कमल विहार – इन्द्रप्रस्थ
रायपुरा के भूस्वामियों को विकसित भूखंड
देने 13 – 14 जुलाई को
जिला पंजीयक कार्यालय में होगा अनुबंध
आरडीए की राजस्व टीम अनुबंध के लिए तैयार करेगी दस्तावेज
रायपुर, 11 जुलाई 2016, नगर विकास योजना कमल विहार और
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के विकास में भागीदार भूस्वामियों को अब उनकी भूमि के बदले
विकसित भूखंड देने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा जिला पंजीयक कार्यालय में
13 व 14 जुलाई 2016 को पुनः विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है.
ऐसे भूमि स्वामी जो कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की नगर विकास योजना
में रायपुर विकास प्राधिकरण के भागीदार बने है उनसे प्रथम अनुबंध तथा विकसित भूखंड देने के लिए निश्चयात्मक अनुबंध
कराए जाने हेतु रायपुर विकास प्राधिकरण के राजस्व शाखा की टीम कार्यालयीन समय में
पंजीयक कार्यालय में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेगी.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे न् बताया कि
भूस्वामियों को अनुबंध के लिए एक सौ रुपए का स्टॉम्प पेपर, 4 पासपोर्ट आकार की
फोटो, अद्यतन बी – 1 की फोटोकापी, पहचान पत्र की फोटोकापी तथा मूल बैनामा अथवा ऋण पुस्तिका
अपने साथ लाना होगा. उसके बाद प्राधिकरण के राजस्व शाखा के अधिकारी और कर्मचारी
भूस्वामियों को अनुबंध के दस्तावेज तैयार कर देगी. जिसे जिला पंजीयक कार्यालय में
निष्पादित करना होगा. श्री कावरे के अनुसार जिन भूमि स्वामियों को विकसित भूखंड
दिए गए है वे स्थल पर जा कर अपना भूखंड योजना के इंजीनियर्स की मदद से देख सकते
हैं तथा नगर पालिक निगम रायपुर से उसका मानचित्र स्वीकृत करवा कर निर्माण कार्य
प्रारंभ कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked