Search This Blog

Apr 22, 2013

कमल विहार के लिए अब नया प्रतीक चिन्ह


प्रतीक चिन्ह, नारे व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित
आरडीए अध्यक्ष ने की प्रतिभागियों की प्रशंसा
रायपुर, 22 अप्रैल 2013, प्राधिकरण अब कमल विहार योजना के विज्ञापनों व अन्य प्रचार सामग्रियों में नए मोनो (लोगो) का उपयोग करेगा. पूरे प्रदेश से लगभग डेढ़ सौ रचनात्मक पेशेवर और शौकिया कलाकारों व्दारा भेजी गई प्रविष्ठियों में से आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर वाजपेयी व्दारा बनाए गए मोनो को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा और प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने 27 हजार नौ रुपए चेक व प्रमाण पत्र प्रदान किया. नारे व स्लोगन प्रतियोगिता में भेजी गई लगभग ड़ेढ सौ प्रविष्ठियों में से कमल विहार – आम आदमी की योजना को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए पाई इंजीनियरिंग के छात्र खरसिया निवासी आशीष राठौड को 11 हजार रुपए का चेक व प्रमाणपत्र दिया गया.
अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा और प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने मोनो के लिए तीन प्रतिभागियों तीन- तीन हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र तथा नारे व स्लोगन के लिए 10 प्रतिभागियों को दो – दो हजार रुपए का चेक व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया. श्री सोनी ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग ले  कर प्रतिभागियों ने बताया कि कमल विहार के बारे में उनकी सोच (विजन) कितनी बड़ी है. उन्होंने कहा कि आपके विजन के अनुरुप ही कमल विहार में विकास और निर्माण कार्य किया जा रहा है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से ही नहीं देश और दुनिया के लोग कमल विहार को देखने आएंगे. दुनिया के तमाम विकसित शहरों में जब विकास के बड़े – बड़े काम हो रहे है तो रायपुर में आधुनिक स्वरुप का बड़ा काम क्यों नहीं हो सकता. हम यही प्रयास कर है कि नगर विकास योजना को आधुनिक स्वरुप में विकसित कर करे जिससे जीवन और बेहतर हो सके.
मोनो की डिजाईन के लिए रायपुर के जमाऊद्दीन खान, प्रिन्ट एक्सप्रेस के सागर मिश्रा व भिलाई के धनेश दिवाकर को सांत्वना पुरस्कार के रुप में तीन तीन हजार रुपए का चेक तथा प्रमाण पत्र, नारे व स्लोगन के सांत्वना पुरस्कार के रुप रायपुर के जमाऊद्दीन खान, छुई खदान खैरागढ़ के रामदास पटेल, रायपुर की श्रीमती सुषमा शुक्ला, श्रीमती ममता तिवारी, अश्वनी विग, संजय टेम्बे, जे.एम.कुरैशी व मो. साद नवाज खान को दो दो हजार रुपए का चेक व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. 
















2 comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked