Search This Blog

Jul 20, 2017

नीम के पौधे लगाकर आरडीए ने की हरियर छत्तीसगढ़ की शुरुआत

इस साल साढ़े 7 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य

रायपुर, 20 जुलाई 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज हरियर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत हरियाली लाने के लिए कमल विहार के स्थल कार्यालय में नीम के पौधों का रोपण किया. प्राधिकरण
के उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पौधों का रोपण किया गया. इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, संचालक मंडल सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल सहित प्राधिकरण के अभियंता, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट वॉपकोस, निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रों के इंजीनियर्स उपस्थित थे.


प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण व्दारा इस वर्ष साढ़े 7 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. प्राधिकरण की समस्त योजनाएं जहां पौधे रोपे जा सकते है वहां पौधे लगा जाएंगे ताकि शहर का पर्यावरण और बेहतर हो सके. उन्होंने बताया कि गत वर्ष प्राधिकरण ने कमल विहार योजना मे काफी संख्या में पौधे लगाए थे. इनमें डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ऑक्सीजोन में रोपित पौधों की बढ़त काफी अच्छे ढ़ंग से हो रही है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked