Search This Blog

Jan 29, 2015

कमल विहार देश भर में एक नई और अनूठी योजना - श्री दिवाकर

सेन्ट्रल बैंक के ईडी का कमल विहार दौरा


रायपुर 29 जनवरी 2015, मुंबई मुख्यालय से आए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव्ह डायरेक्टर श्री दिवाकर ने कमल विहार योजना को पूरे देश भर में एक नई और अनूठी योजना बताया है. उन्होंने कहा कि हडको अवार्ड मिलना तथा स्थल पर किया गया कार्य भी काफी उत्कृष्ठ है. श्री दिवाकर ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री अमित कटारिया के साथ कमल विहार के विकास कार्यों का जायजा लिया. योजना को समझने के बाद अंत में उन्होंने कहा कमल विहार इज वेरी गुड
प्राधिकरण के सीईओ श्री कटारिया ने स्थल निरीक्षण के दौरान सेन्ट्रल बैंक के एक्जीक्यूटिव्ह डायरेक्टर को बताया कि इस योजना में भूमि अर्जन की एक बेहतर नीति अर्थात लैंड पूलिंग पॉलिसी के कारण यह योजना जल्द ही सफल हुई है. जनभागीदारी के कारण योजना में शामिल किए गए मूल भूमि स्वामियों की उनकी अविकसित भूमि के बदले 35 से 58 प्रतिशत तक के विकसित भूखंड आवंटित किए गए हैं. श्री कटारिया ने अधोसंरचना विकास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन व रायपुर विकास प्राधिकरण ने भविष्य को देखते हुए एक बहुत ही अच्छी योजना बनाई है जिसमें गुणवत्ता के साथ कार्य किया गया है. योजना में 155 उद्यान एवं 28 प्रतिशत क्षेत्र हरियाली के लिए सुरक्षित रखा गया है.
आरडीए के सीईओ ने कहा कि 647 हेक्टेयर भूमि पर विकसित इस योजना में 128 हेक्टेयर शासकीय भूमि है जिसमें से 60 हेक्टेयर पर तालाब है. श्री कटारिया ने आगे बताया कि इतनी बड़ी योजना के विकास और निर्माण के दौरान कई प्रकार की समस्याएं सामने आई जिसका हमने समय समय पर बड़े ही सुचारू ढ़ंग से समाधान किया. उन्होनें कहा कि कमल विहार के निर्माण का कार्य जानी मानी कंपनी लार्सन एंड ट्रूबो व्दारा किया जा रहा है.
      कमल विहार भ्रमण के दौरान सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर के जनरल मैनेजर श्री सोमदीप
दास गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री के. शिवानंद, प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, राजस्व अधिकारी श्री पुलक भट्टाचार्य, सहायक अभियंता श्री राजीव अग्रवाल, श्री एम.एस. पांडे, प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार श्री बंकिम शुक्ला, कमल विहार योजना के सलाहकार बिल्ट क्रॉफ्ट के श्री जाकिर खान, ली एसोसियेट के श्री मुस्तफा अहमद उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked