Search This Blog

Aug 19, 2016

स्वतंत्रता दिवस पर आरडीए के तीन कर्मचारी पुरस्कृत

रायपुर19 अगस्त 2016, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर विकास प्राधिकरण के राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन खंडेलवाल के साथ राष्ट्रीय झंडा फहराया. इस अवसर पर राजस्व शाखा के तीन कर्मचारियों को राजस्व वसूली में बेहतर कार्य करने के लिए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा पुरस्कार के लिए गठित समिति व्दारा की गई अनुशंसा के आधार पर पहली बार कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के आधार पर पुरस्कृत किया गया. प्राधिकरण के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री दसरु राम साहू ने वसूली लक्ष्य का 60 प्रतिशत हासिल करने पर पहला स्थान प्राप्त किया. इस हेतु उन्हें 3100 रुपए की नगद राशि व मोमेन्टो प्रदान किया गया. दूसरे स्थान पर सहायक ग्रेड लिपिक श्री अब्दुल आरिफ को 56 प्रतिशत वसूली करने के लिए 2100 रुपए नगद तथा मोमेन्टों और तीसरे स्थान पर सहायक ग्रेड लिपिक श्री हरीश नायडू को 54 प्रतिशत वसूली के लिए 1500 रुपए तथा मोमेन्टों प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय है कि इस वसूली वर्ष में प्राधिकरण की आय में 33 प्रतिशत की वृध्दि हुई है. गत वसूली वर्ष में 1 जून 2014 से 31 मई 2015 तक प्राधिकरण की वसूली से कुल 26 करोड़ 65 लाख रुपए की आय हुई थी. वहीं इस वर्ष 35 करोड़ 45 लाख रुपए की वसूली हुई है. जो गत वर्ष की तुलना में 8 करोड़ 79 लाख की अधिक रही. राजस्व शाखा के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत 2 अगस्त को यह घोषणा की थी कि थी वसूली के आंकड़े बढ़ाने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.   
आजादी के 70 वे साल में झंडारोहण के अवसर पर प्राधिकरण संचालक मंडल की सदस्य श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे. एस भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.एम.कोल्हे व श्री एस.सी. झा, कार्यपालन अभियंता श्री अनवर खान, श्री प्रमोद भास्कर, श्री के.पी. देवांगन, लेखाधिकारी श्री संदीप पाल, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री डी.एस. सेंगर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. 




No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked