Search This Blog

Jul 17, 2016

आरडीए योजनाओं में लगाएंगे 12 हजार पौधे – श्री संजय श्रीवास्तव

रायपुर की हरियाली को बढ़ाने इस वर्ष भी आरडीए ने शुरु किया पौधरोपण अभियान
पेड लगाओ,देश बचाओ,दुनिया बचाओ" के नारे के साथ लगाए 700 नीम,करंज व मौलश्री के पौधे

रायपुर,17 जुलाई 2016 शहर में हरियाली लाने रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज से अपनी योजनाओं में पौधरोपण की शुरुआत की. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने लगभग 12 हजार पौधे लगाने के उद्देश्य से आज कमल विहार में 700 पौधे लगाए गए. आरडीए अध्यक्ष ने आज केपीएस स्कूल के सामने रिंग रोड के किनारे निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के सहयोग से नीम, करंज और मौलश्री के पौधे लगाए. इसके बाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर ने भी स्कूल व कालेज के छात्र - छात्राओं व स्थानीय नागरिकों के साथ सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए. इस दौरान श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों के साथ  पेड लगाओ, देश बचाओ, दुनिया बचाओ " के नारे लगाए.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के संकल्प के अनुसार रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर को हरिहर बनाने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारा राज्य 44 प्रतिशत वनों से आच्छादित है. हमें शहरी विकास के साथ पर्यावरण के विकास की दिशा में ध्यान देना है. हमें इस मानव जीवन में अपने कार्यों के साथ सामाजिक कार्य भी करना है. उन्होंने कहा कि आज जो लोग यहां पौधे लगा रहे हैं वे जब भी यहां से गुजरेगे तो उन्हें याद आएगा कि उन्होंने भी यहां एक पौधा रोपा था. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर ने प्राधिकरण का यह अभियान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हरिहर छत्तीसगढ़ को सार्थक करने में सहायक होगा. कार्यक्रम के अंत में संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू ने आभार व्यक्त किया.

उल्लेखनीय है कि कमल विहार में खुले क्षेत्र और उद्यान के लिए आरक्षित 155 स्थानों पर भी प्राधिकरण वृहद स्तर पर पौधरोपण कर रहा है. निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. कमल विहार की योजना में लगभग 28 प्रतिशत क्षेत्र में हरियाली का प्रावधान रखा गया है. पिछले वर्ष भी कमल विहार में डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर पर स्थापित ऑक्सीजोन में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ काफी संख्या में नागरिकों ने अपने नाम के पौधे लगाए थे जो नियमित रुप से देखरेख के कारण अब बड़े होने लगे है. 
कमल विहार में पौधरोपण के अवसर पर पार्षद यशोदा कमल साहू, प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी हर्षा साहू, जीतेन्द्र धुरन्धर, डॉ नरेन्द्र साहू, महेश शर्मा, रुगंटा इंजीनियरिंग कालेज, शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज, कोलंबिया इंजीनियरिंग कालेज, बीआईटी कालेज, आरआईटी कालेज, मैट्स कालेज तथा शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे.








No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked