसानों के लिए जो योजनाएं बनाई है वह केवल
शहरी क्षेत्र के लिए ही नहीं वरन ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास सुविधा देने की है ताकि सबके साथ सबका विकास हो सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री रमेश बैस ने की. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की इस योजना के सारे फ्लैट्स बुक हो चुके हैं इसका मतलब है कि अभी भी आवास की कमी है. उन्होंने कहा कि यदि शहर में आसानी से घर उपलब्ध होगा तो अतिक्रमण नहीं होगा. अब तो रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी भी घोषित कर दिया
गया है. ऐसी स्थिति में यदि अतिक्रमण बढ़ता जाएगा तो हमारी स्मार्ट सिटी को परिकल्पना ही अधूरी रह जाएगी. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की योजना में ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स में 24 घंटे पानी देने की सुविधा की उन्होंने प्रशंसा भी की. श्री बैस ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर शहर को सुन्दर बनाने का प्रयास कर रहा है. उम्मीद है कि वह भविष्य में लोगों के मकानों की कमी दूर करने का कार्य करेगा.

प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वर्ष 2022 तक सबको आवास देने का यह एक महाभियान है जिसमें रायपुर विकास प्राधिकरण भी एक हिस्सा है. श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि श्री मोदी जी के 2015 से 2022 तक 2 करोड़ आवास निर्माण करने की योजना में प्राधिकरण को भी एक छोटी सी भूमिका मिली है. जिसके अंतर्गत हम 2416 फ्लैट्स का निर्माण कर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले ही दौर में एलआईजी फ्लैट्स के सारे फ्लैट्स बुक हो चुके हैं. श्री श्रीवास्तव ने इन्द्रप्रस्थ योजना की विस्तृत जानकारी भी दी.




भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व्दारा प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री गुरुमुख सिंह होरा, श्री श्याम बैस व श्री वर्धमान सुराना तथा उपाध्यक्षों में श्री दीनानाथ शर्मा, श्री गौरीशंकर अग्रवाल तथा श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा को श्रीफल शाल व स्मृति चिन्ह दे कर उनकी सेवाओं के लिए सम्मान किया गया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, प्रभारी मंत्री जिला रायपुर श्री पुन्नूलाल मोहिले, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, पार्षद श्रीमती यशोधरा कमल साहू व पार्षद श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे.गरिमामय कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती एम. लक्ष्मी, मनोनीत विधायक श्री बर्नाड रोड्रिग्स, सीआईसीडीसी के अध्यक्ष श्री छगन मूंदड़ा, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष श्री केदार गुप्ता, पूर्व विधायक श्री श्री नंद कुमार साहू सहित कई नागरिक व प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटिति बड़ी संख्या में उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने तथा कार्यक्रम का संचालन विद्युत मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री विजय मिश्रा ने किया.



No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked