Search This Blog

May 28, 2011

आरडीए ने बोरियाखुर्द में 20 फ्लैट्स एवं बॉम्‍बे मार्केट में 5 दुकानों को सील किया

रायपुर 28 मई 2011. रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे वसूली अभियान के तीसरे दिन आज बोरियाखुर्द एवं बाम्‍बे मार्केट योजना के बकायादारों के फ्लैट एवं दुकानें सील की गई. बकाया राशि के संबंध में हितग्राहियों को कई बार सूचना दी गई है किंतु इसके बावजूद बकायादारों द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही थी, जबकि हितग्राहियों से किए गए अनुबंध में समय पर राशि जमा किए जाने का उल्‍लेख है तथा समय पर राशि जमा नहीं किए जाने पर 15 प्रतिशत सरचार्ज देना पड़ता है. सोमवार को अभियान के तहत वसूली दल हीरापुर जाएगा.
 शहर के हृदयस्‍थल बाम्‍बे मार्केट योजना में भूतल के 2 एवं द्वितीय तल के 3 दुकानों तथा बोरियाखुर्द योजना में 20 हितग्राहियों के फ्लैटों को सील कर दिया गया.
उल्‍लेखनीय है कि डॉ. श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर, रायपुरा, बोरियाखुर्द एवं सरोना में अनेक हितग्राहियों द्वारा काफी समय से फ्लैटों की मासिक किश्‍तें जमा नहीं कराई जा रही है.
प्राधिकरण प्रशासन द्वारा बकायादारों को आगामी 15 दिनों के भीतर राशि जमा करने की अपील की गई है.

May 27, 2011

छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर से 3.83 करोड़ वसूलने आरडीए ने 10 जून तक का दिया समय

रायपुरा में 15 फ्लैट्स सील
कल बॉम्बे मार्केट और बोरियाखुर्द में होगी वसूली

छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर, देवेन्द्रनगर
रायपुर 26 मई 2011, छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर देवेन्द्रनगर से भूभाटक की 3 करोड़ 83 लाख रुपए की बकाया राशि वसूलने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा ने मेसर्स गुप्ता इन्फ्रास्ट्रक्चर नागपुर को 10 जून तक समय दिया है. उधर रायपुरा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में बकाया राशि नहीं देने के कारण आज 15 फ्लैट्स सील किए गए. वसूली अभियान के अन्तर्गत कल प्राधिकरण का वसूली दल बॉम्बे मार्केट और बोरियाखुर्द जाएगा.
 प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में कई बार सूचना देने के बाद भी हितग्राही बकाया राशि जमा नहीं करते इस कारण प्राधिकरण व्दारा बकाया राशि वसूली का अभियान चलाया जा रहा है. देवेन्द्रनगर के लगभग पौने छह एकड़ में बने छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर को हर साल 2 करोड़ 66 लाख 53 हजार 315 रुपए का भूभाटक देय होता है. हर साल 10 जून तक राशि जमा नहीं करने पर सरचार्ज की राशि देय होती है, किन्तु सिटी सेन्टर व्दारा पिछले वर्ष का भूभाटक जमा नहीं किया है. रायपुरा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत आवंटितियों पर लगभग 1 करोड़ 36 लाख 28 हजार 853 रुपए बकाया है. बॉम्बे मार्केट योजना में 52 लाख 91 हजार 583 रुपए की वसूली किया जाना है. बोरियाखुर्द के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के हितग्राहियों से 90 लाख 42 हजार 228 रुपए का राशि लिया जाना है.  
 आज रायपुरा में प्राधिकरण के वसूली दल ने 15 फ्लैट्स को सील किया. जिन लोगो के फ्लैट्स सील किए गए उसमें संगीता श्रीवास्तव, संजय केसवानी, दीपक कुमार केवलानी, चन्द्रकांत वर्मा, रंजन सर्वे, स्नेहलता परुलकर, बिन्दु साहू, श्रीमती ममता रामटेके, श्रीमती प्रतिभा सिंह, प्रहलाद ध्रुव, श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, मजहर अहमद, विजय कुमार तिवारी, प्रहलाद राजपूत व सुखदेव कुमार चन्द्राकर शामिल है. फ्लैट्स सील किए जाने के बाद तीन फ्लैट्स मालिकों ने प्राधिकरण कार्यालय में आकर बकाया राशि का चेक जमा किया.   

May 26, 2011

आरडीए ने रायपुरा में 12 फ्लैट्स सील किए

आवंटितियों से साढ़े 4 करोड़ रुपया लेना है बाकी
रायपुर 26 मई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना रायपुरा में लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने पर '' ब्लॉक के 12 फ्लैट्स को सील कर दिया. प्राधिकरण प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि बकाया वसूली का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

प्राधिकरण व्दारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत हीरापुर, सरोना, रायपुरा व बोरियाखुर्द में गत वर्षों में 3988 फ्लैट्स का निर्माण कर लाटरी व्दारा आवंटित किया है. फ्लैट्स 20 साल की मासिक किश्तों में आवंटित किए गए है. फ्लैट्स के कई आवंटिती तो नियमित रुप से किश्तों का भुगतान कर रहे हैं किन्तु कई आवंटिती ऐसे है जिन्होंने फ्लैट्स आवंटन के बाद से ही लगभग दो साल से राशि का भुगतान नहीं किया है.
प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने गत दिनों एक बैठक में राजस्व बकाया की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया था कि बकाया राजस्व वसूली के लिए सात मोहर्रिरों को स्थल पर नियमित रुप से भेजा जाए. इनमें मोहर्रिर कमरुद्दीन, विश्राम यादव, कुमार प्रसाद वर्मा, इस्मालुद्दीन, संतोष गुप्ता व गुलाम असकरी को वसूली कि जिम्मेदारी दी गई है. ये मोहर्रिर नियमित रुप से योजना स्थल पर आवंटितियों से बकाया राशि की वसूली कर प्राधिकरण कोष में जमा करेंगे.

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में बकाया राशि का विवरण
क्रं.
योजना क्षेत्र
बकाया राशि (रुपए में)
1
हीरापुर
1,65,40,154
2
सरोना
58,16,599
3
रायपुरा
1,36,28,853
4
बोरियाखुर्द
90,42,228

योग
4,50,30,834

रायपुरा में आज श्री संतोष कुमार यादव, श्रीमती सत्या, श्री आलोक अवधिया, श्री देवेन्द्र केसरवानी, श्री रत्नेश कुमार, श्री भूरेष कुमार शर्मा, कुमारी वनिता धुरंधर, श्रीमती तारणी बाई, महेन्द्रधर दीवान, रविप्रकाश जैन तथा पुरुषोतम देवांगन के फ्लैट्स सील किए गए. प्राधिकरण की ओर से सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित, योजना लिपिक धनीराम चन्द्राकर व अब्दुल आरिफ व मोहर्रिरों ने उक्त कार्रवाई की.

May 19, 2011

आरडीए सीईओ श्री अग्रवाल ने देखी प्राधिकरण की योजनाएं

रिक्रिएशन पार्क स्थल का अवलोकन करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.अग्रवाल
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना को देखते हुए आरडीए के सीईओ श्री ए.के. अग्रवाल 

रायपुर 19 मई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के नए सीईओ श्री ए.के. अग्रवाल ने आज प्राधिकरण की चार योजना क्षेत्रों का निरीक्षण किया. वे सबसे पहले न्यू राजेन्द्रनगर की भक्त माताकर्मा व्यावसायिक परिसर और गोविंद सारंग व्यावसायिक परिसर गए. उसके बाद उन्होंने कमल विहार योजना क्षेत्र का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने रायपुरा स्थित इन्द्रप्रस्थ योजना में हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया.

प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें विकसित योजनाओं तथा भावी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. श्री अग्रवाल ने कमल विहार योजना में प्राधिकरण व्दारा अब तक की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली. इन्द्रप्रस्थ योजना में प्रस्तावित अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग तथा रिक्रियेशन पार्क, विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र, इन्द्रप्रस्थ फेज 2 तथा इन्द्रप्रस्थ फेज -1 के बारे में भी अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया. स्थल निरीक्षण के दौरान उनके साथ योजना शाखा के प्रभारी अधिकारी और राजस्व अधिकारी प्रणव सिंह, सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल उपस्थित थे.  

May 18, 2011

श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने आरडीए सीईओ का कार्य संभाला

आरडीए में पहली औपचारिक मुलाकात करते हुए
          श्री सुनील कुमार सोनी और श्री ए. के अग्रवाल
रायपुर 18 मई 2011, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी, उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा से मुलाकात की.
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि श्री अग्रवाल एक अच्छे व कुशल प्रशासक है वे उनके साथ नगर निगम भी आयुक्त के रुप में कार्य कर चुकें है तथा अब रायपुर विकास प्राधिकरण में भी वे बेहतर कार्य करेगें. इसके बाद श्री अग्रवाल ने प्राधिकरण की सभी शाखा के अधिकारियों से मुलाकात कर प्राधिकरण की वर्तमान योजनाओं की जानकारी ली.
श्री अग्रवाल रायपुर विकास प्राधिकरण के 2004 में पुनर्गठन के बाद चौथे मुख्य कार्यपालन अधिकारी है. वे 2000 बैच के आई.ए.एस अधिकारी है. इसके पूर्व वे रायगढ़ और कोरबा के कलेक्टर रह चुके हैं.

May 6, 2011

आरडीए में काम करने के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध - श्री कटारिया

आरडीए में एक साथ किए कार्यों को यादगार बनाए रखने के लिए
श्री अमित कटारिया को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए ए.डी. जॉन और
अनिल गुप्ता परिदृष्य में  परिलक्ष्ति होते हुए श्री एस.एस. बजाज 
बिदाई कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारी एक जुट हुए 
 रायपुर 06 मई 2011, जिले के प्रशासनिक अधिकारी के बजाय रायपुर विकास प्राधिकरण जैसी संस्था में रह कर शहर विकास करने के लिए एक बेहतर अवसर उपलब्ध है. ऐसी संस्था में रह कर शहर विकास में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है. हालांकि इसमें कई वर्ष लग जाते है पर हमे ऐसा बड़ा काम करना चाहिए जिससे पूरे राज्य और देश को हम कुछ दे सके. हमारा लक्ष्य और उद्देश्य बड़ा होना चाहिए ताकि संस्था का नाम हो. उन्होंने कहा कि आप जब भी कोई काम करें उसे बड़ी सोच के साथ करें उक्त बातें प्राधिकरण के निवर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों व्दारा कल आयोजित बिदाई समारोह में कही. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री एस.एस.बजाज भी उपस्थित थे
     नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथारिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज ने कहा कि श्री कटारिया की दूरदृष्टि अर्थात विजन के कारण प्राधिकरण में दो सालों में हुए बदलाव को महसूस किया जा सकता है. श्री बजाज ने कहा कि हर व्यक्ति में उर्जा होती है. श्री कटारिया नें प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की सकारात्मक उर्जा को पहचाना और सभी के साथ शहर विकास की दिशा में लगातार कार्य किया. श्री बजाज ने कहा तमाम अड़चनों के बावजूद प्राधिकरण ने कई बड़ी योजनाएं तैयार की है जिसका फायदा आने वाले समय में मिलेगा.  
      रायपुर विकास प्राधिकरण  में श्री एस.एस. बजाज और श्री अमित कटारिया लगभग दो साल तक रहे. उनके कार्यकाल के दौरान कई कार्य ऐसे थे जो पहली बार और वृहद स्तर पर हुए. जिसमें देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजना कमल विहार की संपूर्ण अवधारणा, रायपुरा में इन्द्रप्रस्थ फेज 2 आवासीय योजना, पुराना गंज मंडी में आधुनिक व्यापार केन्द्र की योजना, रायपुरा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल व रिक्रियेशन पार्क योजना, राजस्व शाखा का कम्प्यूटरीकरण, एकल खिड़की के माध्यम से हितग्राहियों के 100 प्रतिशत प्रकरणों का नियमित निराकरण जैसे कार्य हुए. इसके अतिरिक्त नगर निगम रायपुर के को प्राधिकरण की विकसित की गई योजनाओं का हस्तांतरण, एल.पी.जी. शवदाह गृह संचालन के लिए सामाजिक संस्था 'बढ़ते कदम' को सौंपा गया, प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में शेष बची संपत्तियों का विक्रय, लेखा शाखा में पिछले 5 सालों के सिंगल एकांऊट सिस्टम को डबल एकांऊट सिस्टम में परिवर्तित करने का कार्य, रायपुर में 7 अन्य नगर विकास योजना व रायपुर के दूसरे ट्रांसपोर्टनगर की परिकल्पना का कार्य किया गया.
          इस मौके पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री डी.एस. परौहा, कार्यपालन अभियंता श्री पी.आर.नारंग व श्री पी.एम. कोल्हे, लेखाधिकारी संदीप पाल, अभियंता संघ के अनिल गुप्ता, सहायक अभियंता गुरुचरण सिंह होरा, राजस्व अधिकारी प्रणव सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव अब्दुल आरिफ, सहायक राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर दीक्षित, ए.डी. जॉन, प्रकाश कोमरे, राजन तामणे ने श्री बजाज और श्री कटारिया को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेट किया. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी तेजपाल सिंह ने किया.