खुले चेम्बर्स के ढ़क्कन और नए पाईप लगेंगे
दो सहायक अभियंताओं से कार्य में देरी के कारण मांगा गया स्पष्टीकरण
रायपुर, 12 मार्च 2015, हीरापुर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में नालियों के खुले चेम्बर्स को 7 दिनों में प्रीकास्ट आरसीसी ढ़ंक्कनों से ढ़ंक दिया जाएगा तथा सम्पवेल से पानी
की टंकियों तक पानी पहुंचाने के लिए 15 दिनों के अन्दर नए पाईप बिछा कर व्यवस्था कर दी जाएगी. नागरिकों की मांग पर कचरा रखने के लिए डस्टबिनों की व्यवस्था भी शीघ्र की जाएगी. रायपुर विकास प्राधिकण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने आज प्राधिकरण के इंजीनियर्स और नगर निगम के अधिकारियों के साथ किए गए स्थल निरीक्षण के दौरान उक्त निर्देश दिए.
श्री कावरे ने सम्पवेल का निरीक्षण किया और वहां के पम्प से टंकी तक पहुंचाए जाने वाले पानी का अवलोकन किया. उसमे किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं पाई गई. श्री कावरे ने नागरिकों से चर्चा के दौरान पूर्व में रखरखाव के लिए बनी नागरिक समिति के बारे में जानकारी ली तो लोगों
ने कहा कि समिति कार्य नहीं कर रही है. इस पर उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे जहां रहते है आपस में एक दूसरे को सहयोग करें तथा अपनी समिति के माध्यम से कालोनी की साफ सफाई तथा रखरखाव की व्यवस्थाओं पर स्वयं नजर रखे. प्राधिकरण के सीईओ ने कालोनी में रखरखाव कार्य के अन्तर्गत साफ सफाई तथा भवनों के रंगाई – पुताई के कार्य में देरी के लिए दो सहायक अभियंताओं से स्पष्टीकरण लिए जाने का निर्देश मुख्य अभियंता को दिया. स्थल भ्रमण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी. आर. नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री एस. सी. झा, नगर निगम के जोन कमिश्नर श्री नीलांबर नायक, सहायक अभियंता श्री विजय सिंह भी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked