Search This Blog

Jul 29, 2016

प्रधानमंत्री आवास योजना में ईडब्लूएस

ईडब्लूएस फ्लैट्स आवेदन की अंतिम तिथि एक माह आगे बढ़ी
29 अगस्त तक बुक करा सकेंगे 1 बीएचके फ्लैट्स

रायपुर 29 जुलाई 2016, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रस्तावित ईडब्लूएस फ्लैट्स की पंजीयन (बुकिंग) की तारीख एक माह के लिए आगे बढ़ा दी गई है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर इसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई को बढ़ा कर 29 अगस्त 2016 कर दिया गया है.


प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स की अनुमानित मूल्य 4.79 लाख रुपए है जिसमें एक मुश्त बाह्य रखरखाव शुल्क हेतु 36 हजार अलग से देय होगा किन्तु प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केन्द्रीय अनुदान की राशि 1.50 लाख रुपए की छूट मिलने से इसका अनुमानित मूल्य 3.65 लाख रुपए हो जाएगा. ईडब्लूएस फ्लैट्स में एक ड्रॉईंग रुम, एक बेड रुम, रसोई, बॉलकनी, बॉथरुम, लैट्रिन व यूटिलिटी एरिया की सुविधा है. इसके साथ ही योजना में 24x7 पानी, सार्वजनिक लिफ्ट, भूतल पर पार्किंग व सीवरेज नेटवर्क की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. 

Jul 27, 2016

बोरियाखुर्द में भी बनेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के एलआईजी फ्लैट्स

रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक में निर्णय
आरडीए बनाएगा 1984 एलआईजी फ्लैट्स

रायपुर 27 जुलाई 2016, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एलआईजी फ्लैट्स बुकिंग की सफलता को देखते हुए रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल ने आज अपनी बैठक में बोरियाखुर्द में भी 1984 फ्लैट्स बनाने की स्वीकृति प्रदान की. कमल विहार योजना स्थल कार्यालय में आज हुई संचालक मंडल बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने की तथा प्रस्ताव सदस्य सचिव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने प्रस्तुत किया.वर्तमान में प्राधिकरण व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ नगर विकास योजना रायपुरा में 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स तथा 944 एलआईजी फ्लैट्स का पंजीयन (बुकिंग) कर रहा है. इसमें जनता का रुझान एलआईजी फ्लैट्स के प्रति काफी ज्यादा रहा है. प्राधिकरण कार्यालय में ईडब्लूएस तथा एलआईजी फ्लैट्स के कुल 2416 फ्लैट्स के लिए आज तक ढ़ाई हजार से ज्यादा आवेदन पत्र लोगों ने खरीदे हैं. इसमें ज्यादातर लोगों ने एलआईजी फ्लैट्स के प्रति रुचि दिखाई है. इसकी अनुमानित कीमत रुपए बाह्य रखरखाव शुल्क के साथ 7.26 लाख है तथा इसमें एक ड्रॉईंग रुम, दो बेड रुम, रसोई,बॉलकनी, बॉथरुम, लैट्रिन व यूटिलिटी एरिया की सुविधा है. इसके साथ ही योजना में 24x7 पानी, सार्वजनिक लिफ्ट, भूतल पर पार्किंग व सीवरेज नेटवर्क की सुविधाएं भी दी जाएंगी. चूंकि एलआईजी फ्लैट्स में आवास ऋण के देय ब्याज में साढ़े 6 प्रतिशत का अनुदान मिल रहा है इसके कारण भी लोगों नें एलआईजी फ्लैट्स लेने में रुचि दिखाई है.

संचालक मंडल की आज की बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री गोर्वधन दास खण्डेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी एल सांकला, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री आर.ए.पाठक, उप वन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा, नगर पालिक निगम रायपुर के नगर निवेशक श्री एम.एन. ठाकुर, प्राधिकरण के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ एस. आर. दीवान उपस्थित थे.

Jul 23, 2016

हरियर रायपुर – हरियर छत्तीसढ़ का आरडीए का पांचवा वृक्षारोपण कार्यक्रम

हीरापुर में आरडीए अध्यक्ष ने लगाए पौधे, सुनी जनता की समस्याएं

रायपुर23 जुलाई 2016, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर में आज रायपुर विकास प्राधिकरण के पांचवे वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 80 पौधों का रोपण हुआ. इसके बाद रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने योजना के निवासियों की समस्याएं सुनी और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया.
निवासियों ने ऊपर के फ्लैट्स में पानी की कम सप्लाई तथा साफ सफाई न होने की लिखित शिकायत की. इस पर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को पानी की सप्लाई व्यवस्था की पुनः समीक्षा कर नई व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया. साफ सफाई के संबंध में उन्होंने सफाई ठेकेदार को नोटिस देने तथा 15 दिनों में कार्य ठीक नहीं होने पर उसका अनुबंध निरस्त करने का आदेश दिया. हीरापुर के निवासियों ने खेल मैदान व स्कूल के लिए भूमि उपलब्ध कराने तथा असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था का भी अनुरोध किया. इस पर आरडीए अध्यक्ष ने वहीं से संबंधित थाना प्रभारी को फोन पर चर्चा कर निवासियों की परेशानियों से अवगत कराया और पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए कहा. 

आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने आज हीरापुर में प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, मुख्य अभियंता श्री जे.एस.भाटिया तथा स्थानीय नागरिकों व उनकी समिति के पदाधिकारियों के साध पौधरोपण किया. इसके बाद उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जागरुक हो तथा पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा उसका विकास तथा योजना में साफ सफाई के लिए उन्हें सचेत रहना चाहिए.


Jul 22, 2016

रायपुर को हरियर बनाने आरडीए का अभियान जारी

कल हीरापुर में और रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर में पौधरोपण

रायपुर22 जुलाई 2016, लगातार पौधरोपण कर शहर को हरियर बनाने की कोशिश में आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में 235 पौधे रोपे. विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से आज तक राजेन्द्रनगर, देवेन्द्रनगर की दो नागरिक समितियों के साथ ही प्राधिकरण लगभग 17 सौ पौधे लगा चुका है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव स्वयं अपने उपाध्यक्षों व संचालक मंडल के सदस्यों, प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्थानीय निवासियों को शामिल कर पौधों का रोपण कर रहे हैं. कल डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर और परसों डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में पौधरोपण होगा.
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में आज हुए पौधरोपण में 5 से 6 फुट ऊंचाई के बड़े पौधे लगाए गए ताकि वे जल्दी से बढ़ सकें. आज 972 फ्लैट्स के उद्यान, दुकानों के पास सुरक्षित स्थान, इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट परिसर तथा वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क में पौधे लगाए गए. आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने पौधरोपण के बाद नागरिकों से अपील की कि नागरिक पौधरोपण में प्राधिकरण के साथ अपनी सहभागिता भी निभाएं. आज के कार्यक्रम में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन खंडेलवाल, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू. श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती एम. लक्ष्मी, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.ड़ी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के कई नागरिक उपस्थित थे. 
 

Jul 21, 2016

मुख्यमंत्री के हरिहर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ा रहा है आरडीए

12 हजार से अधिक पौधे लगा कर शहर को
हरियर करने आरडीए की कोशिशें लगातार जारी
रायपुरा में शुक्रवार, हीरापुर में शनिवार और ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार को होगा पौधरोपण
 
रायपुर, 21 जुलाई 2016, बरसात के इस मौसम में रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में 12 हजार से ज्यादा पौधे लगाने की घोषणा पर लगातार पौधरोपण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हरिहर छत्तीसगढ़ को साकार करने के उद्देश्य से प्राधिकरण ने गत सप्ताह कमल विहार योजना में दो दिन पौधरोपण के बाद आज बोरियाखुर्द में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव पौधे लगाए. इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे व श्रीमती एम. लक्ष्मी, स्थानीय निवासियों, स्कूली बच्चों तथा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ पौधे लगाए.
आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द में प्रायमरी स्कूल के बच्चों ने भी आरडीए अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ पौधरोपण किया. उद्यान के स्थान पर लगाए गए पौधों के बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे ने बताया कि यहां छायादार, औषधीय, रंगीन फूल वाले पौधों के साथ ऑरनामेंटल प्रकृति के बड़े आकार के पौधे लगाए गए हैं. इनमें मौलश्री, आकाश नीम, कचनार, नीम, स्पैथोडिया,बॉटर पॉम तथा टबीबुआ नाम के पौधे लगाए गए. श्री कावरे ने बताया कि अध्यक्ष महोदय के निर्देश प्राधिकरण व्दारा अपनी सभी योजनाओं के उपयुक्त स्थान पर पौधे लगाए जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इन्द्रप्रस्थ रायपुरा, शनिवार  को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर और रविवार को डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में स्थानीय निवासियों के साथ पौधरोपण किया जाएगा.  

Jul 17, 2016

आरडीए योजनाओं में लगाएंगे 12 हजार पौधे – श्री संजय श्रीवास्तव

रायपुर की हरियाली को बढ़ाने इस वर्ष भी आरडीए ने शुरु किया पौधरोपण अभियान
पेड लगाओ,देश बचाओ,दुनिया बचाओ" के नारे के साथ लगाए 700 नीम,करंज व मौलश्री के पौधे

रायपुर,17 जुलाई 2016 शहर में हरियाली लाने रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज से अपनी योजनाओं में पौधरोपण की शुरुआत की. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने लगभग 12 हजार पौधे लगाने के उद्देश्य से आज कमल विहार में 700 पौधे लगाए गए. आरडीए अध्यक्ष ने आज केपीएस स्कूल के सामने रिंग रोड के किनारे निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के सहयोग से नीम, करंज और मौलश्री के पौधे लगाए. इसके बाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर ने भी स्कूल व कालेज के छात्र - छात्राओं व स्थानीय नागरिकों के साथ सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए. इस दौरान श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों के साथ  पेड लगाओ, देश बचाओ, दुनिया बचाओ " के नारे लगाए.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के संकल्प के अनुसार रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर को हरिहर बनाने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारा राज्य 44 प्रतिशत वनों से आच्छादित है. हमें शहरी विकास के साथ पर्यावरण के विकास की दिशा में ध्यान देना है. हमें इस मानव जीवन में अपने कार्यों के साथ सामाजिक कार्य भी करना है. उन्होंने कहा कि आज जो लोग यहां पौधे लगा रहे हैं वे जब भी यहां से गुजरेगे तो उन्हें याद आएगा कि उन्होंने भी यहां एक पौधा रोपा था. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर ने प्राधिकरण का यह अभियान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हरिहर छत्तीसगढ़ को सार्थक करने में सहायक होगा. कार्यक्रम के अंत में संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू ने आभार व्यक्त किया.

उल्लेखनीय है कि कमल विहार में खुले क्षेत्र और उद्यान के लिए आरक्षित 155 स्थानों पर भी प्राधिकरण वृहद स्तर पर पौधरोपण कर रहा है. निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. कमल विहार की योजना में लगभग 28 प्रतिशत क्षेत्र में हरियाली का प्रावधान रखा गया है. पिछले वर्ष भी कमल विहार में डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर पर स्थापित ऑक्सीजोन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ काफी संख्या में नागरिकों ने अपने नाम के पौधे लगाए थे जो नियमित रुप से देखरेख के कारण अब बड़े होने लगे है. 
कमल विहार में पौधरोपण के अवसर पर पार्षद यशोदा कमल साहू, प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी हर्षा साहू, जीतेन्द्र धुरन्धर, डॉ नरेन्द्र साहू, महेश शर्मा, रुगंटा इंजीनियरिंग कालेज, शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज, कोलंबिया इंजीनियरिंग कालेज, बीआईटी कालेज, आरआईटी कालेज, मैट्स कालेज तथा शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे.








Jul 15, 2016

कम कीमत और आसान पहुंच के कारण लोगों को आकर्षित कर रही इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा की प्रधानमंत्री आवास योजना

