[ आरडीए की योजनाओं में भवन निर्माण की अनुमति अब सीधे प्राधिकरण कार्यालय से मिलेगी ]
रायपुर, 01 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा प्राधिकरण में भवन निर्माण अधिकारी की नियुक्ति के संबंध आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश को लिखे गए पत्र के परिपेक्ष्य में प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री के.पी. देवांगन को भवन निर्माण अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति आगामी आदेश पर्यन्त तक रहेगी.
रायपुर निवेश क्षेत्र के अंतर्गत प्राधिकरण की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए प्राधिकरण की योजनाओं में भवन निर्माण अधिकारी नहीं होने के कारण भवन अनुज्ञा के प्रकरणों की स्वीकृति नगर पालिक निगम रायपुर व्दारा दी जाती रही. छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम 1964 के अंतर्गत प्राधिकरण ने भवन निर्माण अनुज्ञा के अधिकार के प्रावधान होने के कारण संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश ने प्राधिकरण ने भवन निर्माण अधिकारी की नियुक्त की है.
प्राधिकरण में भवन निर्माण अधिकारी की नियुक्ति से अब रायपुर निवेश के क्षेत्र के अंतर्गत प्राधिकरण की योजनाओं में भवन निर्माण अनुज्ञा के मानचित्रों को अब रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय से ही अनुमति दी जा सकेगी. श्री कावरे के अनुसार प्राधिकरण में भवन अधिकारी की नियुक्ति से कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ योजना में भवन निर्माण कार्यों में काफी तेजी आएगी तथा यहां विकास की गति बढ़ेगी.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked