कार्य
की गुणवत्ता और मानिटरिंग दिया जोर
रायपुर, 11 मार्च 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण के
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे ने आज कमल विहार का भ्रमण कर योजना की
जानकारी ली. उन्होंने अधोसंरचना विकास का मॉडल,
निर्माणाधीन रिंग रोड, सेक्टर के
विकास कार्यों का जायजा भी लिया. श्री कावरे ने निर्माण कार्य करने वाली कंपनी लार्सन
एंड टूब्रो को निर्माण की गुणवत्ता का उच्च स्तर पर बनाए रखने तथा नियमित रुप से
कार्य की मानीटरिंग किए जाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण
अभियंता श्री पी.आर. नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, सहायक अभियंता
श्री के.पी. देवांगन, श्री एम.एस. पांडे, वैपकास के श्री संजय वर्मा तथा लार्सन
एंड टूब्रो के श्री पी.के गुप्ता भी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked