Search This Blog

Jul 13, 2017

आरडीए दे रहा सरचार्ज में 30% छूट

10 अगस्त तक ही मिलेगी छूट

रायपुर, 13 जुलाई 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा सरचार्ज राशि में दी गई 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा के बाद बकायादार इसका लाभ लेने लगे है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अब कई लोग इस छूट का लाभ लेने लगे है तथा पूरी राशि का भुगतान कर रहे हैं.


प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार प्राधिकरण के विभिन्न आवंटितियों से किश्त, किराया, भूभाटक, वाटर चार्जेस, मेंटेनेन्स चार्ज आदि के मद में लगभग 24 करोड़ रूपये की राशि बकाया है. इस राशि को वसूलने के लिए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता 2 जून को हुई संचालक मंडल की बैठक में एक निर्णय यह भी लिया गया था कि बकायादारों को एक मुश्त राशि भुगतान करने पर सरचार्ज राशि में 30 प्रतिशत की छूट दी जाए. श्री कावरे ने बताया कि आवंटितियों व्दारा बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण मूल राशि में 15 प्रतिशत की सरचार्ज राशि के जुड़ने से बकाया राशि का भार काफी बढ़ जाता है. इसलिए संचालक मंडल के इस फैसले से आवंटितियों और बकायादारों का काफी राहत मिली है. श्री कावरे ने बताया कि यह छूट 10 अगस्त 2017 तक दी जा रही है.  

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked