प्रधानमंत्री आवास योजना के 1472
ईड्ब्लूएएस फ्लैट्स
रायपुर, 29 अगस्त 2016, रायपुर
विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में
बनने वाले 1472 ईड्ब्लूएस फ्लैट्स के आवेदन की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने लगातार आ रही मांग के चलते उक्त
तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.

प्राधिकरण के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के
अन्तर्गत इस योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. आवेदक को रायपुर नगर निगम सीमा
क्षेत्र का निवासी तथा उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक होना चाहिए. यह फ्लैट्स उन्हीं को लाटरी में आवंटित किए जाएंगे जिनके नाम पर कोई मकान नहीं
है.
योजना के प्रत्येक फ्लैट्स पर केन्द्र सरकार व्दारा अनुदान के रुप में 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा.
श्री कावरे के अनुसार एक
बेड, हॉल व किचन वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स के क्षेत्रफल में कारपेट एरिया 304 वर्गफुट, सुपर बिल्टअप
एरिया 530.15 वर्गफुट होगा. फ्लैट् की अनुमानित कीमत 4.79 लाख होगी जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त
36 हजार रुपए अलग से देय होगा. डेढ़ लाख के अनुदान से इस फ्लैट् की कीमत 3.65 लाख रुपए
होगी. इसके लिए आवेदक को रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में अपने आवेदन के साथ
पंजीयन राशि के रुप में 5 हजार रुपए जमा करना होगा.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked