Search This Blog

Aug 31, 2016

प्रापर्टी लोन मेला कमल विहार साईट ऑफिस में 2 व 3 सिंतबर को

प्लॉट की जानकारी और देखने के बाद आवेदन होगें जमा 
प्रमुख बैंकों के अधिकारियों से ऋण लेने आवेदकों की होगी सीधी मुलाकात
रायपुर31 अगस्त 2016, प्रापर्टी खरीदने वालों को प्रापर्टी सहित बैंक से ऋण उपलब्ध कराने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने इस बार कमल विहार साईट ऑफिस में ही प्रापर्टी लोन मेला का आयोजन किया है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने निर्देश पर इस बार स्थल पर संपत्तियों को दिखाने और वहीं पर पूरी जानकारी देने तथा आवेदन पत्र भरने की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए प्राधिकरण ने गत दिनों कमल विहार में अपना प्राप्रटी सेल कॉऊन्टर भी खोल दिया है. प्रापर्टी लोन मेला के माध्यम से आवेदकों को बैंक ऋण की सुविधा के लिए पहली बार स्थल कार्यालय में ही सारी जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार 2 और 3 सितंबर 2016 को कई प्रमुख राष्ट्रीकृत बैंकों के साथ ही अन्य वित्तदायी संस्थाएं प्रापर्टी लोन मेंला में कमल विहार में आ रही हैं. मेले में बैंकों के अधिकारियों के साथ ही प्राधिकरण की मार्केटिंग की टीम भी होगी. मेले में प्राधिकरण की संपत्तियों को खरीदने के लिए बैंक के अधिकारी आसान किस्तों एवं लंबी अवधि में ऋण लेने की प्रक्रिया की जानकारी और मार्गदर्शन भी देंगे.

Aug 29, 2016

3.65 लाख कीमत के ईडब्लूएस फ्लैट्स के आवेदन अब 30 सितंबर तक

प्रधानमंत्री आवास योजना के 1472 ईड्ब्लूएएस फ्लैट्स

रायपुर29 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में बनने वाले 1472 ईड्ब्लूएस फ्लैट्स के आवेदन की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने लगातार आ रही मांग के चलते उक्त तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.

  प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत इस योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. आवेदक को रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र का निवासी तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक होना चाहिए. यह फ्लैट्स उन्हीं को लाटरी में आवंटित किए जाएंगे जिनके नाम पर कोई मकान नहीं है. 

      योजना के प्रत्येक फ्लैट्स पर केन्द्र सरकार व्दारा अनुदान के रुप में 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. श्री कावरे के अनुसार एक बेड, हॉल व किचन वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स के क्षेत्रफल में कारपेट एरिया 304 वर्गफुट, सुपर बिल्टअप एरिया 530.15 वर्गफुट होगा. फ्लैट् की अनुमानित कीमत 4.79 लाख होगी जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त 36 हजार रुपए अलग से देय होगा. डेढ़ लाख के अनुदान से इस फ्लैट् की कीमत 3.65 लाख रुपए होगी. इसके लिए आवेदक को रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में अपने आवेदन के साथ पंजीयन राशि के रुप में 5 हजार रुपए जमा करना होगा. 

Aug 27, 2016

इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा के ईडब्लूएस फ्लैट्स का पंजीयन सोमवार तक

प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.50 लाख के अनुदान का फायदा,पंजीयन 5 हजार रुपए में
रायपुर27 अगस्त 2016, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स का पंजीयन सोमवार 29 अगस्त को बंद हो रहा है. यह योजना उनके लिए जिनके नाम पर कोई मकान नहीं है और साथ ही इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. एक बीएचके के इन फ्लैट्स पर केन्द्र सरकार के अनुदान के रुप में ईड्ब्लूएस फ्लैट्स में 1.50 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए आवेदन के साथ पंजीयन राशि के रुप में 5 हजार रुपए देना होगा.  
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे के अनुसार एक बेड, हॉल व किचन वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स लेने के लिए आवेदक को रायपुरन नगर निगम सीमा क्षेत्र का निवासी तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक होना चाहिए. परिवार की आय सीमा के प्रमाण के रुप में सक्षम प्राधिकारी व्दारा जारी प्रमाण पत्र, स्व-प्रमाणन अथवा हलफनामा दिया जा सकेगा. ईडब्लूएस फ्लैट्स का कारपेट एरिया 304 वर्गफुट (सुपर बिल्टअप एरिया 530.15 वर्गफुट) है. फ्लैट् की अनुमानित कीमत 4.79 लाख है जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त 36 हजार रुपए अलग से देय होगा. 

                         

Aug 25, 2016

|| 🔴|| श्री डागा सार्वजनिक जीवन के सक्रिय नेता – श्री संजय श्रीवास्तव

डागा जी परिश्रमी कार्यकर्ता – श्री गोवर्धन खंडेलवाल
स्पष्टवादी सोच, बातों के पक्के थे डागा जी – श्री रमेश सिंह ठाकुर


रायपुर25 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रतनलाल डागा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे सार्वजनिक जीवन में काफी सक्रिय थे और लगातार मेहनत करने वालों में उनकी गिनती होती थी. उन्होंने नगर पालिक निगम रायपुर और रायपुर विकास प्राधिकरण में क्रमशः सभापति और उपाध्यक्ष रहते हुए रायपुर शहर के विकास और निर्माण कार्यों में अपना सक्रिय योगदान दिया.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल ने अपने पूर्ववर्ती श्री रतनलाल डागा को अपनी श्रध्दांजलि देते हुए कहा है कि मुझे उनके साथ कई सालों तक काम करने का मौका मिला. वे काफी परिश्रमी कार्यकर्ता थे. नगर निगम रायपुर और रायपुर विकास प्राधिकरण में उनकी नियमित सक्रियता रही. वे जनता के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने में विश्वास करते थे.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर निगम रायपुर में नेता प्रतिपक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर ने भी श्री डागा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री डागा अपने कार्यों तथा बातों में स्पष्टवादी सोच वाले व्यक्तित्व थे. नगर निगम के सभापति के रुप में सामान्य सभा के संचालन दौरान वे नियमों एवं संविधान को काफी महत्व देते थे. वे अपने साथियों में कार्य के प्रति अपने समर्मपण के लिए भी जाने जाते रहे.
रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने भी पूर्व उपाध्यक्ष श्री रतनलाल डागा को आज उनके निवास पर जा कर प्राधिकरण परिवार की ओर से श्रध्दांजलि दी. प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल,श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी ने भी श्री डागा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.  

Aug 22, 2016

आरडीए ने शुरु किया प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर

कमल विहार में संपत्ति विक्रय,अनुबंध,स्थल निरीक्षण, प्लॉट का कब्जा भी

22 भूस्वामियों ने किया आरडीए के साथ अनुबंध 
रायपुर22 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज से कमल विहार में प्लॉटों और रो-हॉऊस डुप्लेक्स की ब्रिकी के लिए स्थल कार्यालय में एक नया प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर शुरु किया. यह सेल कॉऊन्टर प्राधिकरण कार्यालय के अतिरिक्त होगा. इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल, श्री रमेश सिंह ठाकुर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे भी उपस्थित थे.

प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर के शुरु होने के बाद आज कई लोग कमल विहार में प्लॉट और रो-हॉऊस डुप्लेक्स की जानकारी लेने पहुंचे. प्राधिकरण की तीन सदस्यीय मार्केटिंग टीम ने कमल विहार स्थल कार्य में पहुंचे लोगों को उपलब्ध प्लॉटों की जानकारी दी और इच्छुक लोगों को स्थल पर प्लॉट भी दिखाया गया. कमल विहार में जिन भूमि स्वामियों ने योजना को बनाने के लिए अपनी भूमि प्राधिकरण को दी है उनको अब प्राधिकरण पूर्ण रुप से विकसित भूखंड दे रहा. ऐसे कई भूमि स्वामी आज कमल विहार पहुंचे और उन्होंने विकसित भूखंड प्राप्त करने के लिए तैयार किए गए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जिसे वे अब पंजीयक कार्यालय में जा कर अपने प्लॉट की रजिस्ट्री करवा सकेंगे. आज ऐसे ही 22 भूस्वामियों के ने अपने अनुबंधों का निष्पादन किया.
उल्लेखनीय है कि गत दिनों मंत्रालय में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने समीक्षा बैठक में कहा था कि प्लॉट विक्रय करने, अनुबंध करने की दिशा में आवेदकों एवं भूस्वामियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं. इसी परिपेक्ष्य में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने निर्देश पर अब स्थल कार्यालय में संपत्तियों के विक्रय के लिए एक नया सेल कॉऊन्टर शुरु किया गया है. प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर में प्राधिकरण की मार्केटिंग टीम सुबह 10.30  से शाम 5.30 तक उपलब्ध रहेगी और आंगतुकों को प्लॉट व डुप्लेक्स से संबंधित सारी जानकारी देगी.
प्रापर्टी सेल कॉऊन्टर : - यहां आंगतुकों को कमल विहार में उपलब्ध संपत्तियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. जिसमें भूखंडों व डुप्लेक्स की कीमत, मानचित्र का अवलोकन, आवेदन पत्र के साथ जमा की जाने वाली राशि, किस्तों व अन्य दस्तावेजों तथा आवेदन पत्र भरने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा. सेल कॉऊन्टर से न सिर्फ लोगों के समय की बचत होगी वरन संपत्ति खरीदने वालों को काफी सहूलियत भी होगी. 

Aug 19, 2016

कमल विहार में प्लॉट खरीदने नया सेल कॉऊन्टर सोमवार से

भूस्वामियों के अनुबंध निष्पादन भी स्थल कार्यालय से
रायपुर20 अगस्त 2016, कमल विहार में प्लॉट और रो हॉऊस डुप्लेक्स खरीदने वालों को सीधे रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गत दिनों मंत्रालय में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने समीक्षा बैठक में कहा था कि प्लॉट विक्रय करने, अनुबंध करने की दिशा में आवेदकों एवं भूस्वामियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं. इसी परिपेक्ष्य में
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने निर्देश पर अब स्थल कार्यालय में एक नया सेल कॉऊन्टर सोमवार 22 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है. जिसमें मार्केटिंग के तीन कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. वे वहां सुबह 10.30 के बाद से शाम 5.30 तक उपलब्ध रहेंगे और सारी जानकारी देंगे. इसके अतिरिक्त कमल विहार योजना में शामिल भूस्वामियों से प्रथम अनुबंध व निश्चयात्मक अनुबंध भी अब नियमित रुप से स्थल कार्यालय में भी किया जाएगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार कमल विहार स्थल कार्यालय में यह व्यवस्था होने से प्लॉट व डुप्लेक्स खरीदने वाले सीधे स्थल पर अपना प्लॉट भी देख पाएंगे. ऐसे आवेदकों को वहीं उपलब्ध संपत्तियों के बारे में मानचित्र का अवलोकन करने, आवेदन पत्र के साथ जमा की जाने वाली राशि व अन्य दस्तावेजों इत्यादि सहित आवेदन पत्र भरने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा. कमल विहार के इस नए सेल कॉऊन्टर की व्यवस्था प्राधिकरण कार्यालय के अतिरिक्त होगी. श्री कावरे ने बताया कि पहले लोग प्राधिकरण के कार्यालय में संपत्ति के बारे में जानकारी लेते थे उसके बाद वे कमल विहार में जा कर प्लॉट तथा प्रस्तावित रो हाऊस डुप्लेक्स का स्थल देखते थे. इससे बाहर से आने वालों को काफी समय लगता था इसलिए लोगों को सुविधा देने के लिए यह नई व्यवस्था की गई है.
श्री कावरे ने बताया कि ऐसे भूस्वामी जिन्होंने कमल विहार योजना बनाने में अपनी भूमि प्राधिकरण को दी है उन्हें विकसित भूखंड देने के लिए प्रथम अनुबंध और निश्चयात्मक अनुबंध करने के लिए एक अलग टीम कमल विहार स्थल कार्यालय में बैठेगी. जिसमें प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक श्री रज्जाक खान सहित चार अन्य लिपिकों की डयूटी लगाई गई है जो नियमित रुप से स्थल कार्यालय में ही बैठेंगे और भूस्वामियों को आवश्यक जानकारी देते हुए उनसे अनुबंध से संबंधित दस्तावेज तैयार करेंगे ताकि वे पंजीयक कार्यालय से अपना अनुबंध का निष्पादन कर विकसित भूखंड प्राप्त कर सकें. वर्तमान में स्थल पर विकसित भूखंड के कब्जा देने की कार्रवाई भी नियमित रुप से की जा रही है.    

स्वतंत्रता दिवस पर आरडीए के तीन कर्मचारी पुरस्कृत

रायपुर19 अगस्त 2016, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर विकास प्राधिकरण के राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन खंडेलवाल के साथ राष्ट्रीय झंडा फहराया. इस अवसर पर राजस्व शाखा के तीन कर्मचारियों को राजस्व वसूली में बेहतर कार्य करने के लिए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा पुरस्कार के लिए गठित समिति व्दारा की गई अनुशंसा के आधार पर पहली बार कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के आधार पर पुरस्कृत किया गया. प्राधिकरण के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री दसरु राम साहू ने वसूली लक्ष्य का 60 प्रतिशत हासिल करने पर पहला स्थान प्राप्त किया. इस हेतु उन्हें 3100 रुपए की नगद राशि व मोमेन्टो प्रदान किया गया. दूसरे स्थान पर सहायक ग्रेड लिपिक श्री अब्दुल आरिफ को 56 प्रतिशत वसूली करने के लिए 2100 रुपए नगद तथा मोमेन्टों और तीसरे स्थान पर सहायक ग्रेड लिपिक श्री हरीश नायडू को 54 प्रतिशत वसूली के लिए 1500 रुपए तथा मोमेन्टों प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय है कि इस वसूली वर्ष में प्राधिकरण की आय में 33 प्रतिशत की वृध्दि हुई है. गत वसूली वर्ष में 1 जून 2014 से 31 मई 2015 तक प्राधिकरण की वसूली से कुल 26 करोड़ 65 लाख रुपए की आय हुई थी. वहीं इस वर्ष 35 करोड़ 45 लाख रुपए की वसूली हुई है. जो गत वर्ष की तुलना में 8 करोड़ 79 लाख की अधिक रही. राजस्व शाखा के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत 2 अगस्त को यह घोषणा की थी कि थी वसूली के आंकड़े बढ़ाने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.   
आजादी के 70 वे साल में झंडारोहण के अवसर पर प्राधिकरण संचालक मंडल की सदस्य श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे. एस भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.एम.कोल्हे व श्री एस.सी. झा, कार्यपालन अभियंता श्री अनवर खान, श्री प्रमोद भास्कर, श्री के.पी. देवांगन, लेखाधिकारी श्री संदीप पाल, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री डी.एस. सेंगर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. 




Aug 11, 2016

प्राधिकरण से भवन निर्माण का पहला नक्शा पास


अनिल कुमार सिंग को मिली पहली अनुमति, कहा रायपुर की जनता को होगा फायदा

रायपुर, 11 अगस्त 2016, राज्य शासन व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक अभियंता श्री के.पी. देवांगन को भवन निर्माण अनुज्ञा अधिकारी नियुक्त करने के बाद आज पहला
भवन निर्माण अनुज्ञा जारी किया गया. कमल विहार के भूखंडधारी श्री अनिल कुमार सिंग को लॉटरी में प्राधिकरण व्दारा 972 वर्गफुट का प्लॉट बी-105, सेक्टर 4 में आवंटित किया गया था. विजया बैंक, रायपुर में प्रबंधक के रुप में कार्यरत श्री सिंग को गत दिनों जब यह पता चला कि अब नगर पालिक निगम रायपुर के बदले रायपुर विकास प्राधिकरण से ही भवन निर्माण का नक्शा पास होगा तो उन्होंने 8 अगस्त को प्राधिकरण कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत किया और आज उनका नक्शा पास हो कर उन्हें मिल गया. प्राधिकरण से सबसे पहला भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त करने पर श्री सिंग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे रायपुर की जनता को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि वे रक्षाबंधन के दिन अपने भवन निर्माण कार्य की पूजा कर इसकी शुरुआत करेंगे.
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत दिनों एक बैठक में भूखंडधारियों को नक्शा पास होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए यह कहा था कि प्राधिकरण के पास यदि भवन निर्माण अनुज्ञा अधिकारी हो तो इससे जनता को काफी सहूलियत हो जाएगी. इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने राज्य शासन को छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम 1984 में दिए गए प्रावधान के अनुरुप भवन निर्माण अनुज्ञा अधिकारी की नियुक्ति हेतु पत्र लिखा था. फलस्वरुप आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश छत्तीसगढ़ व्दारा प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री के.पी. देवांगन को भवन निर्माण अनुज्ञा अधिकारी नियुक्त किया गया.
प्राधिकरण व्दारा आज जारी पहली भवन अनुज्ञा एक वर्ष की अवधि के लिए दी गई है तथा इसके लिए 975 रुपए का शुल्क लिया गया है तथा इसमें कहा गया है कि यदि निर्धारित समय में निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया तो यह अनुज्ञा व्यपगत मानी जाएगी. कार्य करने के पूर्व प्राधिकरण को सूचना देने, प्लिंथ लेबल, लिंटल लेबल व प्रत्येक तल के पूर्ण होने पर भवन पूर्णतान प्रमाण पत्र प्राधिकरण से प्राप्त किया जावे तथा प्रमाण पत्र प्राप्ति के पूर्व भवन का उपयोग नहीं करने का उल्लेख किया गया है. निर्धारित सेट बैक, भूतल व प्रथम तल पर निर्माण किए जाने वाले क्षेत्रफल का उल्लेख भी भवन निर्माण अनुज्ञा में किया गया है. नियम के अनुसार भूखंड में एक वृक्ष लगाने, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सेप्टिक टैंक के आऊटलेट में जाली लगाने, गंदे पानी की नाली तक निकासी स्वयं के खर्च से करने तथा स्वयं के भूखंड से बाहर छज्जा एवं बालकनी का प्रोजेक्शन नहीं निकालने का उल्लेख मुख्य रुप से किया गया है.


Aug 2, 2016

आरडीए की वसूली 33 प्रतिशत बढ़ी

31 अगस्त तक बकाया नहीं देने वालों के कटेंगे नल कनेक्शन
रायपुर02 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के बकायादारों व्दारा 31 अगस्त तक बकाया राशि नहीं देने पर उनके नल कनेक्शन काटे जाएंगे. प्राधिकरण में आज अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व वसूली में 33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. गत वसूली वर्ष 1 जून 2014 से 31 मई 2015 तक कुल 26 करोड़ 65 लाख रुपए की वसूली हुई थी वहीं इस वर्ष 35 करोड़ 45 लाख रुपए की वसूली हुई है. इस प्रकार इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 8 करोड़ 79 लाख की अधिक वसूली हुई है. 
बैठक में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वे वसूली के आंकडों को बढ़ाने वाले राजस्व कर्मचारियों को 15 अगस्त को उनके कार्य के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा. प्राधिकरण व्दारा की जा रही वसूली के संबंध में बैठक में यह भी तय किया गया कि पुराने बकायादारों की भी सूची बनाई जाए तथा राजस्व कर्मियों के साथ सहयोग के लिए तकनीकी कर्मचारियों को भी लगाया जाएगा ताकि वसूली बेहतर तरीके से हो सके. समीक्षा बैठक में अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस.दीक्षित तथा समस्त राजस्व लिपिक उपस्थित थे. 

- श्री के.पी. देवांगन आरडीए के भवन निर्माण अधिकारी नियुक्त -

[ आरडीए की योजनाओं में भवन निर्माण की अनुमति अब सीधे प्राधिकरण कार्यालय से मिलेगी ]

रायपुर, 01 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा प्राधिकरण में भवन निर्माण अधिकारी की नियुक्ति के संबंध आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश को लिखे गए पत्र के परिपेक्ष्य में प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री के.पी. देवांगन को भवन निर्माण अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति आगामी आदेश पर्यन्त तक रहेगी.
रायपुर निवेश क्षेत्र के अंतर्गत प्राधिकरण की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए प्राधिकरण की योजनाओं में भवन निर्माण अधिकारी नहीं होने के कारण भवन अनुज्ञा के प्रकरणों की स्वीकृति नगर पालिक निगम रायपुर व्दारा दी जाती रही. छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम 1964 के अंतर्गत प्राधिकरण ने भवन निर्माण अनुज्ञा के अधिकार के प्रावधान होने के कारण संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश ने प्राधिकरण ने भवन निर्माण अधिकारी की नियुक्त की है.
प्राधिकरण में भवन निर्माण अधिकारी की नियुक्ति से अब रायपुर निवेश के क्षेत्र के अंतर्गत प्राधिकरण की योजनाओं में भवन निर्माण अनुज्ञा के मानचित्रों को अब रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय से ही अनुमति दी जा सकेगी. श्री कावरे के अनुसार प्राधिकरण में भवन अधिकारी की नियुक्ति से कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ योजना में भवन निर्माण कार्यों में काफी तेजी आएगी तथा यहां विकास की गति बढ़ेगी.