छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022
अपना घर खरीदने महिलाओं की रूचि ज्यादा, खूब कर रही हैं पूछताछ
रायपुर 02 नवंबर 2022/ रायपुर के साईंस कालेज मैदान में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में रायपुर विकास प्राधिकरण के प्रदर्शनी स्टॉल में महिलाएं फ्लैट्स और मकानों की खूब जानकारी ले रही हैं। यही नहीं वे मॉडल और पोस्टर की अपने मोबाईल से फोटो भी खींच रही हैं।
आकर्षक स्टॉल में रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी वर्तमान में चल रही योजनाओं के विकास और निर्माण के साथ स्थल में निर्माण के दौरान की कई गतिविधियों की फोटो प्रदर्शित की है। इसमें सड़क निर्माण के समय नमी की जांच और रोड रोलर से सड़क को ठोस बनाने को फोटो प्रदर्शित की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के अथक प्रयासों से रायपुर विकास प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। उनके नेतृत्व व कार्यकाल में आरडीए आज तक लगभग 535 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति विक्रय कर चुका है। इस दौरान आरडीए ने दो बार सर्वाधिक बिकी का रिकार्ड तोड़ा है। अप्रैल 2022 में प्राधिकरण ने एक माह में अब तक की सर्वाधिक बिक्री का रिकार्ड कायम किया। अप्रैल माह में प्राधिकरण ने 79.91 करोड़ रुपए की संपत्ति विक्रय की थी। इस कारण रायपुर विकास प्राधिकरण वित्तदायी संस्था ‘हडको’ का 71 करोड़ रुपए और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का इन्द्रप्रस्थ रायपुरा विकास योजना के लिए गया 57 करोड़ रुपए ऋण ब्याज सहित पूरा चुका कर ऋण से मुक्त हो गया है। वहीं कमल विहार योजना के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लिए गया 6 सौ करोड़ रूपए का ऋण अगले वर्ष दिसंबर तक पूरा चुका दिया जाएगा। इसमें अब लगभग 3 सौ करोड़ रुपए देना शेष रह गया है।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked