Search This Blog

Jan 18, 2015

// कमल विहार में अब प्लॉटों आवंटन हर हफ्ते //



विश्व स्तरीय नगर विकास योजना कमल विहार में आवासीय भूखंडों की लाटरी से आवंटन अब हर शुक्रवार को किया जाएगा.

व्यावसायिक, सार्वजनिक - अर्ध्द सार्वजनिक, स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक प्रयोजन के प्लॉटों के आवंटन के लिए निविदाएं (टेन्डर्स) के हर शुक्रवार को खोली जाएगी. आवेदन पत्र, निविदा प्रपत्र तथा विस्तृत नियम एवं शर्तें रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय सहित वेबसाइwww.rdaraipur.com पर उपलब्ध है.

उल्लेखनीय है कि कमल विहार योजना देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजनाओं में से एक है. 1600 एकड़ और 15 सेक्टरों में फैली यह योजना मुख्य रुप से प्लॉटों के पुनर्गठन की योजना है जिसमें मूल भूमि स्वामियों को उनकी अविकसित भूमि के बदले विकसित भूखंड बिना किसी शुल्क के दिए गए हैं.  
देश के कई शहरों के नागरिकों के साथ ही कई अप्रवासी भारतीयों ने भी कमल विहार में भूखंड लिए हैं. कमल विहार को इसकी लेआऊट डिजाईनिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान भी प्राप्त हुआ है. योजना में विश्व स्तरीय अधोसंरचना सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. कमल विहार की योजना तथा इसके क्रियान्वयन को देखने -समझने के लिए देश - विदेश के कई प्रतिनिधि मंडल रायपुर आ चुके हैं.  

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked