Search This Blog

Apr 21, 2013



कमल विहार के प्रतीक चिन्ह, नारे व स्लोगन प्रतियोगिता
के 15 विजेताओं को आज आरडीए में मिलेगा पुरस्कार

रायपुर, 21 अप्रैल 2013, कमल विहार का प्रतीक चिन्ह, नारे व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को 22 अप्रैल सांय 4 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा पुरस्कृत किया जाएगा. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा विजेताओं को पुरस्कार राशि का चेक व प्रमाण पत्र वितरित करेगें.
गत वर्ष अक्टूबर में प्राधिकरण व्दारा कमल विहार का प्रतीक चिन्ह, नारे व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्ठियां भेजी थी. कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रतीक चिन्ह का पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर वाजपेयी को दिया जाएगा. रायपुर के जमाऊद्दीन खान, प्रिन्ट एक्सप्रेस के सागर मिश्रा व भिलाई के धनेश दिवाकर को प्रतीक चिन्ह के लिए सांत्वना पुरुस्कार के रुप में प्रत्येक को तीन तीन हजार रुपए का चेक दिया जाएगा.  
 नारे व स्लोगन प्रतियोगिता में तथा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाई इंजीनियरिंग के छात्र खरसिया के आशीष राठौड को दिया जाएगा. श्री राठौड के स्लोगन कमल विहार आम आदमी की योजना को सर्वश्रेष्ठ माना गया. नारे व स्लोगन के लिए 10 प्रतिभागियों में से प्रत्येक को दो दो हजार रुपए का सांत्वना पुरुस्कार दिया जाएगा. सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में रायपुर के जमाऊद्दीन खान, राजनांदगांव के पी.सी. लाल यादव, छुई खदान खैरागढ़ के रामदास पटेल, रायपुर की श्रीमती सुषमा शुक्ला, श्रीमती ममता तिवारी, अश्वनी विग, संजय टेम्बे, अमित गोयल, जे.एम.कुरैशी व मो. साद नवाज खान शामिल है. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked