Search This Blog

Jul 2, 2011

कमल विहार के भूखंडों के अनुबंध 25 जुलाई से – श्री सुनील कुमार सोनी

आरडीए अध्यक्ष ने ली तकनीकी शाखा की बैठक
अधिकारी - कर्मचारियों को सुबह 10.30 बजे कार्यालय पहुंचने के निर्देश

दूसरी बैठक - तकनीकी शाखा की बैठक
 रायपुर, 02 जुलाई 2011, कमल विहार योजना में जिन भूस्वामियों ने विकसित भूखंड लेने की सहमति दी है उनके अनुबंध 25 जुलाई से शुरु किए जाएगें. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल के साथ आज तकनीकी शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिन भूस्वामियों को राज्य शासन के निर्देश पर एक स्लैब ऊपर के भूखंड दिए जाने के लिए लिखित सहमति दी है उन्हें भूखंड देने के लिए अभिन्यास में जो भी संशोधन किया जाना है उसे 15 जुलाई तक पूरा कर लें ताकि 25 जुलाई से अनुबंध का कार्रवाई प्रारंभ की जा सके.
श्री सोनी ने प्राधिकरण के इंजीनियरों से कहा कि वे अपनी कार्यशैली को बेहतर और व्यवहारिक बनाएं. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में अनुशासन लाना है इसलिए सोमवार से सभी कर्मचारी सुबह साढ़े 10 बजे कार्यालय आ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और फिर काम पर जाएं करें. इसके बाद अनिवार्य रुप से दोपहर 4 के बाद कार्यालय में उपस्थित रहें. उपअभियंताओं को उन्होंने कहा कि वे दिन भर अपने किए गए कार्यों की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दें. श्री सोनी ने आगे कहा कि नियमित कार्य भी योजनाबध्द रुप से करें. इसके लिए वे कार्य तालिका (वर्क चार्ट) बनाएं कि दिन में उन्हें क्या - क्या काम करना है.
       श्री सोनी ने आगे कहा कि कमल विहार के विभिन्न सेक्टरों को 5 जोन में बांट कर सड़क, नाली, बिजली, पानी, सीवरेज सिस्टम इत्यादि सभी कार्यों की निविदा एक साथ आमंत्रित की जाए. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.अग्रवाल ने कहा कि कमल विहार योजना में अधोसंरचना कार्य हेतु सभी निविदाओं से संबंधित सभी औपचारिकाताएं सितंबर तक पूरा करें ताकि बारिश के बाद विकास कार्य तेजी से किया जा सके. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked