Search This Blog

May 27, 2011

छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर से 3.83 करोड़ वसूलने आरडीए ने 10 जून तक का दिया समय

रायपुरा में 15 फ्लैट्स सील
कल बॉम्बे मार्केट और बोरियाखुर्द में होगी वसूली

छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर, देवेन्द्रनगर
रायपुर 26 मई 2011, छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर देवेन्द्रनगर से भूभाटक की 3 करोड़ 83 लाख रुपए की बकाया राशि वसूलने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा ने मेसर्स गुप्ता इन्फ्रास्ट्रक्चर नागपुर को 10 जून तक समय दिया है. उधर रायपुरा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में बकाया राशि नहीं देने के कारण आज 15 फ्लैट्स सील किए गए. वसूली अभियान के अन्तर्गत कल प्राधिकरण का वसूली दल बॉम्बे मार्केट और बोरियाखुर्द जाएगा.
 प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में कई बार सूचना देने के बाद भी हितग्राही बकाया राशि जमा नहीं करते इस कारण प्राधिकरण व्दारा बकाया राशि वसूली का अभियान चलाया जा रहा है. देवेन्द्रनगर के लगभग पौने छह एकड़ में बने छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर को हर साल 2 करोड़ 66 लाख 53 हजार 315 रुपए का भूभाटक देय होता है. हर साल 10 जून तक राशि जमा नहीं करने पर सरचार्ज की राशि देय होती है, किन्तु सिटी सेन्टर व्दारा पिछले वर्ष का भूभाटक जमा नहीं किया है. रायपुरा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत आवंटितियों पर लगभग 1 करोड़ 36 लाख 28 हजार 853 रुपए बकाया है. बॉम्बे मार्केट योजना में 52 लाख 91 हजार 583 रुपए की वसूली किया जाना है. बोरियाखुर्द के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के हितग्राहियों से 90 लाख 42 हजार 228 रुपए का राशि लिया जाना है.  
 आज रायपुरा में प्राधिकरण के वसूली दल ने 15 फ्लैट्स को सील किया. जिन लोगो के फ्लैट्स सील किए गए उसमें संगीता श्रीवास्तव, संजय केसवानी, दीपक कुमार केवलानी, चन्द्रकांत वर्मा, रंजन सर्वे, स्नेहलता परुलकर, बिन्दु साहू, श्रीमती ममता रामटेके, श्रीमती प्रतिभा सिंह, प्रहलाद ध्रुव, श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, मजहर अहमद, विजय कुमार तिवारी, प्रहलाद राजपूत व सुखदेव कुमार चन्द्राकर शामिल है. फ्लैट्स सील किए जाने के बाद तीन फ्लैट्स मालिकों ने प्राधिकरण कार्यालय में आकर बकाया राशि का चेक जमा किया.   

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked