Search This Blog

Jun 29, 2013

आरडीए के मोहर्रिर कुमार वर्मा 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त

हर कर्मचारी का संस्था में किए कार्यों के कारण मोह होता है  सुनील सोनी


रायपुर, 29 जून 2013, रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत मोहर्रिर श्री कुमार वर्मा 30 सालों की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए. इस मौके पर अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने उनका श्रीफल शाल से अभिनंदन किया. श्री सोनी ने कहा कि हर कर्मचारी को अपनी संस्था से मोह होता है और मोह इसलिए होता है क्योंकि उसने संस्था के लिए कार्य किया है. श्री सोनी ने कहा कि प्राधिकरण के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके बीच से सेवानिवृत होने वाले व्यक्ति का पूरा सम्मान करना चाहिए क्योंकि सभी लोग एक न एक दिन सेवानिवृत होगें.
प्राधिकरण के राजस्व शाखा में वसूली का कार्य करने वाले श्री कुमार वर्मा के बिदाई के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सचिदानंद उपासने, प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, कार्यपालन अभिंयता श्री पी.एम. कोल्हे, प्रशासकीय अधिकारी श्री ए.डी. जॉन, प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सेंगर, सचिव श्री अब्दुल आरिफ सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. 

Jun 27, 2013

राशि जमा नहीं करने पर बोरियाखुर्द - हीरापुर के 75 फ्लैट्स सील

आरडीए की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना
राशि जमा नहीं करने पर आवंटन निरस्त कर नया आवंटन होगा









रायपुर, 27 जून 2013, रायपुर विकास प्राधिकरण के वसूली दस्ते ने आज बोरियाखुर्द स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के 9 फ्लैट्स सील कर दिया. गत छह दिनों में प्राधिकरण ने बोरियाखुर्द के 71 व रायपुरा के 4 फ्लैट्स सील करने की कार्रवाई की है. फ्लैट्स लेने के बाद महीनों और सालों तक राशि जमा नहीं करने वाले आवंटितियों को प्राधिकरण ने कई बार मांगपत्र दिया और मौखिक आग्रह किया था किन्तु राशि जमा नहीं होने की स्थिति में फ्लैट्स सील करने की कार्रवाई की गई. प्राधिकरण प्रशासन का कहना है कि सील किए गए फ्लैट्स की राशि जमा नहीं करने पर ऐसे फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर उसे नए सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कर आवंटन की कार्रवाई की जाएगी.
प्राधिकरण प्रशासन ने आगे कहा कि हीरापुर, सरोना और रायपुरा योजना में पहले भी ऐसे कई फ्लैट्स सील करने की कार्रवाई के बाद अब आवंटितियों ने किश्तों का भुगतान करना शुरु कर दिया है. उल्लेखनीय है कि न्यून निम्न आय वर्ग के यह फ्लैट्स बहुत की कम कीमत में तथा 20 सालों की मासिक किश्तों में आवंटित किए गये है. कई आवंटितियों ने सालो से राशि नहीं जमा की और नोटिस दिए जाने के बाद भी राशि जमा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई तब प्राधिकरण ने कई फ्लैट्स को सील करने के बाद उनका आवंटन रद्द किया और उसका पुनः विज्ञापन प्रकाशित कर नए लोगों को फ्लैट्स आवंटन किया है. प्राधिकरण की यह कार्रवाई नियमित रुप से जारी रहेगी.    

Jun 24, 2013

विचारों की कड़ी और दलों से ऊपर थे गंगाराम शर्मा – श्री सुनील कुमार सोनी

रायपुर, 24 जून 2013. रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री गंगाराम शर्मा को आज प्राधिकरण परिवार ने स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रध्दांजलि दी.
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने उनसे अपने पूर्व संबंधों का स्मरण करते हुए कहा कि वे एक छात्र नेता थे उसके बाद निर्दलीय पार्षद और उपमहापौर बने. वे एक ईमानदार सलाहकार थे बेबाकी से बोलते थे और दलों से उठकर विचारों को महत्व देते थे. श्री सोनी ने कहा कि श्री गंगाराम शर्मा में काम करने का जुनून था. हाल ही में उन्होंने दोदेखुर्द स्थित अपनी फैक्टरी में पूर्व छात्र नेताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें पूर्व छात्र नेता विकास की भूमिका के संबंध में विचार विमर्श कर सके. श्री शर्मा विचारों के आदान – प्रदान की एक कड़ी थे जो अब हम से बिछड़ गए हैं.


श्री गंगाराम शर्मा 19 फरवरी 1989 से 11 मार्च 1990 तक रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे. इस दौरान उन्होंने रायपुरा, रावाभाठा, टाटीबंध ट्रांसपोर्टनगर  और हीरापुर की विकास योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया जिसे बाद में प्राधिकरण व्दारा क्रियान्वित किया गया. प्राधिकरण कार्यालय में दोपहर मे आयोजित इस श्रध्दांजलि सभा में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्षव्दय श्री रतनलाल डागा, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, मुख्य लेखाधिकारी श्री विवेक मिश्रा, लेखाधिकारी श्री एस.एस. पाल, सहायक अभियंता श्री अनवर खान, श्री वाय.सी. साहू, श्री अनिल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी श्री ए.डी. जॉन, सहायक राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर दीक्षित, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सेंगर, सचिव श्री अब्दुल आरिफ सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख श्रध्दांजलि दी. श्रध्दांजलि के बाद अध्यक्ष श्री सोनी ने प्राधिकरण कार्यालय में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की.

Jun 19, 2013

शहर विकास का बेहतर तकनीकी विकल्प सुझाएं – श्री सुनील कुमार सोनी

नई दिल्ली की ली एसोसियेट को आरडीए ने बनाया विकास,योजना व प्रबंधन सलाहकार

रायपुर, 19 जून 2013. शहर विकास की योजनाओं को तैयार करने से ले कर आम आदमी तक उसका लाभ बेहतर ढंग से पहुंचे इस उद्देश्य से रायपुर विकास प्राधिकरण ने नई दिल्ली की ली एसोसियेट (लासा) को अपना सलाहकार नियुक्त किया है. कनाडा की ली ग्रुप होल्डिंग इंक की सहायक कंपनी नई दिल्ली की ली एसोसियेट अधोसंरचना विकास, योजना और प्रबंधन के क्षेत्र में गत् 17 वर्षों से कार्य कर रही है.
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा के साथ नव नियुक्त सलाहकार कंपनी ली एसोसियेट के सदस्यों के साथ अपनी पहली बैठक में कहा कि हमारी परिषद का उद्देश्य है कि शहर विकास के साथ ही प्राधिकरण को आर्थिक रुप से मजबूत किया जाए. प्राधिकरण का कार्य धरातल पर उतर कर काम करने का है जिससे आम आदमी तक को सुविधा मिले. उन्होंने कहा कि सलाहकार कंपनी योजनाओं की अवधारणा अर्थात कॉंसेप्ट प्लॉन प्रस्तुत करते समय परिस्थितियों के अनुरुप शहर विकास की योजनाओं का बेहतर तकनीकी विकल्प सुझाएं. प्रोजेक्ट तैयार करते समय वित्तीय प्रस्तावों का विशेष ध्यान रखा जाए. श्री सोनी ने कहा कि प्राधिकरण व्दारा ली एंड एसोसियेट को दिए जाने वाले पारिश्रमिक की राशि कहां से प्राप्त होगी इसका भी उन्हें ध्यान रखना होगा. संस्था आर्थिक रुप से कैसे मजबूत हो तथा प्राधिकरण व्दारा योजनाओं के लिए प्राप्त किए गए ऋण और ब्याज को चुकाने के लिए भी बेहतर वित्तीय प्लॉनिंग की जाए. प्राधिकरण का स्थापना व्यय कम से कम हो तथा मानव श्रम का बेहतर उपयोग हो इस पर भी ध्यान केन्द्रित करना होगा. श्री सोनी ने कहा कि सारे प्रबंधनों के साथ ही प्राधिकरण के सभी शाखाओं उनके अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अन्य एजेंसियों से बेहतर समन्वय भी कायम करना होगा. ली एसोसियेट के टीम लीडर श्री आनंद ने बैठक में अपने अनुबंध के अनुसार किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की.

कमल विहार के तकनीकी कार्यों की फाईलों का निपटारा स्थल कार्यालय में हो – श्री सोनी

दोपहर में एक अन्य बैठक में श्री सुनील सोनी ने प्राधिकरण के इंजीनियरों से कहा कि कमल विहार योजना संस्था का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए इसमें किसी प्रकार के देरी ना हो इसका ध्यान रखा जाए. कमल विहार के तकनीकी कार्यों की फाईलों का निपटारा स्थल कार्यालय में ही  किया जाए. श्री सोनी ने कहा कि तकनीकी कार्यों से संबंधित सभी अनुमोदन व स्वीकृतियों मुख्य कार्यालय के बजाय कार्य स्थल कार्यालय में किया जाए ताकि निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब ना हो. उन्होंने कहा कि फाईलों में भी लिखते समय इंजीनियर्स को स्पष्ट, सकारत्मक और बिना विलंब के लिखना चाहिए. 

Jun 14, 2013

स्वागत विहार में रजिस्ट्रीशुदा लोगों को बिल्डर की भूमि में से प्लॉट दिया जाए – श्री सुनील कुमार सोनी

रायपुर, 14 जून 2013. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने कहा है कि स्वागत विहार के मामले में जिन लोगों ने अपने प्लॉटों की रजिस्ट्री करवा ली है उन्हें बिल्डर की निजी भूमि चिन्हांकित कर उसमें से प्लॉट का आवंटन किया जाना चाहिए. श्री सोनी ने आज रायपुर के कलेक्टर श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी से मुलाकात की और स्वागत विहार के मामले आम जनता को हो रही परेशानियों के संबंध में चर्चा की.
श्री सोनी ने चर्चा के दौरान कलेक्टर को बताया कि कमल विहार छत्तीसगढ़ शासन और रायपुर विकास प्राधिकरण की योजना है और स्वागत विहार संजय वाजपेयी बिल्डर्स की निजी योजना है और दोनों को एक साथ जोड़कर देखना ठीक नहीं है.
श्री सोनी ने कहा कि जिन लोगों ने स्वागत विहार में अपने लिए प्लॉटों की रजिस्ट्री करा ली है उनको प्लॉट मिलना चाहिए, उनसे कोई छलावा ना हो तथा उन्हें न्याय मिलना चाहिए. श्री सोनी ने आगे कहा कि यदि किसी को शासकीय भूमि पर प्लॉट आवंटित किया गया है तो बिल्डर की बची हुई निजी भूमि को चिन्हांकित कर गलत आवंटन को सही किया जाए. उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने बिल्डर से प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई है इसमें उनकी कोई गल्ती नहीं है. ऐसे व्यक्तियों ने तो शासन व्दारा अनुमोदित लेआऊट प्लॉन देख कर ही अपने लिए प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई है. 
श्री सोनी ने कलेक्टर से कहा कि पीड़ित व्यक्तियों के लिए शासन व्दारा एक काऊन्टर खोला जाए जिसमें शासकीय व्यक्ति बैठे. इस काऊन्टर में पीड़ितों के आवेदन ले कर उनका तत्काल निराकरण किया जाए. इस पर कलेक्टर ने सहमति देते हुए शीघ्र कार्रवाई किए जाने की बात कही. 

Jun 6, 2013

कमल विहार में आरडीए अध्यक्ष ने ली इंजीनियरिंग छात्रों की क्लास

रायपुर, 6 जून 2013. कमल विहार में व्यवहारिक प्रशिक्षण ले रहे इंजीनियरिंग छात्र – छात्राओं से आरडीए के अध्यक्ष सुनील सोनी ने आज कई सवाल पूछे और उनकी क्लॉस भी ली. उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें कई व्यवहारिक जानकारियां भी दी. उन्होंने टाईम मैंनेजमैंट, कार्य के प्रति निष्ठा, विश्वास और कार्य की गुणवत्ता के बारे में भी बताया. इस मौके पर अध्यक्ष श्री सोनी ने उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा और छात्र – छात्राओं के साथ योजना के सेक्टर 6 में एक लाख पौधे रोपण की शुरुआत भी की.
रायपुर – भिलाई के 7 इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के सिविल इंजीनियरिंग के 34 छात्र – छात्राओं का दल इन दिनों कमल विहार योजना में 15 दिनों का व्यावहारिक प्रशिक्षण ले रहा हैं. कमल विहार योजना में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज इन छात्र – छात्राओं से मुलाकात करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में शहर विकास के साथ – साथ ही शहर का विस्तार करना भी आवश्यक हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हमें शहर विकास के साथ विस्तार की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
श्री सोनी ने कहा आगे कहा कि कमल विहार योजना वाकई में हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है क्योंकि
रायपुर पहले एक छोटा शहर था जहां ना तो बढ़िया सड़कें थी और ना ही यहां सुविधाओं की अपेक्षा थी. उस समय रायपुर में रोजगार और यहां आकर बसने के लिए आने जाने वालों की संख्या अर्थात फ्लोटिंग पापुलेशन भी काफी कम होने के कारण विकास की संभावनाएं भी तुलनात्मक रुप से कम रही. उस समय की सरकारों का ज्यादातर ध्यान महाकोशल और मालवा के विकास की ओर था. इस कारण रायपुर हमेक्षा से ही उपेक्षित रहा किन्तु अब राजधानी और छत्तीसगढ़ राज्य बनने बाद रायपुर में फ्लोटिंग पापुलेशन की संख्या में काफी वृध्दि हुई है. इसलिए अब ना सिर्फ शहर के विकास की बल्कि विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसी कड़ी में रायपुर शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए हम देश की सबसे बड़ी नगर विकास की योजना कमल विहार का काम तेजी के साथ कर रहे हैं.    
  श्री सोनी ने कहा कि कमल विहार योजना दरअसल जनभागीदारी के साथ शहर का सुनियोजित
विकास है. यहां हो रही अवैध प्लॉटिंग को रोक कर हमने इसे सुव्यवस्थित विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है. विदेशों की भांति सुन्दर और स्वस्थ शहर विकास करने की दिशा में हम पीने का पानी, बिजली, टेलीफोन के केबल, गंदे पानी की निकासी सभी को भूमि के अन्दर से ले जा रहे ताकि पूरे क्षेत्र साफ सुथरा दिखे. श्री सोनी ने कहा कि हमारी नीति और नीयत दोनों ही साफ है. हम पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं.
प्राधिकरण के अध्यक्ष ने छात्रों से कहा कि आप सभी भविष्य में सिविल इंजीनियर बनेंगे और छत्तीसगढ़ के साथ ही देश में अधोसंरचना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसलिए आपको अपने काम में ईमानदारी और विश्वास बनाए रखना होगा. यही आपको जीवन में सफलता दिलाएगा. आप जो भी काम करे उसमें गुणवत्ता होनी चाहिए. कमल विहार में हमने भी ईमानदारी के साथ कार्य की गु्णवत्ता पर विशेष ध्यान दिया है.
अपनी क्लॉस में कई सवाल पूछे सुनील सोनी ने
कमल विहार में पौधरोपण के बाद स्थल कार्यालय में छात्रों से श्री सोनी ने कहा कि आप यहां पूरे ध्यान से व्यवहारिक प्रशिक्षण लें क्योंकि देश की सबसे बड़ी निर्माण एजेंसी एलएंडटी यहां काम कर रही है. आरडीए अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने इंजीनियरिंग छात्रों से कई सवाल पूछे कि... क्या उन्हें मालूम है कि डामर की सड़क में डाले जाने वाले डामर का तापमान क्या होता है ? मिट्टी का परीक्षण कैसे किया जाता है ? ह्यूम पाईप किस तकनीक से बन रहा है ? तालाब का गहरीकरण कैसे किया जा रहा है तथा उसकी ढ़ाल किस ओर है ? श्री सोनी ने छात्र - छात्राओं से कहा कि वे कमल विहार के तकनीकी पहलूओं पर पूरी नजर रखें. वे आरडीए के प्रतिनिधि के रुप में यहां काम करें और सीखें तथा किसी भी खामियों से आरडीए के पदाधिकारियों को सीधे फोन कर अवगत कराएं. 
समय प्रबंधन के बारे में चर्चा करते हुए श्री सोनी ने कहा कि जीवन में टाईम मैंनेजमैंट का काफी
महत्व है जैसे किसी अमीर आदमी के पास दिन में 24 घंटे होते है वैसी ही आपके पास भी 24 घंटे है आप इस समय का कैसे सदुउपयोग करेगें इस पर भी आपको ध्यान देना होगा.
कमल विहार योजना में आज एक साल में एक लाख पौधे लगाने की शुरुआत हुई. रायपुर – भिलाई के  इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के छात्र - छात्राओं के साथ प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने 40 पौधों का रोपण किया.
     प्रशिक्षण ले रहे इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में शंकराचार्य रायपुर तथा भिलाई, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेन्ट्रल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, पाईटेक, कोलंबिया और रुंगटा इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं शामिल हैं. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता पी.आर. नारंग, तकनीकी सलाहकार श्री के.के चौबे, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, सहायक अभियंता श्री अनवर खान व श्री के.पी.देवांगन, उप अभियंता श्री एम. एस. पांडे व श्री संतोष सिंह, वैपकास के टीम लीडर श्री संजय वर्मा, एलएनटी के ऑपरेशन हेड श्री चन्द्रशेखर, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पी.के. गुप्ता, कंस्ट्रक्शन इंजीनियर श्री विकास गोयल उपस्थित थे. 

Jun 1, 2013

बोरियाखुर्द तालाब का गहरीकरण बरसात के पहले

रायपुर, 1 जून 2013, बरसात के पहले कमल विहार योजना स्थित बोरियाखुर्द तालाब का गहरीकरण हो जाए इसके लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज स्थल निरीक्षण किया. श्री सोनी ने गहरीकरण का कार्य कर रही कंपनी एलएंडटी के इंजीनियरों को निर्देश दिया कि वे तालाब के गहरीकरण हेतु सभी तकनीकी मापदंडों का पालन करें ताकि तालाब हर समय पानी से भरा रहे. उन्होंने कहा कि तालाब के जलभरण क्षमता को बढ़ाने के साथ ही उसके तटबंधों को भी बेहतर बनाएं ताकि स्थानीय ग्रामीणों को निस्तारी में कोई परेशानी ना हो.

श्री सोनी ने प्राधिकरण के इंजीनियरों को निर्देश दिया कि वे कमल विहार को हरा – भरा बनाने के लिए एक लाख पौधे लगाने की तैयारी करें. योजना में नीम, करंज, छातिम, गुलमोहर प्रजाति के दो – तीन साल बड़े पौधे लगाए जाएं. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही प्राधिकरण ने तालाब के गहरीकरण की शुरुआत की थी.
कमल विहार योजना में मनोरंजन के लिए आरक्षित क्षेत्र में फैले बोरियाखुर्द तालाब में स्थानीय निवासियों निस्तारी तो करते ही है इसके अलावा यहां प्राधिकरण व्दारा राष्ट्रीय स्तर के पिकनिक स्पॉट व वॉटर स्पोर्टस की सुविधाएं पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित करने की योजना है. तालाब में आसपास के क्षेत्रों से आने वाले प्रदूषित पानी की निकासी के लिए तालाब के समांतर छह फुट व्यास वाले दो पाईप लाईन भी बिछाई जाएगी.  
श्री सोनी के स्थल भ्रमण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता पी.आर. नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम. कोल्हे, सहायक अभियंता श्री अनवर खान व श्री के.पी.देवांगन, उप अभियंता श्री एम. एस. पांडे व श्री एच.पी. पंडरिया, वैपकास के टीम लीडर श्री संजय वर्मा, एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पी.के. गुप्ता, कंस्ट्रक्शन इंजीनियर श्री विकास गोयल उपस्थित थे.