Search This Blog

May 6, 2011

आरडीए में काम करने के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध - श्री कटारिया

आरडीए में एक साथ किए कार्यों को यादगार बनाए रखने के लिए
श्री अमित कटारिया को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए ए.डी. जॉन और
अनिल गुप्ता परिदृष्य में  परिलक्ष्ति होते हुए श्री एस.एस. बजाज 
बिदाई कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारी एक जुट हुए 
 रायपुर 06 मई 2011, जिले के प्रशासनिक अधिकारी के बजाय रायपुर विकास प्राधिकरण जैसी संस्था में रह कर शहर विकास करने के लिए एक बेहतर अवसर उपलब्ध है. ऐसी संस्था में रह कर शहर विकास में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है. हालांकि इसमें कई वर्ष लग जाते है पर हमे ऐसा बड़ा काम करना चाहिए जिससे पूरे राज्य और देश को हम कुछ दे सके. हमारा लक्ष्य और उद्देश्य बड़ा होना चाहिए ताकि संस्था का नाम हो. उन्होंने कहा कि आप जब भी कोई काम करें उसे बड़ी सोच के साथ करें उक्त बातें प्राधिकरण के निवर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों व्दारा कल आयोजित बिदाई समारोह में कही. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री एस.एस.बजाज भी उपस्थित थे
     नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथारिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज ने कहा कि श्री कटारिया की दूरदृष्टि अर्थात विजन के कारण प्राधिकरण में दो सालों में हुए बदलाव को महसूस किया जा सकता है. श्री बजाज ने कहा कि हर व्यक्ति में उर्जा होती है. श्री कटारिया नें प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की सकारात्मक उर्जा को पहचाना और सभी के साथ शहर विकास की दिशा में लगातार कार्य किया. श्री बजाज ने कहा तमाम अड़चनों के बावजूद प्राधिकरण ने कई बड़ी योजनाएं तैयार की है जिसका फायदा आने वाले समय में मिलेगा.  
      रायपुर विकास प्राधिकरण  में श्री एस.एस. बजाज और श्री अमित कटारिया लगभग दो साल तक रहे. उनके कार्यकाल के दौरान कई कार्य ऐसे थे जो पहली बार और वृहद स्तर पर हुए. जिसमें देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजना कमल विहार की संपूर्ण अवधारणा, रायपुरा में इन्द्रप्रस्थ फेज 2 आवासीय योजना, पुराना गंज मंडी में आधुनिक व्यापार केन्द्र की योजना, रायपुरा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल व रिक्रियेशन पार्क योजना, राजस्व शाखा का कम्प्यूटरीकरण, एकल खिड़की के माध्यम से हितग्राहियों के 100 प्रतिशत प्रकरणों का नियमित निराकरण जैसे कार्य हुए. इसके अतिरिक्त नगर निगम रायपुर के को प्राधिकरण की विकसित की गई योजनाओं का हस्तांतरण, एल.पी.जी. शवदाह गृह संचालन के लिए सामाजिक संस्था 'बढ़ते कदम' को सौंपा गया, प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में शेष बची संपत्तियों का विक्रय, लेखा शाखा में पिछले 5 सालों के सिंगल एकांऊट सिस्टम को डबल एकांऊट सिस्टम में परिवर्तित करने का कार्य, रायपुर में 7 अन्य नगर विकास योजना व रायपुर के दूसरे ट्रांसपोर्टनगर की परिकल्पना का कार्य किया गया.
          इस मौके पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री डी.एस. परौहा, कार्यपालन अभियंता श्री पी.आर.नारंग व श्री पी.एम. कोल्हे, लेखाधिकारी संदीप पाल, अभियंता संघ के अनिल गुप्ता, सहायक अभियंता गुरुचरण सिंह होरा, राजस्व अधिकारी प्रणव सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव अब्दुल आरिफ, सहायक राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर दीक्षित, ए.डी. जॉन, प्रकाश कोमरे, राजन तामणे ने श्री बजाज और श्री कटारिया को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेट किया. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी तेजपाल सिंह ने किया.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked