प्रतीक चिन्ह, नारे व
स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित
आरडीए अध्यक्ष ने की
प्रतिभागियों की प्रशंसा
रायपुर, 22 अप्रैल 2013, प्राधिकरण अब कमल विहार
योजना के विज्ञापनों व अन्य प्रचार सामग्रियों में नए मोनो (लोगो) का उपयोग करेगा.
पूरे प्रदेश से लगभग डेढ़ सौ रचनात्मक पेशेवर और शौकिया कलाकारों व्दारा भेजी गई
प्रविष्ठियों में से आज रायपुर विकास प्राधिकरण ने भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर
वाजपेयी व्दारा बनाए गए मोनो को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल
डागा और प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने 27 हजार नौ रुपए चेक व प्रमाण पत्र प्रदान किया.
नारे व स्लोगन प्रतियोगिता में भेजी गई लगभग ड़ेढ सौ प्रविष्ठियों में से कमल विहार – आम आदमी की योजना को सर्वश्रेष्ठ मानते
हुए पाई इंजीनियरिंग के छात्र खरसिया निवासी आशीष राठौड को 11 हजार रुपए का चेक व प्रमाणपत्र दिया गया.

मोनो की डिजाईन के लिए रायपुर के जमाऊद्दीन खान, प्रिन्ट एक्सप्रेस के सागर मिश्रा व
भिलाई के धनेश दिवाकर को सांत्वना पुरस्कार के रुप में तीन – तीन हजार रुपए का
चेक तथा प्रमाण पत्र, नारे व स्लोगन के सांत्वना पुरस्कार के रुप रायपुर के
जमाऊद्दीन खान, छुई खदान – खैरागढ़ के रामदास पटेल,
रायपुर की श्रीमती सुषमा शुक्ला, श्रीमती ममता तिवारी, अश्वनी विग, संजय टेम्बे,
जे.एम.कुरैशी व मो. साद नवाज खान को दो – दो हजार रुपए का चेक व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.
2 comments:
Dhanyawad RDA
Jawahar bajpai
Thanxs RDA
Post a Comment
This Blog is Blocked