बोरियाखुर्द में 9 फ्लैट्स सील 6 के ताले खुले
रायपुर, 12 मार्च 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण के राजस्व शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द में लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 9 आवंटितियों के फ्लैट्स सील कर दिए. इनमें जितेन्द्र सुखुजा, श्रीमती मीना बाई, मोहम्मद शकील, मधुप्रकाश मसीह, श्रीमती मनोरमाबाई रत्नाकर, श्रीमती पपिया चक्रवर्ती, श्रीमती मीना साहू, शेख समीर व फिरोज अहमद खोखर शामिल है.
बकाया राशि की लिए बोरियाखुर्द पहुंची आरडीए की राजस्व शाखा की टीम को आज मौके पर 6 आवंटितियों ने नगद तथा चेक से राशि का भुगतान किया, फलस्वरुपऐसे आवंटितियों के फ्लैट्स के ताले व सील खोल कर उसका कब्जा उन्हें वापस सौंप गया. प्राधिकरण के फ्लैट्स की बकाया राशि की वसूली के अंतर्गत राशि जमा नहीं करने वाले आवंटितियों के फ्लैट्स सील कर उसका कब्जा लेने की कार्रवाई कुछ समय से लगातार की जा रही है. फ्लैट्स का कब्जा वापस लेने के बाद अब प्राधिकरण रिक्त हुए ऐसे फ्लैट्स को विज्ञापन के माध्यम से आवंटन करने की भी तैयारी कर रहा है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked