Search This Blog

Jul 30, 2011

आरडीए ने 121 फ्लैट्स सील कर डिफाल्टरों की सूची जारी की

हीरापुर,सरोना,रायपुरा और बोरियाखुर्द फ्लैट्स बकाया वसूली
फ्लैट्स आवंटन निरस्त कर हफ्ते भर बाद कब्जा वापस लेने की तैयारी
रायपुर, 30 जुलाई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण ने हीरापुर, सरोना, रायपुरा और बोरियाखुर्द के फ्लैट्स में तालाबंदी और कई बार सूचना देने के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 121 आवंटितियों के फ्लैट्स निरस्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी है. ऐसे आवंटितियों से लगभग 16 लाख रुपए लिया जाना है. प्राधिकरण ने आवंटितियों को स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से अंतिम रुप से सूचना दे कर बकाया राशि जमा करने को कहा है. राशि जमा नहीं करने पर फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर उसका कब्जा वापस ले लिया जाएगा.
प्राधिकरण ने बकाया राशि नहीं जमा करने वाले आवंटितियों की सूची स्थानीय समाचार पत्रों में जारी की है. सूची में हीरापुर के 8, सरोना के 74 रायपुरा के 30 व बोरियाखुर्द 9 आवंटिति शामिल है. इन आवंटितियों ने काफी समय से मासिक किश्तों का भुगतान नहीं किया है. कई ऐसे है जिन्होंने फ्लैट आवंटन के बाद से कोई राशि जमा नहीं की है.  
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल के अनुसार भाड़ाक्रय प्रणाली पर आबंटित फ्लैट्स के आंशिक व पूर्ण भुगतान की सुविधा उपलब्ध है. भुगतान के संबंध में कम्प्यूटरीकृत जानकारी कार्यालय से तुरंत प्राप्त की जा सकती है. आवंटिती समय पर राशि का भुगतान कर 15 प्रतिशत सरचार्ज राशि देने से बच सकता है और यह उसके हित में है.

Jul 6, 2011

आरडीए संचालक मंडल की बैठक में हुए कई निर्णय

प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक
संचालक मंडल की बैठक के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष
श्री सुनील कुमार सोनी, साथ में है उपाध्यक्षव्दय श्री रतनलाल डागा, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा 

तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल

·    शहर के यातायात को सुगम बनाने ईएसी कॉलोनी से बायपास मार्ग व क्षेत्र का पुर्नविकास करने कॉन्सेप्ट प्लॉन.
·         कालीबाड़ी क्षेत्र में नई योजना हेतु सर्वेक्षण.
·         देवेन्द्रनगर व्यावसायिक क्षेत्र में एफएआर 2.5 करने की सिफारिश.
·         विकास योजनाओं के लिए तकनीकी सलाहकार की नियुक्ति. 
रायपुर, 06 जुलाई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल ने आज अपनी बैठक में शहर के यातायात को सुगम बनाने ईएसी कॉलोनी पंडरी से जी.ई. रोड  के लिए से बायपास मार्ग व क्षेत्र का पुर्नविकास करने कॉन्सेप्ट प्लॉन राज्य शासन को भेजने, कालीबाड़ी क्षेत्र में कार्यालय भवन हेतु सर्वेक्षण करने, देवेन्द्रनगर व्यावसायिक क्षेत्र में वर्तमान एफएआर 1.5 को बढ़ाकर 2.5 करने तथा विकास योजनाओं के लिए विभिन्न विभागों के सेवानिवृत तकनीकी सलाहकार की नियुक्ति हेतु अपनी सहमति प्रदान की. इस हेतु लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत मंडल तथा टॉऊन प्लॉनिंग के सेवानिवृत अधिकारियों को संविदा पर रखने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया. 
संचालक मंडल बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने की. इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. के. अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री रमेश शर्मा, संयुक्त संचालक के.पी.वाजपेयी व श्री जाहिद अली, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री टी.पी. सिन्हा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता श्री एच. एस. धींगरा उपस्थित थे.

Jul 4, 2011

नई योजनाओं के साथ ही वित्तीय प्रबंधन भी करें – श्री सुनील कुमार सोनी

आरडीए अध्यक्ष की लगातार तीसरी समीक्षा बैठक
ईएसी कॉलोनी क्षेत्र का पुर्नविकास करने बनेगा कॉन्सेप्ट प्लॉन
योजना में अधोसंरचना का विकास बेहतर ढंग से करें
तीसरी बैठक - योजना व स्थापना शाखा की बैठक
रायपुर, 04 जुलाई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने कहा है कि शहर विकास की नई योजनाओं में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि अधोसंरचना विकास बेहतर ढ़ंग से हो. योजना में सड़कों व नालियों की ढ़लान निर्धारित मापदंडों के अनुरुप हो ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. श्री सोनी ने आज प्राधिकरण की योजना और स्थापना शाखा की समीक्षा बैठक के दौरान उक्त बातें कहीं. 
श्री सोनी ने कहा कि नई योजनाओं में वित्तीय प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की परिकल्पना के साथ ही योजना में लगने वाली राशि और उससे प्राप्त होने वाली आय का विश्लेषण किया जाना जरूरी है. इसलिए सतत् रुप से वित्तीय प्रबंधन किया जाए. गंज मंडी के 26 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले आधुनिक व्यावसायिक परिसर (रायपुर ट्रेड सेन्टर) में संबंध में अधिकारियों ने उन्हें बताया कि योजना के वास्तुविद व्दारा आगामी दो - तीन दिन में इसका संशोधित अभिन्यास प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में ईएसी कॉलोनी क्षेत्र का पुर्नविकास योजना की अवधारणा (कॉन्सेप्ट प्लॉन) तैयार करने का निर्देश दिया गया.
 प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के पदोन्नति, क्रमोन्नति, स्थायीकरण व नियमितिकरण तथा अनुकंपा नियुक्त के प्रकरणों के संबंध में आगामी 15 दिनों के अऩ्दर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. श्री सोनी ने कर्मचारियों के सीपीएफ खातों को नियमित रुप से राशि जमा करने व अद्यतन करने की भी जानकारी ली. उन्होंनें प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेने के लिए भी कहा.      
 इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. के. अग्रवाल ने कहा कि कमल विहार योजना के भूस्वामियों को राज्य शासन के निर्देश के अनुसार एक स्लैब ऊपर के भूखंड दिए जाने हेतु मानचित्र में आवश्यक संशोधन 15 जुलाई तक पूरा कर लें ताकि 25 जुलाई से अनुबंध का कार्रवाई शुरु की जा सके. 

Jul 2, 2011

कमल विहार के भूखंडों के अनुबंध 25 जुलाई से – श्री सुनील कुमार सोनी

आरडीए अध्यक्ष ने ली तकनीकी शाखा की बैठक
अधिकारी - कर्मचारियों को सुबह 10.30 बजे कार्यालय पहुंचने के निर्देश

दूसरी बैठक - तकनीकी शाखा की बैठक
 रायपुर, 02 जुलाई 2011, कमल विहार योजना में जिन भूस्वामियों ने विकसित भूखंड लेने की सहमति दी है उनके अनुबंध 25 जुलाई से शुरु किए जाएगें. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल के साथ आज तकनीकी शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिन भूस्वामियों को राज्य शासन के निर्देश पर एक स्लैब ऊपर के भूखंड दिए जाने के लिए लिखित सहमति दी है उन्हें भूखंड देने के लिए अभिन्यास में जो भी संशोधन किया जाना है उसे 15 जुलाई तक पूरा कर लें ताकि 25 जुलाई से अनुबंध का कार्रवाई प्रारंभ की जा सके.
श्री सोनी ने प्राधिकरण के इंजीनियरों से कहा कि वे अपनी कार्यशैली को बेहतर और व्यवहारिक बनाएं. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में अनुशासन लाना है इसलिए सोमवार से सभी कर्मचारी सुबह साढ़े 10 बजे कार्यालय आ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और फिर काम पर जाएं करें. इसके बाद अनिवार्य रुप से दोपहर 4 के बाद कार्यालय में उपस्थित रहें. उपअभियंताओं को उन्होंने कहा कि वे दिन भर अपने किए गए कार्यों की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दें. श्री सोनी ने आगे कहा कि नियमित कार्य भी योजनाबध्द रुप से करें. इसके लिए वे कार्य तालिका (वर्क चार्ट) बनाएं कि दिन में उन्हें क्या - क्या काम करना है.
       श्री सोनी ने आगे कहा कि कमल विहार के विभिन्न सेक्टरों को 5 जोन में बांट कर सड़क, नाली, बिजली, पानी, सीवरेज सिस्टम इत्यादि सभी कार्यों की निविदा एक साथ आमंत्रित की जाए. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.अग्रवाल ने कहा कि कमल विहार योजना में अधोसंरचना कार्य हेतु सभी निविदाओं से संबंधित सभी औपचारिकाताएं सितंबर तक पूरा करें ताकि बारिश के बाद विकास कार्य तेजी से किया जा सके. 

Jul 1, 2011

बेहतर कार्य संस्कृति और समय प्रबंधन अपनाएं – श्री सुनील सोनी

आरडीए के राजस्व शाखा की समीक्षा
शारदा चौक दुकानों के सामने के अवैध कब्जे तोडे जाएगें
पहली बैठक - राजस्व शाखा की समीक्षा
 रायपुर, 01 जुलाई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कार्य संस्कृति के साथ कार्य करने और समय का प्रबंधन अपनाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को और अधिक विश्वसनीय बनाने की आवश्यकता है ताकि हितग्राहियों में और विश्वास की भावना बने. श्री सोनी ने आज प्राधिकरण के राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में उक्त बातें कहीं. वे कल तकनीकी शाखा और सोमवार को योजना शाखा के कार्यों की भी समीक्षा करेगें.
समीक्षा बैठक में शारदा चौक के 64 दुकानदारों की लीज अवधि बढ़ाये जाने के संबंध में  बताया गया कि दुकानदारों ने नियमों का उल्लघंन कर बरामदे में अवैध रुप से निर्माण किया है. इसलिए दुकानों का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है. इस पर निर्णय लिया गया कि ऐसी सभी दुकानें जिन्होंने बरामदे में कब्जा किया है उनके अवैध कब्जे तोड़ दिए जाएगें.
श्री सोनी ने कहा कि बाम्बे मार्केट में ऐसे किरायेदार जिनकी दुकानें सील कर दी गई है उसका कब्जा ले कर उसे निविदा के माध्यम से आवंटन किया जाए तथा प्राप्त होने वाली राशि  फिक्सड डिपाजिट की जाए.  
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सोनी ने आज रायपुर शहर की विकास योजनाओं को और अधिक गति देने के लिए बुलाई गई बैठक में कहा कि विश्व के सबसे बड़े व्यक्ति के पास भी उतना ही समय है जो आपके पास है. इसलिए राजस्व संबंधित सहित हर कार्य में टाईम मैंनेजमैंट का ध्यान रखें. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए काहा कि वे ऐसा काम करें जिससे संस्था का सम्मान बढ़े. श्री सोनी ने कहा कि प्राधिकरण में जो भी पत्र आते है उनका जवाब दे. यदि कोई कार्य नियम के अनुसार नहीं हो सकता है तो वैसा उत्तर दें और यदि कार्य हो सकता है तो वैसी सकारात्मक कार्रवाई करें.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल ने बैठक में बताया कि डॉ. खूबचंद बघेल ट्रॉंसपोर्टनगर के खाली भूखंड पर निर्माण नहीं करने वालों को नोटिस दे कर सूचना दी जा रही है 30 सितंबर तक निर्माण नहीं करने वालो का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. ट्रॉसंपोर्टनगर में रिक्त भूखंडों के आवंटन हेतु की कार्रवाई शुरु करने के निर्देश भी दिए गए. न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया गया कि बिना सहमति अथवा भूअर्जन के कोई भी भूमि प्राधिकरण अब नहीं ले. इसके अतिरिक्त प्राधिकरण व्दारा क्रय की गई समस्त भूमि का रिकार्ड भी बनाए जाने का निर्णय लिया गया.