
श्री सोनी ने चर्चा के
दौरान कलेक्टर को बताया कि कमल विहार छत्तीसगढ़ शासन और रायपुर विकास प्राधिकरण की
योजना है और स्वागत विहार संजय वाजपेयी बिल्डर्स की निजी योजना है और दोनों को एक
साथ जोड़कर देखना ठीक नहीं है.
श्री सोनी ने कहा कि जिन
लोगों ने स्वागत विहार में अपने लिए प्लॉटों की रजिस्ट्री करा ली है उनको प्लॉट
मिलना चाहिए, उनसे कोई छलावा ना हो तथा उन्हें न्याय मिलना चाहिए. श्री सोनी ने
आगे कहा कि यदि किसी को शासकीय भूमि पर प्लॉट आवंटित किया गया है तो बिल्डर की बची
हुई निजी भूमि को चिन्हांकित कर गलत आवंटन को सही किया जाए. उन्होंने कहा कि जिन
व्यक्तियों ने बिल्डर से प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई है इसमें उनकी कोई गल्ती नहीं
है. ऐसे व्यक्तियों ने तो शासन व्दारा अनुमोदित लेआऊट प्लॉन देख कर ही अपने लिए प्लॉट
की रजिस्ट्री करवाई है.
श्री सोनी ने कलेक्टर से
कहा कि पीड़ित व्यक्तियों के लिए शासन व्दारा एक काऊन्टर खोला जाए जिसमें शासकीय
व्यक्ति बैठे. इस काऊन्टर में पीड़ितों के आवेदन ले कर उनका तत्काल निराकरण किया
जाए. इस पर कलेक्टर ने सहमति देते हुए शीघ्र कार्रवाई किए जाने की बात कही.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked