Search This Blog

Jun 27, 2013

राशि जमा नहीं करने पर बोरियाखुर्द - हीरापुर के 75 फ्लैट्स सील

आरडीए की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना
राशि जमा नहीं करने पर आवंटन निरस्त कर नया आवंटन होगा









रायपुर, 27 जून 2013, रायपुर विकास प्राधिकरण के वसूली दस्ते ने आज बोरियाखुर्द स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के 9 फ्लैट्स सील कर दिया. गत छह दिनों में प्राधिकरण ने बोरियाखुर्द के 71 व रायपुरा के 4 फ्लैट्स सील करने की कार्रवाई की है. फ्लैट्स लेने के बाद महीनों और सालों तक राशि जमा नहीं करने वाले आवंटितियों को प्राधिकरण ने कई बार मांगपत्र दिया और मौखिक आग्रह किया था किन्तु राशि जमा नहीं होने की स्थिति में फ्लैट्स सील करने की कार्रवाई की गई. प्राधिकरण प्रशासन का कहना है कि सील किए गए फ्लैट्स की राशि जमा नहीं करने पर ऐसे फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर उसे नए सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कर आवंटन की कार्रवाई की जाएगी.
प्राधिकरण प्रशासन ने आगे कहा कि हीरापुर, सरोना और रायपुरा योजना में पहले भी ऐसे कई फ्लैट्स सील करने की कार्रवाई के बाद अब आवंटितियों ने किश्तों का भुगतान करना शुरु कर दिया है. उल्लेखनीय है कि न्यून निम्न आय वर्ग के यह फ्लैट्स बहुत की कम कीमत में तथा 20 सालों की मासिक किश्तों में आवंटित किए गये है. कई आवंटितियों ने सालो से राशि नहीं जमा की और नोटिस दिए जाने के बाद भी राशि जमा करने में कोई रुचि नहीं दिखाई तब प्राधिकरण ने कई फ्लैट्स को सील करने के बाद उनका आवंटन रद्द किया और उसका पुनः विज्ञापन प्रकाशित कर नए लोगों को फ्लैट्स आवंटन किया है. प्राधिकरण की यह कार्रवाई नियमित रुप से जारी रहेगी.    

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked