31 अगस्त तक
बकाया नहीं देने वालों के कटेंगे नल कनेक्शन
रायपुर, 02 अगस्त 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण के बकायादारों व्दारा 31 अगस्त तक
बकाया राशि नहीं देने पर उनके नल कनेक्शन काटे जाएंगे. प्राधिकरण में आज अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक में यह
निर्णय लिया गया.
बैठक में मुख्य
कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष
राजस्व वसूली में 33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. गत वसूली वर्ष 1 जून 2014 से 31
मई 2015 तक कुल 26 करोड़ 65 लाख रुपए की वसूली हुई थी वहीं इस वर्ष 35 करोड़ 45
लाख रुपए की वसूली हुई है. इस प्रकार इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 8 करोड़ 79 लाख
की अधिक वसूली हुई है.
बैठक में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वे वसूली के आंकडों को
बढ़ाने वाले राजस्व कर्मचारियों को 15 अगस्त को उनके कार्य के आधार पर पुरस्कृत
किया जाएगा. प्राधिकरण व्दारा की जा रही वसूली के संबंध में बैठक में यह भी तय
किया गया कि पुराने बकायादारों की भी सूची बनाई जाए तथा राजस्व कर्मियों के साथ
सहयोग के लिए तकनीकी कर्मचारियों को भी लगाया जाएगा ताकि वसूली बेहतर तरीके से हो
सके. समीक्षा बैठक में अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, सहायक राजस्व अधिकारी
श्री आर.एस.दीक्षित तथा समस्त राजस्व लिपिक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked