रायपुर विकास प्राधिकरण की अपील
न्यू स्वागत विहार के सभी भूखंडधारी
14 तक अपना आवेदन प्रस्तुत करें
रायपुर, 9 नवंबर
2022/ न्यू स्वागत विहार
के प्रभावित भूखंडधारियों
को राहत देने के लिए राज्य शासन व्दारा नियुक्त नोड़ल एजेंसी रायपुर विकास
प्राधिकरण ने योजना के ऐसे सभी लोगों को 14 नवंबर तक अपना आवेदन
निर्धारित प्रपत्र में प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करने की अपील की है जिन्हे
भूखंड आवंटित है अथवा जिन्हें भूखंड गलत ढ़ंग से आवंटित हुए हैं अथवा उनका आवंटन
विवादित है।
प्राधिकरण के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी और प्रकरण में नोडल अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि
प्राधिकरण कार्यालय में कुल 3249 प्रभावितों में अब तक 1952 के ही आवेदन प्राप्त हुए है। शेष 1297 भूखंडधारियों के आवेदन प्राप्त होना बाकी है। राज्य शासन की मंशा के अनुरुप
प्रभावितों को राहत मिल सके इसके लिए पूरे मामले का गहन परीक्षण आवश्यक है। इस
हेतु न्यू स्वागत विहार के सभी प्रभावित प्राधिकरण की वेबसाईट https://rda.cgstate.gov.in (एचटीटीपीएस://आरडीए डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन) से निर्धारित प्रपत्र डॉऊनलोड कर अपने दस्तावेज संलग्न करते
हुए 14 नवंबर 2022 तक रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में जमा कर उसकी
अभिस्वीकृति ले लें। ताकि प्रकरण का परीक्षण कर राज्य शासन को अनुशंसा भेजी जा
सके।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked