Search This Blog

May 26, 2011

आरडीए ने रायपुरा में 12 फ्लैट्स सील किए

आवंटितियों से साढ़े 4 करोड़ रुपया लेना है बाकी
रायपुर 26 मई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना रायपुरा में लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने पर '' ब्लॉक के 12 फ्लैट्स को सील कर दिया. प्राधिकरण प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि बकाया वसूली का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

प्राधिकरण व्दारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत हीरापुर, सरोना, रायपुरा व बोरियाखुर्द में गत वर्षों में 3988 फ्लैट्स का निर्माण कर लाटरी व्दारा आवंटित किया है. फ्लैट्स 20 साल की मासिक किश्तों में आवंटित किए गए है. फ्लैट्स के कई आवंटिती तो नियमित रुप से किश्तों का भुगतान कर रहे हैं किन्तु कई आवंटिती ऐसे है जिन्होंने फ्लैट्स आवंटन के बाद से ही लगभग दो साल से राशि का भुगतान नहीं किया है.
प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने गत दिनों एक बैठक में राजस्व बकाया की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया था कि बकाया राजस्व वसूली के लिए सात मोहर्रिरों को स्थल पर नियमित रुप से भेजा जाए. इनमें मोहर्रिर कमरुद्दीन, विश्राम यादव, कुमार प्रसाद वर्मा, इस्मालुद्दीन, संतोष गुप्ता व गुलाम असकरी को वसूली कि जिम्मेदारी दी गई है. ये मोहर्रिर नियमित रुप से योजना स्थल पर आवंटितियों से बकाया राशि की वसूली कर प्राधिकरण कोष में जमा करेंगे.

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में बकाया राशि का विवरण
क्रं.
योजना क्षेत्र
बकाया राशि (रुपए में)
1
हीरापुर
1,65,40,154
2
सरोना
58,16,599
3
रायपुरा
1,36,28,853
4
बोरियाखुर्द
90,42,228

योग
4,50,30,834

रायपुरा में आज श्री संतोष कुमार यादव, श्रीमती सत्या, श्री आलोक अवधिया, श्री देवेन्द्र केसरवानी, श्री रत्नेश कुमार, श्री भूरेष कुमार शर्मा, कुमारी वनिता धुरंधर, श्रीमती तारणी बाई, महेन्द्रधर दीवान, रविप्रकाश जैन तथा पुरुषोतम देवांगन के फ्लैट्स सील किए गए. प्राधिकरण की ओर से सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित, योजना लिपिक धनीराम चन्द्राकर व अब्दुल आरिफ व मोहर्रिरों ने उक्त कार्रवाई की.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked