Search This Blog

Jul 22, 2016

रायपुर को हरियर बनाने आरडीए का अभियान जारी

कल हीरापुर में और रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर में पौधरोपण

रायपुर22 जुलाई 2016, लगातार पौधरोपण कर शहर को हरियर बनाने की कोशिश में आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में 235 पौधे रोपे. विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से आज तक राजेन्द्रनगर, देवेन्द्रनगर की दो नागरिक समितियों के साथ ही प्राधिकरण लगभग 17 सौ पौधे लगा चुका है. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव स्वयं अपने उपाध्यक्षों व संचालक मंडल के सदस्यों, प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्थानीय निवासियों को शामिल कर पौधों का रोपण कर रहे हैं. कल डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर और परसों डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में पौधरोपण होगा.
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में आज हुए पौधरोपण में 5 से 6 फुट ऊंचाई के बड़े पौधे लगाए गए ताकि वे जल्दी से बढ़ सकें. आज 972 फ्लैट्स के उद्यान, दुकानों के पास सुरक्षित स्थान, इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट परिसर तथा वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क में पौधे लगाए गए. आरडीए के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने पौधरोपण के बाद नागरिकों से अपील की कि नागरिक पौधरोपण में प्राधिकरण के साथ अपनी सहभागिता भी निभाएं. आज के कार्यक्रम में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन खंडेलवाल, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू. श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती एम. लक्ष्मी, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.ड़ी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया के साथ इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के कई नागरिक उपस्थित थे. 
 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked