2416 फ्लैट्स की लागत 136.71
करोड़ रुपए
आरडीए के पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्षों का
सम्मान भी होगा
रायपुर,04 मार्च 2017, रायपुर
विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ योजना के अंतर्गत लगभग 10 हजार लोगों के निवास के
लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 136.71 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले
ईडब्लूएस तथा एलआईजी के कुल 2416 फ्लैट्स निर्माण का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ.
रमन सिंह 5 मार्च को करेंगे. इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर प्राधिकरण की संपत्तियों
की जानकारी देने एक प्रदर्शनी, आवास
ऋण लेने के लिए प्रापर्टी लोन मेला भी आयोजित है. कार्यक्रम में प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने रायपुर विकास प्राधिकरण के सभी पूर्व अध्यक्षों
और उपाध्यक्षों को आमंत्रित किया है जिसमें उनका सम्मान किया जाएगा.
भूमिपूजन के इस कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे. कार्यक्रम की
अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे. विशिष्ठ अतिथि के रुप
में सांसद श्री रमेश बैस उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में
आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, प्रभारी मंत्री जिला
रायपुर श्री पुन्नूलाल मोहिले, कृषि एवं जल संसाधन
मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण के
विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर के
विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, पार्षद श्रीमती यशोधरा
कमल साहू व पार्षद श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर प्राधिकरण
के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री
गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर तथा संचालक मंडल के सदस्य अतिथियों का
स्वागत करेंगे.
कार्यक्रम में रायपुर
विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्षों में श्री संतोष अग्रवाल, श्री गुरुमुख सिंह
होरा, श्री ललित तिवारी, डॉ. राजेन्द्र दुबे, श्री श्याम बैस, श्री वर्धमान सुराना,
श्री सुनील सोनी उपाध्यक्षों में श्री अब्दुल हमीद, श्री दीनानाथ शर्मा, श्री
नारायण कुर्रे, श्री गौऱीशंकर अग्रवाल, श्री श्रीचंद सुन्दरानी और प्रफुल्ल
विश्वकर्मा को सम्मानित किया जाएगा.
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना
में जिनके पास पक्के मकान नहीं उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 136.71
करोड़ रुपए की लागत से ईडब्लूएस तथा एलआईजी के कुल 2416 फ्लैट्स निर्माण किया
जाएगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
एम.डी. कावरे के अनुसार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में होने वाले इस
कार्यक्रम में 70.50 करोड़ रुपए की लागत से 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स तथा 66.21 करोड़
रुपए की लागत से 944 फ्लैट्स का निर्माण रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा किया
जाएगा. श्री कावरे ने बताया कि ईडब्लूएस फ्लैट्स 1 बीएचके तथा एलआईजी फ्लैट्स 2
बीएचके होंगे. दोनों की फ्लैट्स योजनाओं के लिए निर्माण एजेंसी भी तय कर ली गई है.
944 एलआईजी फ्लैट्स के निर्माण का कार्य अहमदाबाद की वंदेमातरण प्रोजेक्ट प्राइवेट
लिमिटेड व्दारा तथा ईडब्लूएस फ्लैट्स के निर्माण का कार्य दुर्ग के एन.के.
कस्ट्रक्शन व्दारा प्रारंभ किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked