Search This Blog

Jan 31, 2015

// इंद्रप्रस्थ फेज 2 में शीघ्र ही मिलेंगे प्लॉट्स //

      जल्द ही पूरे आकार में दिखेगी नगर विकास योजना - 1
     ऑफसेट दरों को संचालक मंडल की स्वीकृति
रायपुर 31 जनवरी 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना -1 इन्द्रप्रस्थ रायपुरा जल्द ही अपना पूरा आकार ले लेगी. योजना के अन्तर्गत इन्द्रप्रस्थ फेज 2 का मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व्दारा गत 30 अक्टूबर को भूमि पूजन किया गया था. उसके बाद 130 एकड़ में लगभग 115 करोड़ रुपए की लागत से इन्द्रप्रस्थ फेज 2 में अधोसंरचना विकास का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस हेतु प्राधिकरण ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 75 करोड़ रुपए का ऋण लिया है. प्राधिकरण व्दारा शीघ्र ही योजना में विभिन्न उपयोग एवं प्रकार के 271 भूखंडों का विक्रय शुरु किया जाएगा.
रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की कल हुई वर्ष की पहली बैठक में इन्द्रप्रस्थ फेज 2 के आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य तथा मिश्रित उपयोग के भूखंडों के ऑफसेट दरों को स्वीकृति दी. आवासीय भूखंडों की अंतिम दरों का निर्धारण कुछ सैम्पल प्लॉटों की निविदा कर औसत दर के आधार तय किया जाएगा. जबकि अन्य सभी भूखंड निविदा के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे. प्राधिकरण संचालक मंडल की कल कार्यालय में अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज की अध्यक्षता व सदस्य सचिव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया की उपस्थिति में हुई बैठक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

संचालक मंडल व्दारा इन्द्रप्रस्थ फेज 2 हेतु तय की गई ऑफसेट दरों में इन्द्रप्रस्थ फेज 2 में आवासीय के लिए रुपए 1480 प्रति वर्गफुट, व्यावसायिक के लिए रुपए 2072 प्रति वर्गफुट, शैक्षणिक के लिए रुपए 370 प्रति वर्गफुट, स्वास्थ्य के लिए रुपए 1184 प्रति वर्गफुट तथा मिश्रित उपयोग के भूखंडों में रिंग रोड से लगे भूखंडों के लिए रुपए 3034 प्रति वर्गफुट तथा रिंग रोड से अंदर के भूखंडों के लिए रुपए 2072 प्रति वर्गफुट तय की गई है.

कमल विहार के प्लॉट बेचने आरडीए ने नियुक्त किए एजेंट
संचालक मंडल की बैठक में श्री कटारिया ने बताया गया कि कमल विहार के भूखंडों को विक्रय करने के लिए प्राधिकरण ने पांच एजेंटों की नियुक्ति कर दी है और शीघ्र ही और 5 नए एजेंटों की नियुक्ति की जाएगी. प्राधिकरण में नियुक्त किए गए एजेंटों में श्री मजीत सिंह भामरा, श्री भोजराज साहू, शशांक सिंह, चन्द्रकांत बावरिया और राजेश गिदवानी शामिल हैं. सभी एजेंटों का कार्य प्राधिकरण व्दारा नियत किए गए भूखंडों का ही विक्रय करना होगा. एजेंटों को प्राधिकरण व्दारा विक्रय किए जाने वाले भूखंडों से प्राप्त होने वाली राशि का एक प्रतिशत कमीशन के रुप में पारिश्रमिक के रुप में दिए जाएगा. एजेंटों के अतिरिक्त प्राधिकरण अपने स्तर पर तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सहायता से भी विभिन्न आकार तथा प्रकार के भूखंडों का विक्रय कर रहा है.

सगे संबंधियों को सह आवंटिती व पंजीयन के पहले परिवर्तित हो सकेगा नाम
कमल विहार के भूखंड आवंटन के संबंध में प्राधिकण के संचालक मंडल ने आवंटितियों को एक बड़ी सहूलियत प्रदान की है. इसमें आवंटतियों के नाम के साथ सगे संबंधियों जिनमें पिता, माता, पुत्र, पुत्री, पति, पत्नी, भाई तथा बहन को सह आवंटिती के रुप में जोड़ा जा सकता है अथवा इनके नाम पर आवंटित भूखंड को पंजीयन के पूर्व सगे संबंधियों के नाम पर परिवर्तन किया जा सकेगा.

खाली भूखंड उपब्ध होने पर आजू – बाजू मिलेगा प्लॉट
परिवार के सदस्यों को लाटरी व्दारा आवंटन प्रक्रिया के दौरान अलग – अलग स्थानों पर भूखंड आवंटित होता है तो उनके आवेदन दिए जाने पर खाली भूखंड़ की उपलब्धता के आधार पर एक साथ अगल – बगल में भूखंड आवंटित किया जाकेगा.

एक सेक्टर के भूखंडों की अदला बदली पर शुल्क 10 हजार
यदि दो आवंटितियों व्दारा एक ही सेक्टर में लाटरी से आवंटित भूखंड़ो को आपस में विनिमय की मांग की जाती है तो ऐसे विनिमय दोनों आवंटितियों से दस – दस हजार रुपए का शुल्क लेकर किया जाएगा.

लाटरी में मिले दो भूखंडों में से एक को रखने की सुविधा
यदि एक व्यक्ति को लाटरी में अलग – अलग समय पर यदि 2 भूखंड प्राप्त हो गए हो तो आवंटिती जिस भूखंड को लेना चाहे उसे दिया जाकता है, किन्तु दूसरे उसे भूखंड की पंजीयन वापस नहीं होगी वरन लिए जा रहे भूखंड की राशि में समायोजित हो जाएगी तथा शेष राशि एकमुश्त जमा करनी होगी.

अतिरिक्त निर्माण का नाप - जोख नहीं
नगर निगम को हस्तांतरित हो चुकी रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में स्थित भवन या भूखंड के हस्तांतरण, नामांतरण, फ्रीहोल्ड व पट्टा नवीनीकरण सहित अन्य प्रयोजनों हेतु अतिरिक्त निर्माण के संबंध में अब प्राधिकरण व्दारा नाप जोख नहीं किया जाएगा.

गैसीय शवदाह गृह नगर निगम को हस्तांतरित होगा
संचालक मंडल ने मारवाड़ी शमशान स्थित गैस से चलने वाले शवदाह गृह के संचालन का कार्य अब नगर पालिक निगम रायपुर को हस्तांतरित करने का निर्णय किया है. पहले प्राधिकरण ने इसके संचालन की जिम्मेदारी बढ़ते कदम को दिया था.

बहुमंजिलीय भवनों में जल आपूर्ति नगर निगम की दरों पर
इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में बहुमंजिलीय आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों में नगर निगम में प्रचलित दरों के आधार पर जल आपूर्ति करने का निर्णय लिया है जो फरवरी 2015 से लागू होगा.


संचालक की बैठक में अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज, सदस्य सचिव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव श्री सी.जे. खत्री, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्री जी.एल. सॉखला, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक श्री संदीप बागड़े, उप वन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी से कार्यपालन अभियंता श्री ए. एन. दुबे, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम श्री जे.आर.सोनी, रायपुर के डिप्टी कलेक्टर श्री आर. बी. देवांगन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव ब्रिजपुरिया संचालक सदस्य प्रतिनिधि के रुप में तथा प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल भी उपस्थित थे.

Jan 29, 2015

कमल विहार देश भर में एक नई और अनूठी योजना - श्री दिवाकर

सेन्ट्रल बैंक के ईडी का कमल विहार दौरा


रायपुर 29 जनवरी 2015, मुंबई मुख्यालय से आए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव्ह डायरेक्टर श्री दिवाकर ने कमल विहार योजना को पूरे देश भर में एक नई और अनूठी योजना बताया है. उन्होंने कहा कि हडको अवार्ड मिलना तथा स्थल पर किया गया कार्य भी काफी उत्कृष्ठ है. श्री दिवाकर ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री अमित कटारिया के साथ कमल विहार के विकास कार्यों का जायजा लिया. योजना को समझने के बाद अंत में उन्होंने कहा कमल विहार इज वेरी गुड
प्राधिकरण के सीईओ श्री कटारिया ने स्थल निरीक्षण के दौरान सेन्ट्रल बैंक के एक्जीक्यूटिव्ह डायरेक्टर को बताया कि इस योजना में भूमि अर्जन की एक बेहतर नीति अर्थात लैंड पूलिंग पॉलिसी के कारण यह योजना जल्द ही सफल हुई है. जनभागीदारी के कारण योजना में शामिल किए गए मूल भूमि स्वामियों की उनकी अविकसित भूमि के बदले 35 से 58 प्रतिशत तक के विकसित भूखंड आवंटित किए गए हैं. श्री कटारिया ने अधोसंरचना विकास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन व रायपुर विकास प्राधिकरण ने भविष्य को देखते हुए एक बहुत ही अच्छी योजना बनाई है जिसमें गुणवत्ता के साथ कार्य किया गया है. योजना में 155 उद्यान एवं 28 प्रतिशत क्षेत्र हरियाली के लिए सुरक्षित रखा गया है.
आरडीए के सीईओ ने कहा कि 647 हेक्टेयर भूमि पर विकसित इस योजना में 128 हेक्टेयर शासकीय भूमि है जिसमें से 60 हेक्टेयर पर तालाब है. श्री कटारिया ने आगे बताया कि इतनी बड़ी योजना के विकास और निर्माण के दौरान कई प्रकार की समस्याएं सामने आई जिसका हमने समय समय पर बड़े ही सुचारू ढ़ंग से समाधान किया. उन्होनें कहा कि कमल विहार के निर्माण का कार्य जानी मानी कंपनी लार्सन एंड ट्रूबो व्दारा किया जा रहा है.
      कमल विहार भ्रमण के दौरान सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर के जनरल मैनेजर श्री सोमदीप
दास गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री के. शिवानंद, प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, राजस्व अधिकारी श्री पुलक भट्टाचार्य, सहायक अभियंता श्री राजीव अग्रवाल, श्री एम.एस. पांडे, प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार श्री बंकिम शुक्ला, कमल विहार योजना के सलाहकार बिल्ट क्रॉफ्ट के श्री जाकिर खान, ली एसोसियेट के श्री मुस्तफा अहमद उपस्थित थे.

Jan 26, 2015

गुणवत्ता के काम से आरडीए की साख बनी - श्री कटारिया


रायपुर 26 जनवरी 2015, रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर के कार्यालय में राष्ट्रीय
ध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस एक औपचारिक दिवस ही नहीं वरन यह सोचने का भी है कि हम कैसे अपने कार्यों के माध्यम से आम लोगों का दिल जीत सकते हैं.
श्री कटारिया ने आगे कहा कि किसी भी संस्था की साख उसके काम करने वाले लोगों के अच्छे कार्यों से जानी जाती है. इस संस्था में अच्छे कार्य करने वाले लोग है और संस्था ने विकास और निर्माण में गुणवत्ता के साथ काम किया है इसलिए इस संस्था की अपनी एक साख और लोगों का भरोसा कायम है. उन्होंने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण को और कई बड़ी बड़ी जनहित की योजनाओं पर निरंतर काम करना है. इसलिए संस्था के सभी लोगों को ईमानदारी और समर्पण भाव के साथ काम करना होगा. आरडीए के सीईओ ने यह भी कहा कि हम सब को इस बात का भी ध्यान रखना है कि हमने अपनी संस्था और शहर को क्या दिया.



Jan 19, 2015

|| यू.एस. अग्रवाल आरडीए के नए एडिशनल सीईओ ||

रायपुर विकास प्राधिकरण में गत दिनों अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया है. वे नया रायपुर डेव्हलेपमेंट अथॉरिटी में प्रबंधक (पुर्नवास व प्रशासन) भी है. श्री अग्रवाल मूलतः छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के डिप्टी कलेक्टर हैं.


Jan 18, 2015

// कमल विहार में अब प्लॉटों आवंटन हर हफ्ते //



विश्व स्तरीय नगर विकास योजना कमल विहार में आवासीय भूखंडों की लाटरी से आवंटन अब हर शुक्रवार को किया जाएगा.

व्यावसायिक, सार्वजनिक - अर्ध्द सार्वजनिक, स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक प्रयोजन के प्लॉटों के आवंटन के लिए निविदाएं (टेन्डर्स) के हर शुक्रवार को खोली जाएगी. आवेदन पत्र, निविदा प्रपत्र तथा विस्तृत नियम एवं शर्तें रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय सहित वेबसाइwww.rdaraipur.com पर उपलब्ध है.

उल्लेखनीय है कि कमल विहार योजना देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजनाओं में से एक है. 1600 एकड़ और 15 सेक्टरों में फैली यह योजना मुख्य रुप से प्लॉटों के पुनर्गठन की योजना है जिसमें मूल भूमि स्वामियों को उनकी अविकसित भूमि के बदले विकसित भूखंड बिना किसी शुल्क के दिए गए हैं.  
देश के कई शहरों के नागरिकों के साथ ही कई अप्रवासी भारतीयों ने भी कमल विहार में भूखंड लिए हैं. कमल विहार को इसकी लेआऊट डिजाईनिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान भी प्राप्त हुआ है. योजना में विश्व स्तरीय अधोसंरचना सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. कमल विहार की योजना तथा इसके क्रियान्वयन को देखने -समझने के लिए देश - विदेश के कई प्रतिनिधि मंडल रायपुर आ चुके हैं.  

Jan 17, 2015


|| Kamal Vihar attracts NRI's ||

Kamal Vihar, a World Class Town Development Scheme now developing at Capital City of Chhattisgarh i;e RAIPUR now getting fame in the International Circuit. As a Result so far NRI’s from Hongkong, USA, Belgium, UAE, Oman has invested here for Residential Plots. 

As a matter of fact, It’s an attraction of Kamal Vihar and generous support by RDA Officials which, propelled Captain Suk Pal, Resident of Dehradun (Uttranchal). He felt Proud and Satisfied by being a Plot Owner of Kamal Vihar. Today he came to RDA office with his wife and Son In Law (Architect). Captain Suk Pal is presently working with Singapore based Merchant Navy firm as a Master.
                                                || Kamal Vihar Site Office ||
It is a Kamal Vihar Site Office. People who wants to see the Plots,its Location & Sectors can Contact to the Engineers of RDA. Their Contact nos are 9302809139, 9302809141, 9302809113.
For General information Contact 7772099888,7773099888, 9302809111, 07712535188.