Search This Blog

May 28, 2011

आरडीए ने बोरियाखुर्द में 20 फ्लैट्स एवं बॉम्‍बे मार्केट में 5 दुकानों को सील किया

रायपुर 28 मई 2011. रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे वसूली अभियान के तीसरे दिन आज बोरियाखुर्द एवं बाम्‍बे मार्केट योजना के बकायादारों के फ्लैट एवं दुकानें सील की गई. बकाया राशि के संबंध में हितग्राहियों को कई बार सूचना दी गई है किंतु इसके बावजूद बकायादारों द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही थी, जबकि हितग्राहियों से किए गए अनुबंध में समय पर राशि जमा किए जाने का उल्‍लेख है तथा समय पर राशि जमा नहीं किए जाने पर 15 प्रतिशत सरचार्ज देना पड़ता है. सोमवार को अभियान के तहत वसूली दल हीरापुर जाएगा.
 शहर के हृदयस्‍थल बाम्‍बे मार्केट योजना में भूतल के 2 एवं द्वितीय तल के 3 दुकानों तथा बोरियाखुर्द योजना में 20 हितग्राहियों के फ्लैटों को सील कर दिया गया.
उल्‍लेखनीय है कि डॉ. श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर, रायपुरा, बोरियाखुर्द एवं सरोना में अनेक हितग्राहियों द्वारा काफी समय से फ्लैटों की मासिक किश्‍तें जमा नहीं कराई जा रही है.
प्राधिकरण प्रशासन द्वारा बकायादारों को आगामी 15 दिनों के भीतर राशि जमा करने की अपील की गई है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked