Search This Blog

Nov 25, 2022

                              आरडीए पदाधिकारियों आदर्श बाजार, मैकेनिक नगर के 

         व्यवसायियों से मिले, समस्याएं देखी समाधान का दिया निर्देश

 



रायपुर25 नवंबर 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने आज प्राधिकण की आदर्श बाजार व मैकेनिक नगर योजना का भ्रमण कर व्यवसायियों को हो रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री सूर्यमणि मिश्रा व शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्री हिरेन्द्र देवांगन, श्रीमती चन्द्रवती साहू पहले विवेकानंद स्थित आदर्श बाजार गए। वहां कुछ ही दिन पहले भूतल और प्रथम तल के ढांचों का मजबूतीकरण और रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है। लगभग 0.74 एकड़ की इस पुरानी योजना के भूतल के कॉलम, बीम का मजबूतीकरण तथा नया स्लैब डाला जाना है। इससे भवन मजबूत तो होगा ही साथ ही यह काफी सालों साल तक टिका रहेगा।   

आरडीए के पदाधिकारी गण इसके बाद प्राधिकरण की टाटीबंध स्थित मैकेनिक नगर गए। लगभग 5.29 एकड़ की इस योजना में वहां के ट्रासंपोर्ट्र व्यवापारियों ने बताया कि भारी वाहनों के निरंतर आवागमन से यहां सड़कों में अक्सर बड़े बड़े गढ़्डे हो जाते हैं। इस कारण रोजमर्रा के कामों में उन्हे काफी तकलीफ होती है। साथ ही यहां कई जगह नालियां धूल में पट गई और टूट गई है। इस कारण बारिश के दिनों में पानी भरने से आने जाने औक काम करने में परेशानी होती है। इन शिकायतों के बाद पदाधिकारियों ने साथ चल रहे अधिकारियों से कहा कि वे सड़कों और नालियों को मरम्मत करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं। योजना में कई अवैध कब्जे भी है जिसे हटाया जाना है। इस मौके पर आरडीए के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. जैन, इंजीनियर शाश्वत चन्द्राकर, कार्य सहायक विनोद वोरा उपस्थित थे।   




Nov 9, 2022

 

रायपुर विकास प्राधिकरण की अपील

न्यू स्वागत विहार के सभी भूखंडधारी 14 तक  अपना आवेदन प्रस्तुत करें

रायपुर, 9 नवंबर 2022/ न्यू स्वागत विहार के प्रभावित भूखंडधारियों को राहत देने के लिए राज्य शासन व्दारा नियुक्त नोड़ल एजेंसी रायपुर विकास प्राधिकरण ने योजना के ऐसे सभी लोगों को 14 नवंबर तक अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करने की अपील की है जिन्हे भूखंड आवंटित है अथवा जिन्हें भूखंड गलत ढ़ंग से आवंटित हुए हैं अथवा उनका आवंटन विवादित है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रकरण में नोडल अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि प्राधिकरण कार्यालय में कुल 3249 प्रभावितों में अब तक 1952 के ही आवेदन प्राप्त हुए है। शेष 1297 भूखंडधारियों के आवेदन प्राप्त होना बाकी है। राज्य शासन की मंशा के अनुरुप प्रभावितों को राहत मिल सके इसके लिए पूरे मामले का गहन परीक्षण आवश्यक है। इस हेतु न्यू स्वागत विहार के सभी प्रभावित प्राधिकरण की वेबसाईट https://rda.cgstate.gov.in (एचटीटीपीएस://आरडीए डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन) से निर्धारित प्रपत्र डॉऊनलोड कर अपने दस्तावेज संलग्न करते हुए 14 नवंबर 2022 तक रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में जमा कर उसकी अभिस्वीकृति ले लें। ताकि प्रकरण का परीक्षण कर राज्य शासन को अनुशंसा भेजी जा सके।

श्रीमती चन्द्रावती साहू आरडीए संचालक मंडल की 5वीं सदस्य बनी

रायपुर, 9 नवंबर 2022, राज्य शासन के आदेश के बाद श्रीमती चन्द्रावती साहू ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल के पांचवें सदस्य के रुप में अपनी उपस्थिति दी। उन्होंने आज प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ और उपाध्यक्ष श्री सूर्यमणी मिश्रा से मुलाकात की। श्री धुप्पड और श्री मिश्रा ने उनका स्वागत करते हुए बधाईदी। श्रीमती चन्द्रावती साहू पूर्व में नगर पालिक निगम रायपुर की पार्षद रह चुकी है।


Nov 3, 2022

राज्योत्सव में आरडीए के फ्लैट्स और सड़क के मॉडल का आकर्षण

                                       छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022

अपना घर खरीदने महिलाओं की रूचि ज्यादा, खूब कर रही हैं पूछताछ


रायपुर 02 नवंबर 2022/ रायपुर के साईंस कालेज मैदान में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में रायपुर विकास प्राधिकरण के प्रदर्शनी स्टॉल में महिलाएं फ्लैट्स और मकानों की खूब जानकारी ले रही हैं। यही नहीं वे मॉडल और पोस्टर की अपने मोबाईल से फोटो भी खींच रही हैं।


आकर्षक स्टॉल में रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी वर्तमान में चल रही योजनाओं के विकास और निर्माण के साथ स्थल में निर्माण के दौरान की कई गतिविधियों की फोटो प्रदर्शित की है। इसमें सड़क निर्माण के समय नमी की जांच और रोड रोलर से सड़क को ठोस बनाने को फोटो प्रदर्शित की गई है।

      उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के अथक प्रयासों से रायपुर विकास प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। उनके नेतृत्व व कार्यकाल में आरडीए आज तक लगभग 535 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति विक्रय कर चुका है। इस दौरान आरडीए ने दो बार सर्वाधिक बिकी का रिकार्ड तोड़ा है। अप्रैल 2022 में प्राधिकरण ने एक माह में अब तक की सर्वाधिक बिक्री का रिकार्ड कायम किया। अप्रैल माह में प्राधिकरण ने 79.91 करोड़ रुपए की संपत्ति विक्रय की थी। इस कारण रायपुर विकास प्राधिकरण वित्तदायी संस्था हडको का 71 करोड़ रुपए और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का इन्द्रप्रस्थ रायपुरा विकास योजना के लिए गया 57 करोड़ रुपए ऋण ब्याज सहित पूरा चुका कर ऋण से मुक्त हो गया है। वहीं कमल विहार योजना के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लिए गया 6 सौ करोड़ रूपए का ऋण अगले वर्ष दिसंबर तक पूरा चुका दिया जाएगा। इसमें अब लगभग 3 सौ करोड़ रुपए देना शेष रह गया है।






Nov 1, 2022

राज्योत्सव में आरडीए उपलब्ध करा रहा नागरिक सुविधाओं के लिए आवेदन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आरडीए स्टॉल का किया अवलोकन

रायपुर 1 नवंबर 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने साईंस कालेज मैदान में आयोजित प्रदर्शनी के विकास और निर्माण की जानकारी के साथ स्टॉल में नागरिक सेवाओं को आसान बनाते हुए विभिन्न आवेदन पत्र उपलब्ध कराए हैं। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन के निर्देश पर स्टॉल में प्राधिकरण की विभिन्न संपत्तियों यथा फ्लैट्स, आवासीय व बिजनेस प्लॉट, दुकान व हॉल खरीदने के इच्छुक आवेदकों के लिए आवेदन पत्र, उत्तराधिकारी नामांतरण, हस्तांतरण, विक्रय अनापत्ति पत्र व संपत्तियों के फ्रीहोल्ड के आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है ताकि आवेदक इस हेतु कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकें।

रायपुर विकास प्राधिकरण ने राज्योत्सव के अपने स्टॉल में विक्रय की जा रही संपूर्ण संपत्तियां जिसमें निर्माणाधीन आवास एवं व्यवासायिक संपत्तियों सहित निर्माण गतिविधियों की जानकारी तथा फ्लैट्स व सड़क निर्माण के मॉडल भी प्रदर्शित किए हैं। स्टॉल में प्राधिकरण की विकसित योजनाओं के साथ ही पूर्ण की गई योजनाओं की भी जानकारी दी गई है।

इससे पहले प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 की प्रदर्शनी में रायपुर विकास प्राधिकरण के स्टॉल का अवलोकन किया। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास के मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत और राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।


Oct 11, 2022

रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल का निर्णय_

न्यू स्वागत विहार–परीक्षण उपरांत राज्य सरकार को आरडीए भेजेगा अपनी अनुशंसाएं

नोडल अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू करेगें समन्वय

शासकीय भूमि कलेक्टर रायपुर को सौंपी जाएगी

 


रायपुर11 अक्टूबर 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल ने न्यू स्वागत विहार के संबंध में आज यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि प्रभावित भूखंडधारियों से एक माह की अवधि में निर्धारित प्रारुप में दावा, आपत्ति, सहमति प्राप्त करने हेतु ईश्तहार जारी किया जाएगा। न्यू स्वागत विहार के पूरे प्रकरण में आवास एवं पर्यावरण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू को नोड़ल एजेंसी के रुप में अधिकृत किया है। राज्य शासन ने इस प्रकरण में नोडल अधिकारी को विधि अनुसार कार्य संपादित कर राज्य शासन को विकल्प व अनुशंसा देने निर्देश दिया है। इसके बाद राज्य सरकार भूखंडधारियों के हित में निर्णय लेगी। आज इस विषय में प्राधिकरण कार्यालय में हुई संचालक मंडल की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ ने की, प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संचालक सचिव श्री धर्मेश कुमार साहू ने प्रस्तुत किया। बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री सूर्यमणी मिश्रा श्री शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे,हिरेन्द्र देवांगन और श्री मुकेश साहू उपस्थित थे।



न्यू स्वागत विहार के मामले में छत्तीसगढ़ शासन व्दारा व्दारा दिनांक 17 मई 2022 को एक आदेश जारी कर रायपुर विकास प्राधिकरण को 5 बिन्दुओं में कार्रवाई करने हेतु आदेश दिया था। इसके पहले बिन्दु के अनुसार नोड़ल एजेंसी कॉलोनाईजर, भूखंड स्वामी के बीच समन्वय स्थापित करते हुए समस्त प्रभावितों की एकजाई सूची तैयार करेगा। दूसरे बिन्दु में नोडल एजेंसी आपसी समन्वय से विक्रय नहीं की गई भूमि पर भूखंडों का आवंटन करने हेतु मानचित्र तैयार करेगा। तीसरे बिन्दु के अनुसार नोडल एजेंसी को एकजाई सूची के अलावा जिन्हे भूखंड का आवंटन हो रहा है तथा जिन्हे भूखंड आवंटन नहीं हो रहा है उनकी पृथक – पृथक सूची बना कर उसे सक्षम अधिकारी के माध्यम से राज्य शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। चौथे बिन्दु में प्रकरण में शासकीय भूमि का अधिपत्य राजस्व विभाग के पक्ष में कलेक्टर रायपुर को सौंपेगा, जिन्हें शासकीय भूमि में भूखंड आवंटित किया गया है उन्हें समन्वय के आधार पर स्वागत विहार के अभिन्यास क्षेत्र में रिक्त भूखंड आवंटित करने की कार्रवाई करेगा, रायपुर विकास प्राधिकरण दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता एवं समन्वय के आधार पर कॉलोनॉईजर की स्वामित्व की रिक्त भूमि में जो विक्रय नहीं की गई है पर भूखंधारियों को व्यवस्थापित करेगा तथा समस्त विक्रेताओं की सूची तैयार कर उन्हें वर्तमान में विकसित लेआऊट पर आपसी समझौते के आधार पर चिन्हांकित कर प्रस्ताव तैयार करेगा। पांचवे बिन्दु के आधार पर नोडल एजेंसी एवं सक्षम प्राधिकारी न्यू स्वागत विहार कालोनी के समस्त प्रभावित भूखंडधारियों को नोडल एजेंसी व्दारा तैयार प्रस्ताव के आधार पर लेआऊट में संशोधन एवं नियमितीकरण के संबंध में विधि अनुसार संयुक्त रुप से सुनवाई करेगा। यह कार्रवाई पूर्ण कर नोडल अधिकारी राज्य शासन को बेहतर विकल्प एवं अनुशंसा प्रेषित करेगें। नोडल अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने बैठक में बताया कि कि वे शीघ्र ही सुनवाई के लिए निर्धारित प्रारुप रायपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाईट में प्रकाशित करेगें ताकि प्रभावित भूखंडधारियो की जानकारी मिल सके।  



रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की आज हुई बैठक में शासकीय सदस्य प्रतिनिधि के रुप में आवास एवं पर्यावरण विभाग के उपसचिव श्री सी. तिर्की, वित्त विभाग के ओएसडी श्री चन्द्रप्रकाश पांडेय, एडीशनल कलेक्टर श्री बी. सी. साहू, वन विभाग के डीसीएफ श्री डी. के. मेहर, संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश से सहायक संचालक श्री चन्द्रशेखर जगत, नगर पालिक निगम, रायपुर से अधीक्षण अभियंता श्री विनोद कुमार देवांगन और प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री नवीन कुमार ठाकुर शामिल थे।


Aug 27, 2022

आरडीए की संपत्ति विक्रय के लिए कोई एजेन्ट या ब्रोकर नहीं

 प्लॉट क्रय करना हो तो किसी एजेंट अथवा दलाल के चक्कर में न पड़ें - सीईओ श्री धर्मेश साहू 

कार्यालय में सीधे आवेदन प्राप्त कर निविदा के आधार पर होता है आवंटन

यदि कोई अलाटमेंट करवा देने का दावा करे या ब्रोकेज मांगे तो

आरडीए में प्रमाण सहित करें लिखित शिकायत, कार्रवाई होगी

    

रायपुर, 27 अगस्त 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उसकी सभी संपत्तियों का आवंटन सीधे कार्यालय में आवेदकों व अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाता है। पूरी प्रक्रिया की रिकार्डिंग की जाती है। प्राधिकरण ने किसी भी एजेन्ट को संपत्तियों का विक्रय करने के लिए अधिकृत या नियुक्त नहीं किया है।

    प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने कहा कि यदि कोई एजेंन्ट या ब्रोकर किसी से यह कहता है कि वह किसी को कोई फ्लैट् या भूखंड आवंटित करावा देगा तो यह सरासर झूठ और गलत है। आम नागरिकों को ऐसे किसी भी एजेन्ट ब्रोकर या दलाल की बातों में नहीं आना चाहिए। यदि कोई भी व्यक्तिएजेन्टदलाल या कर्मचारी किसी संपत्ति अलाटमेंट करा देने की बात करता है या फार्म भरने के लिए कोई पैसा मांगता है या अलाटमेंट करा देने के लिए दलाली के रुप में कोई राशि मांगता है तो इसकी शिकायत प्रमाण सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारीरायपुर विकास प्राधिकरण को दे। प्राधिकरण में आवेदकों को आवेदन पत्रनियम एवं शर्तो में उल्लेख अनुसार ही राशि जमा कराना होता है। राशि जमा करने पर रसीद दी जाती है। इसके अतिरिक्त कोई भी राशि प्राधिकरण व्दारा नहीं ली जाती। 

            प्राधिकरण के सीईओ श्री साहू ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को फ्लैट्स या अन्य संपत्ति के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो वह प्राधिकरण कार्यालय में सीधा मार्केटिंग शाखा के कर्मचारियों से संपर्क कर जानकारी ले सकता है। इसके लिए य़हां दो कर्मचारी नियुक्त है। कर्मचारी संपत्ति लेने के इच्छुक लोगों को विक्रय योग्य सभी संपत्तियों जानकारी देते हैं तथा आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया भी समझाते हैं। आवेदकों को विभिन्न बैंकों व नॉन बैंकिंग संस्थाओं से ऋण लेने की प्रक्रिया तथा प्राधिकरण से दिए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी दी जाती है।    

            श्री साहू ने आगे बताया कि प्राधिकरण व्दारा फ्लैट्स आवंटन के लिए नियमित रुप से राजधानी रायपुर के दो लोकप्रिय समाचार पत्रों में विज्ञापनों का प्रकाशन कराया जाता है। यह  जानकारी नियमित रुप से प्राधिकरण की वेबसाईट  https://rda.cgstate.gov.in (एचटीटीपीएस://आरडीए डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन) में भी अपलोड की जाती है। निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्रनियम एवं शर्तें का विक्रय प्राधिकरण कार्यालय से किया जाता है। आवेदन पत्रनियम एवं शर्तें वेबसाईट से भी डॉऊनलोड करने की सुविधा भी है।

      एलआईजी फ्लैट्स व अन्य संपत्तियों के विक्रय आवेदन, आवेदकों के समक्ष उनकी उपस्थिति में प्राधिकरण कार्यालय के तृतीय तल स्थित सभा कक्ष में खोले जाते है। इस दौरान प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारीअधीक्षण अभियंताराजस्व अधिकारीराजस्व अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थिति रहते हैं। प्राप्त सभी आवेदनों के आवेदक के नाम व उनके व्दारा प्रस्तावित की गई राशि सबके समक्ष माईक में ऊंची आवाज में बोल कर सुनाया जाता है तथा इन दरों को कम्प्यूटर में अंकित कर उसकी सूची बनाई जाती है। सूची में उपस्थित आवेदकों व प्राधिकरण के अधिकारियों के हस्ताक्षर लिए जाते हैं। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की जाती है। इससे स्पष्ट है कि आवेदन खोले जाने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जा रही है। फ्लैट्स आवेदन के दिए गए प्रस्ताव की सूची में उच्चतम दर देने वाले आवेदकों को प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत फ्लैट्स का आवंटन पत्र देय राशि व अन्य शर्तों के साथ जारी किया जाता है।


Aug 18, 2022

रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल के निर्णय

 श्री सुभाष धुप्पड के कार्यकाल में ऋण मुक्ति की ओर बढ़ता आरडीए

दो साल में 535 करोड़ की संपत्ति बिकी, बोरियाखुर्द में ईडब्लूएस निर्माण की स्वीकृति

      रायपुर, 18 अगस्त 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के अब तक कार्यकाल में लगभग 535 करोड़ रुपए की संपत्ति विक्रय हुई है। इसके कारण अब आरडीए कर्ज से मुक्ति की ओर बढ़ रहा है। शहर विकास और निर्माण की कुछ नई योजनाएं बनाने की दिशा में प्राधिकरण कार्य कर रहा है। श्री धुप्पड ने आज संचालक मंडल की बैठक में उक्त जानकारी दी। संचालक मंडल की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ की ने की और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व संचालक मंडल के सदस्य सचिव श्री धर्मेश साहू ने प्रस्ताव प्रस्तुत किये। बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री सूर्यमणी मिश्रा व श्री शिव सिंह ठाकुर, अशासकीय संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता रॉय, हिरेन्द्र देवांगन, श्री मुकेश साहू उपस्थित थे।



श्री सुभाष धुप्पड़ ने 21 जुलाई 2020 को प्राधिकरण के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया था। तब से उनके मार्ग निर्देशन में प्राधिकरण की कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा, बोरियाखुर्द और पुरानी योजनाओं में भूखंड, फ्लैट्स, दुकानें, हॉल इत्यादि लगातार विक्रय किया जा रहा है। प्राधिकरण में अध्यक्ष का कार्य संभालते समय पहले ही दिन श्री धुप्पड़ ने अपनी भाषण में सार्वजनिक रुप से यह घोषणा की थी उनके कार्यकाल में वे आरडीए को कर्ज से मुक्त करा कर पहले की तरह इस संस्था में राशि फिक्स डिपाजिट कराएगें। श्री धुप्पड़ ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण की संचालक मंडल की बैठक में बताया कि पिछले दो सालों के प्रयासों के फलस्वरुप प्राधिकरण कर्ज से उबर रहा है। उन्होंने कहा कि हडको से कई साल पहले लिया गया 71 करोड़ रुपए के ऋण की पूरी राशि चुका दी गई है। इन्द्रप्रस्थ रायपुरा विकास योजना की ऋण राशि रुपए 57 करोड़ रुपए भी ब्याज सहित चुका दिया गया है। और अब कमल विहार योजना के विकास और निर्माण के लिए लिए गए ऋण 600 करोड़ की राशि में से 275 करोड़ रुपए की राशि अगले साल दिसंबर 2023 तक चुका दी जाएगी। इसके लिए बैंक के अध्यक्ष से चर्चा कर प्राधिकरण वन टाईम सेटलमेंट व्दारा राशि का भुगतान कर रहा है। जून 2022 में यह तय किया गया कि बकाया 334 करोड़ रुपए का 18 माह में पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। इसमें पहले 34 करोड फिर 25 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया है। श्री धुप्पड ने कहा कि आज प्राधिकरण की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। हमने ऋण का भार कम किया है। ठेकेदारों को नियमित रुप से भुगतान और कर्मचारियों को समय पर वेतन दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि हमें केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने वर्ष 2021-22 को समाप्त होने वाले वर्ष के दौरान समय पर जीएसटी रिटर्न जमा करने और करों का भुगतान करने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण को प्रशंसा पत्र प्रदान करते हुए प्राधिकरण की सराहना की है तथा कहा है कि इससे राष्ट्र निर्माण को महत्वपूर्ण योगदान मिला है।

 



   प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक में आज बोरियाखुर्द योजना के अंतर्गत 523 ईडब्लूएस रोहाऊस मकानों के शेष बचे हुए निर्माण कार्य को भी स्वीकृति दी। बैठक में प्राधिकरण व्दारा पिछले तीन माह में विक्रय की गई संपत्तियो की जानकारी दी गई। जिसके अनुसार मई से वर्तमान तक कुल 97.56 करोड़ रुपए की 565 संपत्तियों का विक्रय किया है। बैठक में बताया गया कि प्राधिकरण व्दारा नियमित रुप से संपत्तियों का विक्रय किया जा रहा है। इसमें कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा, बोरियाखुर्द योजना के अतिरिक्त अन्य पुरानी योजनाओं में भी दुकानें, हॉल, फ्लैट्स इत्यादि में विक्रय के लिए उपलब्ध है।

आज की बैठक में शासकीय सदस्यों में वित्त विभाग की विशेष सचिव श्रीमती शीतल सारस्वत वर्मा, आवास एवं पर्यावरण विभाग के उप सचिव श्री सी. तिर्की, अपर कलेक्टर श्री बी.सी. साहू, नगर तथा ग्राम निवेश छत्तीसगढ़ के अपर संचालक श्री संदीप बागड़े, नगर पालिक निगम रायपुर के उपायुक्त श्री अरविंद शर्मा और प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री नवीन कुमार ठाकुर उपस्थित थे।

Aug 16, 2022

स्वतंत्रता दिवस पर आरडीए में अध्यक्ष श्री धुप्पड़ ने फहरया तिरंगा झंडा


रायपुर/16 अगस्त 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ ने उपाध्यक्ष व्दय श्री सूर्यमणि मिश्रा व श्री शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्री हीरेन्द्र देवांगन के साथ झंडारोहण किया। इस अवसर पर श्री धुप्पड ने आजादी के लिए शहीदों को याद किया। इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवीन कुमार ठाकुर, अधीक्षण अभियंता श्री एम.एस.पांडेय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव कमल शर्मा व पूर्व कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजकुमार अवस्थी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

  

Jul 20, 2022

आरडीए को जीएसटी के लिए मिली प्रशंसा

                     आरडीए को जीएसटी के लिए मिला केन्द्र सरकार का प्रशस्ति पत्र

                   संपत्ति की रिकार्ड बिक्री के बाद से आर्थिक स्थिति में हुआ सुधार   


      रायपुर20 जुलाई 2022/ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने वर्ष 2021-22 को समाप्त होने वाले वर्ष के दौरान समय पर जीएसटी रिटर्न जमा करने और माल और सेवा कर के भुगतान क लिए रायपुर विकास प्राधिकरण को ई-प्रशंसा पत्र दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष श्री विवेक जौहरी ने जारी प्रशंसा पत्र में प्राधिकरण की सराहना करते हुए कहा है कि इससे राष्ट्र निर्माण को महत्वपूर्ण योगदान मिला है।

      रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड से जीएसटी के 5वें साल में मिले प्रशंसा पत्र मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए आरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू, उपाध्यक्षव्दय श्री सूर्यमणी मिश्रा व शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता रॉय, श्री हिरेन्द्र देवांगन, श्री मुकेश साहू, समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा की प्राधिकरण को ऐसी उपलब्धि पहली बार मिली है जब केन्द्र सरकार की ओर से ऐसा सराहना पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि टीम वर्क के कारण हासिल हुई है। इसमें सभी का योगदान है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने इस उपलब्धि पर कहा है कि प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के नेतृत्व में प्राधिकरण को यह सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि रायपुर विकास प्राधिकरण ने 29 अप्रैल 2022 को एक ही दिन में 55.62 करोड़ रुपए की संपत्ति विक्रय का रिकार्ड बनाया था। इसके बाद अप्रैल 2022 में प्राधिकरण ने एक माह में पूर्व के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए संपत्ति विक्रय में भूखंडफ्लैट्स सहित 79.71 करोड़ रुपए की संपत्ति का विक्रय किया था।