रायपुर, 15 जुलाई 2016, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स कम कीमत और आसान पहुंच होने के कारण लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. ईड्ब्लूएस फ्लैट् की अनुमानित कीमत 4.79 लाख है जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त 36 हजार रुपए अलग से देय होगा. इसी प्रकार एलआईजी फ्लैट्स की अनुमानित कीमत 6.75 लाख रुपए है जिसमें बाह्य रखरखाव के लिए एक मुश्त 51 हजार रुपए की राशि देय होगी. केन्द्र सरकार के अनुदान के रुप में ईड्ब्लूएस फ्लैट्स में 1.50 लाख रुपए तथा एलआईजी फ्लैट्स में 6 लाख रुपए के आवास ऋण में 6.5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाएगा जो लगभग 2 लाख रुपए तक होगा. पंजीयन राशि क्रमशः 5 10 हजार रुपए है.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकांश लोग बैंक ऋण के माध्यम से मिलने वाले अनुदान और आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा को लेकर काफी उत्साहित हैं. आठ मंजिलें फ्लैट्स के लिए सार्वजनिक लिफ्ट व पार्किंग की सुविधा को भी लोगों ने पसंद किया है. प्राधिकरण कार्यालय में कुल 15 दिनों में 1664 आवेदन पत्र लोगों ने खरीदे हैं जबकि अभी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है.
आरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार वर्ष 2022 तक सबको आवास देने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आवास योजना में केन्द्र सरकार व्दारा अनुदान भी दिया जा रहा है. प्राधिकरण व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना में बनने वाले फ्लैट्स में 1472 ईड्ब्लूएस और 944 एलआईजी फ्लैट्स लेने की पात्रता उन्हीं को है जो नगर पालिक निगम रायपुर के निवासी हो. फ्लैट्स का आवंटन महिला मुखिया या परिवार के पुरुष मुखिया और उसकी पत्नी के संयुक्त नाम में होगा और उन मामलों में जब परिवार में कोई वयस्क महिला सदस्य नहीं हो परिवार के पुरुष सदस्य के नाम पर किया जाएगा.
ईडब्लूएस फ्लैट्स लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक तथा एलआईजी फ्लैट्स के लिए 3 लाख एक रुपए से 6 लाख रुपए तक होना चाहिए. परिवार की आय सीमा के प्रमाण के रुप में सक्षम प्राधिकारी व्दारा जारी प्रमाण पत्र अथवा स्व-प्रमाणन अथवा हलफनामा दिया जा सकेगा. ईडब्लूएस फ्लैट्स का कारपेट एरिया 304 वर्गफुट (सुपर बिल्टअप एरिया 530.15 वर्गफुट) तथा एलआईजी फ्लैट्स का कारपेट एरिया 513.79 वर्गफुट (सुपर बिल्ट अप एरिया 811.84 वर्गफुट) है.

Jul 13, 2016

उद्यान विकसित करने आगे आ रही कई नागरिक समितियां

न्यू राजेन्द्रनगर की समिति आशियाना के बाद देवेन्द्रनगर की त्रिशरण विकास समिति की पहल
समाज को प्रेरणा देते हैं ऐसे कार्य -  श्री संजय श्रीवास्तव
रायपुर13 जुलाई 2016, आम लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ने के कारण अब लोग स्वयं पहल कर न सिर्फ पौधें लगा रहें हैं वरन वे पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक रुप से उद्यान या परिसर को हराभरा बनाने के लिए की पहल कर रहे हैं. ऐसी ही एक पहल त्रिशरण बुध्द विहार, सेक्टर -1, देवेन्दनगर में हुई. कल बौध्द समाज की त्रिशरण विकास समिति के सदस्यों ने रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के हाथों पौधरोपण कर कार्य की शुरुआत की.

डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री एल. इंगले ने आग्रह किया कि समिति इस पूरे परिसर को उद्यान के रुप में विकसित और संरक्षित करना चाहती हें. इसीलिए उन्हें उद्यान लगाने की औपचारिक अनुमति दी जाए. आरडीए अध्यक्ष ने समिति के अध्यक्ष श्री एल.इंगले की इस पहल का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस सकारात्मक पहल में उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले न्यू राजेन्द्रनगर में भी युवाओं की एक समिति ने उद्यान को बेहतर रुप से विकसित किया है. संगठनों के ऐसे सेवाभावी कार्यों से समाज को प्रेरणा मिलती है.
उल्लेखनीय है कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यू राजेन्द्रनगर के नागरिकों की समिति आशियाना के प्रमुख श्री मनोज बुधवानी और उनके कई साथियों अपने घर के पास एक उद्यान को स्वयं पहल कर विकसित करने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन से अनुमति ली और उसे विकसित किया. जिस पर उनके व्दारा लगभग 6 लाख रुपए का व्यय किया गया. आशियाना समिति ने उद्यान में पॉथवे तथा बैठने के लिए कुर्सियां एवं सोफे भी लगाए तथा वहां हरी घास लगाई.
वृक्षारोपण के इस मौके पर बौध्द समाज के पदाधिकारी श्री हरीश रामटेके, श्री राजेश रामटेके,पार्षद श्री दिलीप सारथी, श्री विट्टलभाई पटेल, श्री कमलेश शर्मा, श्री नरेश भवरगढ़ें, टी.टी.बेहरा भी उपस्थित थे.

कमल विहार में मौलश्री के बड़े पौधे लगाए गए
पौधरोपण के इस मौसम में कल शाम को कमल विहार में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रों के सहयोग से कमल विहार के सेक्टर 6 में मौलश्री के बड़े पौधों का रोपण किया. इन पौधों की ऊंचाई 5 से 7 फुट की थी. श्री श्रीवास्तव ने कमल विहार में बड़ी संख्या में पौधों का रोपण का निर्देश देते हुए कहा कि यहां विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर कमल विहार की अवधारणा के अनुरुप इसे हरा भरा बनाया जाए. इस अवसर पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस. आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने मौलश्री पौधों का रोपण किया. 

Jul 12, 2016

आरडीए की योजनाओं में व्यवसाय के प्रस्ताव को शहर के व्यापारियों ने लिया हाथों हाथ

कमल विहार में बिजनेस प्लॉट लेने में कई व्यवसायिक संघ राजी
500 से 3000 वर्गफुट और डेढ़ एकड़ तक के बड़े भूखंडों की मांग
रायपुर12 जुलाई 2016, रायपुर शहर में अपने नए बिजनेस के लिए व्यवसायियों ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की योजना में प्लॉट लेने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के प्रस्ताव को हाथों हाथ लिया है. विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने जिनके थोक व्यवसाय शहर में अलग अलग स्थानों पर फैले है वे भी अब एक स्थान पर आकर व्यवसाय करना चाहते हैं.

आरडीए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के आमंत्रण पर लगभग 25 संगठनों के पदाधिकारियों ने कल और आज उनसे मुलाकात की, योजना की जानकारी ली और योजना स्थल जा कर प्लॉट्स भी देखे. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने उन्हें विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध व्यावसायिक संपत्तियों की जानकारी दी. कई व्यवसायियों ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ योजना और उसके तकनीकी विषय पर कई सवाल भी पूछे. व्यवसायियों ने 500,1200,1600, 3000 वर्गफुट तथा कई संगठनों ने एक से डेढ़ लाख वर्गफुट के भूखंड की मांग रखी. इस पर श्री संजय श्रीवास्तव ने सभी व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि वे उनके व्दारा दिए सुझावों व मांग पर विचार करेंगे तथा तकनीकी रुप से योजना की प्लॉनिंग के आधार पर परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार कराएंगे.

प्राधिकरण कार्यालय में आज रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संघ के श्री लक्षमणदास नचरानी, रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन के श्री विजय पटेल, शारदा चौक गुरुनानक मार्केट व्यापारी संघ के श्री अशोक कुमार, बाम्बे मार्केट व्यापारी संघ के श्री प्रदीप गुप्ता, व्यापारी संघ बिरगांव के श्री पुरुषोतम देवांगन, शंकरनगर थोक एवं फुटकर व्यापारी संघ के श्री आनंद गायधने, रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन के श्री शरद अग्रवाल व श्री सोनू धुप्पड़, कम्प्यूटर टेड्रर्स व हार्डवेयर संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. 


Jul 11, 2016

विकसित भूखंड देने भूस्वामियों के लिए पंजीयक कार्यालय में दो दिवसीय विशेष शिविर

कमल विहार इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के भूस्वामियों को विकसित भूखंड
देने 13 14 जुलाई को जिला पंजीयक कार्यालय में होगा अनुबंध
आरडीए की राजस्व टीम अनुबंध के लिए तैयार करेगी दस्तावेज
रायपुर, 11 जुलाई 2016, नगर विकास योजना कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के विकास में भागीदार भूस्वामियों को अब उनकी भूमि के बदले विकसित भूखंड देने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा जिला पंजीयक कार्यालय में 13 व 14 जुलाई 2016 को पुनः विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है.
ऐसे भूमि स्वामी जो कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की नगर विकास योजना में रायपुर विकास प्राधिकरण के भागीदार बने है उनसे प्रथम अनुबंध तथा  विकसित भूखंड देने के लिए निश्चयात्मक अनुबंध कराए जाने हेतु रायपुर विकास प्राधिकरण के राजस्व शाखा की टीम कार्यालयीन समय में पंजीयक कार्यालय में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेगी.

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे न् बताया कि भूस्वामियों को अनुबंध के लिए एक सौ रुपए का स्टॉम्प पेपर, 4 पासपोर्ट आकार की फोटो, अद्यतन बी 1 की फोटोकापी, पहचान पत्र की फोटोकापी तथा मूल बैनामा अथवा ऋण पुस्तिका अपने साथ लाना होगा. उसके बाद प्राधिकरण के राजस्व शाखा के अधिकारी और कर्मचारी भूस्वामियों को अनुबंध के दस्तावेज तैयार कर देगी. जिसे जिला पंजीयक कार्यालय में निष्पादित करना होगा. श्री कावरे के अनुसार जिन भूमि स्वामियों को विकसित भूखंड दिए गए है वे स्थल पर जा कर अपना भूखंड योजना के इंजीनियर्स की मदद से देख सकते हैं तथा नगर पालिक निगम रायपुर से उसका मानचित्र स्वीकृत करवा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. 

कमल विहार में बिजनेस प्लॉट लेने में व्यवसायिक संघों की गहरी रुचि

बड़े आकार के भूखंड खरीदने को आतुर संघ ने देखे प्लॉट
व्यवसायियों की मांग व जरूरत के अनुसार देंगे प्लॉट, परिसर श्री संजय श्रीवास्तव
कल भी कई संघों से मिलेंगे आरडीए अध्यक्ष

रायपुर11 जुलाई 2016, कमल विहार में उपलब्ध संपत्तियों का प्रेजेन्टेशन देखने के बाद आज कई व्यवसायिक संघों के पदाधिकारियों ने कमल विहार में बिजनेस प्लॉट्स लेने में गहरी रुचि दिखाई. प्रेजेन्टेशन के बाद व्यवसायियों ने तीन अलग अलग दलों में इंजीनियरों के साथ केन्द्रीय व्यावसायिक क्षेत्र (सीबीडी) के क्षेत्र का अवलोकन किया. इस दौरान आरडीए के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव से कहा है कि व्यवसायियों को उनकी मांग, सुविधा एवं आवश्यकता के अनुसार कमल विहार,  इन्द्रपस्थ रायपुरा सहित अन्य योजनाओं में भूखंड या व्यावसायिक परिसर उपलब्ध कराया जाएगा. आरडीए अध्यक्ष ने आज रायपुर के कई व्यवसायिक संघों को कार्यालय आमंत्रित कर उनसे से सीधे मुलाकात की. कल मगंलवार 12 जुलाई दोपहर 12 बजे भी कई व्यवसायिक संघों को आरडीए की विक्रय योग्य संपत्ति के संबंध में जानकारी देने के लिए आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कार्यालय आमंत्रित किया है.     
इससे पहले आज प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने व्यवसायियों के समक्ष प्राधिकरण की विक्रय योग्य संपत्तियों की जानकारी एक प्रेजेन्टेशन के रुप में रखी. विश्व स्तरीय नगर विकास योजना की कई विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने कमल विहार योजना के भूखंडों में भवन निर्माण अनुज्ञा के लिए अधिकार दिए जाने के संबंध में कार्रवाई अपेक्षित है. उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय में आये व्यवसायियों को बताया कि कमल विहार योजना में निर्धारित अवधि में निर्माण के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है. साथ ही उन्होंने व्यवसायियों के व्दारा पूछी गई जानकारियां यथा फ्रीहोल्ड, फ्लोर एरिया रेशो (एफएआर) के संबंध में कई जिज्ञासाओं का भी समाधान किया. चर्चा के बाद व्यवसायियों ने कहा वे आरडीए अध्यक्ष से हुई चर्चा से काफी संतुष्ट हैं तथा वे अपने संघ की एक दो दिन में बैठक कर आरडीए की योजनाओं में अपने बिजनेस के लिए भूखंड लेने के लिए सदस्यों से चर्चा कर शीघ्र ही सकारात्मक फैसला करेंगे. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने नगर विकास योजनाओं के तकनीकी विशेषताओं की जानकारी दी.
बैठक में आज कई संघों के पदाधिकारियों ने कमल विहार के सीबीडी क्षेत्र में व्यापार हेतु छोटे वाहनों के पार्किंग तथा व्यवसाय के लिए अलग से स्थान देने का भी आग्रह किया. व्यवसायियों का कहना था की आसपास थोक मार्केट आने के बाद भी इस क्षेत्र के आसपास कही भी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय व पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पाई है. इससे शहर से अन्य क्षेत्रों से इस क्षेत्र में आ रहे व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी प्लॉनिंग टीम इस विषय पर अध्ययन कर कोई न को वैकल्पिक हल जरूर निकाल लेगी.
प्राधिकरण की बिजनेस की संपत्तियों की जानकारी देने के इस अवसर पर रायपुर इलेक्ट्रीकल मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम माहेश्वरी, शीतला चौक व्यापारी संघ के श्री भरत जैन व श्री राजेन्द्र बागड़ी, रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ के श्री रमेश मोदी, सुशील अग्रवाल, जीवन बीमा मार्ग व्यसायी संघ के श्री नंद कुमार नागदेव, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसिएशन के श्री सुभाष अग्रवाल, थोक बर्तन व्यवसायी संघ के श्री मिलापचंद टाटिया व श्री महेन्द्र जैन, होम एप्लायंस वितरण संघ के श्री राकेश सेठिया, छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसिएशन के प्रहलाद शादीजा, रायपुर होलसेल होजियरी एंड रेडिमेड के श्री विजय मुकीम, गोलबाजार व्यापारी संघ के श्री जोगेन्द्र नागवानी, श्यानगर व्यापारी संघ के श्री गोपाल चावला व श्री प्रेम प्रकाश मध्यानी, रायपुर स्कूटर पार्टस डीलर एसोसिएशन श्री एस. सी. खेत्रपाल उपस्थित थे.

Jul 9, 2016

आरडीए की योजनाओं में व्यवसायियों को भूखंड, दुकानें व व्यवसायिक परिसर की जानकारी देने 11 व 12 जुलाई को दिन प्रेजेन्टेशन

आरडीए अध्यक्ष की पहल पर आमंत्रित व्यवसायियों से होगी सीधे चर्चा
 रायपुर, 09 जुलाई 2016, रायपुर शहर के व्यवसायियों को उनकी आवश्यकता के अनुरुप भूखंड, दुकानें व व्यावसायिक परिसर उपलब्ध कराने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने 11 व 12 जुलाई को कई व्यावसायिक संगठनों को चर्चा व सुझाव के लिए प्राधिकरण कार्यालय आमंत्रित किया है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की पहल पर विभिन्न व्यवसायिक संगठनों को प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध संपत्तियों की जानकारी एक प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी जाएगी. इसमें भूखंड की उपलब्धता, व्यवसाय की संभावनाएं तथा व्यवसायियों की आवश्यकता तथा उनके सुझाव पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धन खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे.
आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने दो दिन पहले कई व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों को पत्र लिख कर सोमवार व मंगलवार दोपहर 12 बजे कार्यालय आमंत्रित किया है ताकि ने अपनी आवश्यक्ताएं और सुझाव दे ताकि आरडीए व्दारा इस दिशा में सकारात्मक पहल की जा सके.   
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि गत दिनों प्राधिकरण संचालक मंडल ने यह निर्णय लिया था कि व्यावसायिक संपत्तियों की जानकारी व्यवसायियों की दी जाए तथा उनकी आवश्यकता और मांग के अनुसार ही विकास और निर्माण किया जाए. उसी परिपेक्ष्य में व्यवसायियो को प्राधिकरण में चर्चा व सुझाव के लिए आमंत्रित किया गया है. श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण की योजनाओं में व्यावसायिक, आवासीय, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंड उपलब्ध हैं. प्राधिकरण की विश्व स्तरीय अधोसंरचना वाली नगर विकास योजनाएं कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा पूरी प्लॉनिंग के साथ विकसित की जा रही है. इसमें प्राधिकरण ने कई भूखंडों का विक्रय किया है. कई भूखंड काफी बड़े आकार के भी थे जिन्हें जनता की मांग पर छोटा कर विक्रय के लिए उपलब्ध कराया गया है. श्री कावरे ने आगे कहा कि प्राधिकरण की कमल विहार व इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना आने वाले समय में रायपुर शहर के व्यवस्थित रुप के रुप में परिलक्षित होगी इसीलिए यहां आवास के साथ ही व्यवसाय की गतिविध्यां भी काफी बढ़ेंगी फलस्वरुप संपत्तियों की मांग भी यहां काफी अधिक होगी. 

Jul 8, 2016

अब छुट्टियों के दिन परिवार के साथ कीजिए आरडीए की प्रापर्टी शॉपिंग

// देखिए कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ के प्लॉट्स और फ्लैट्स //
- आज और कल खुला रहेगा आरडीए का कार्यालय
[ भूस्वामियों को विकसित भूखंड देने विशेष शिविर भी ]
रायपुर8 जुलाई 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण शनिवार और रविवार की छुट्टी के दिन लोगों को परिवार के साथ प्रापर्टी की शॉपिंग कराने के लिए अपना ऑफिस सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रखेगा. यही नहीं इसके राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में लोग जानकारी लेने के बाद इंजीनियरों के साथ कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के प्लॉट, डुप्लेक्स का स्थान देखने और रायपुरा में बन कर तैयार इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट देखने भी जा सकेगें.
प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर छुट्टी के दिनों में लोगों को जानकारी देने और स्थल भ्रमण कराने की यह योजना प्रायोगिक तौर पर शुरु की जा रही है. श्री श्रीवास्तव के अनुसार कई ऐसे लोग हैं जो सामान्य दिनों में अपने कामकाज में व्यस्त रहते हैं इस कारण वे संपत्ति देखने व ढूंढने नहीं जा पाते. इसके अतिरिक्त रायपुर व आसपास के शहरों में रहने वाले लोग भी अवकाश के दिनों में अपने परिवार के साथ रायपुर घूमने आते हैं और वे अपने लिए घरप्लॉट या फ्लैट्स की तलाश में रहते हैं. इसीलिए शनिवार और रविवार के दिनों में लोगों को संपत्तियों की जानकारी देने के लिए यह व्यवस्था की गई है. आरडीए उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धन खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर ने लोगों को सुविधा देने के लिए इसे एक बेहतर प्रयास बताया है.
रायपुर विकास प्राधिकरण नगर विकास योजना कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में विश्व स्तरीय अधोसंरचना के साथ आवासीय के साथ ही बिजनेसशैक्षणिक और स्वास्थ्य उपयोग के भूखंड विकसित कर रहा है. इसमें वर्तमान में छोटेमध्यम व बड़े आकार के भूखंड की बुकिंग (पंजीयन) भी की जा रही है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार छुट्टी के इन दो दिनों में एक विशेष शिविर में कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा के भूमि स्वामियों को विकसित भूखंड देने के लिए अनुबंध भी किया जाएगा. इसके लिए प्राधिकरण के राजस्व,मार्केटिंग व इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों व कर्मचारी ड्यूटी लगाई गई है. शनिवार और रविवार अवकाश के इन दो दिनों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्राधिकरण में आने वाले लोगों के लिए कार्यालय से स्थल भ्रमण के लिए वाहन से आने जाने की व्यवस्था भी की गई है. 

Jul 5, 2016

छुट्टी के दिन परिवार के साथ देखें कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्लॉट और फ्लैट्स

  भूमि स्वामियों से अनुबंध और स्थल निरीक्षण भी
9 10 को खुला रहेगा आरडीए का कार्यालय
रायपुर, 5 जुलाई 2016, छुट्टियों के दिनों में भी लोग अपने परिवार के साथ कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा में अपने लिए प्लॉट, डुप्लेक्स, फ्लैट्स और अपने बिजनेस के लिए प्लॉट और फ्लैटस जैसी संपत्तियां देख सकें इसलिए रायपुर विकास प्राधिकरण इस शनिवार व रविवार 9 10 जुलाई को शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा. छुट्टी के इन दो दिनों में कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ – रायपुरा के भूमि स्वामियों को विकसित भूखंड देने के लिए अनुबंध भी किया जाएगा. इसके लिए प्राधिकरण के राजस्व व मार्केटिंग शाखा के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
 प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने गत दिनों प्राधिकरण के अधिकारियों को यह कहा था कि कई ऐसे लोग हैं जो सामान्य दिनों में अपने कामकाज में व्यस्त रहते हैं. इसके अलावा रायपुर के बाहर व आसपास के शहरों में रहने वाले लोग भी अवकाश के दिनों में अपने परिवार के साथ रायपुर में संपत्तियां देखने आते हैं. इसीलिए शनिवार और रविवार के दिनों में लोगों को संपत्तियों की जानकारी देने के लिए व्यवस्था की जाए. आरडीए अध्यक्ष के इस प्रस्ताव को दोनों उपाध्यक्षों श्री गोवर्धन खंडेलवाल और श्री रमेश सिंह ठाकुर ने जनहित में एक बेहतर कदम बताया है.  
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने बताया कि हमने  लोगों की सुविधा के लिए प्रायोगिक तौर पर इस शनिवार और रविवार को संपत्ति लेने की इच्छुक लोगों को प्राधिकरण की विक्रय योग्य संपत्तियों की जानकारी देने और स्थल दिखाने की व्यवस्था की है. अवकाश के दो दिनों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्राधिकरण में आने वाले लोगों के लिए कार्यालय से स्थल भ्रमण के लिए वाहन से आने जाने की व्यवस्था की है.