Search This Blog

Jul 30, 2011

आरडीए ने 121 फ्लैट्स सील कर डिफाल्टरों की सूची जारी की

हीरापुर,सरोना,रायपुरा और बोरियाखुर्द फ्लैट्स बकाया वसूली
फ्लैट्स आवंटन निरस्त कर हफ्ते भर बाद कब्जा वापस लेने की तैयारी
रायपुर, 30 जुलाई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण ने हीरापुर, सरोना, रायपुरा और बोरियाखुर्द के फ्लैट्स में तालाबंदी और कई बार सूचना देने के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 121 आवंटितियों के फ्लैट्स निरस्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी है. ऐसे आवंटितियों से लगभग 16 लाख रुपए लिया जाना है. प्राधिकरण ने आवंटितियों को स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से अंतिम रुप से सूचना दे कर बकाया राशि जमा करने को कहा है. राशि जमा नहीं करने पर फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर उसका कब्जा वापस ले लिया जाएगा.
प्राधिकरण ने बकाया राशि नहीं जमा करने वाले आवंटितियों की सूची स्थानीय समाचार पत्रों में जारी की है. सूची में हीरापुर के 8, सरोना के 74 रायपुरा के 30 व बोरियाखुर्द 9 आवंटिति शामिल है. इन आवंटितियों ने काफी समय से मासिक किश्तों का भुगतान नहीं किया है. कई ऐसे है जिन्होंने फ्लैट आवंटन के बाद से कोई राशि जमा नहीं की है.  
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल के अनुसार भाड़ाक्रय प्रणाली पर आबंटित फ्लैट्स के आंशिक व पूर्ण भुगतान की सुविधा उपलब्ध है. भुगतान के संबंध में कम्प्यूटरीकृत जानकारी कार्यालय से तुरंत प्राप्त की जा सकती है. आवंटिती समय पर राशि का भुगतान कर 15 प्रतिशत सरचार्ज राशि देने से बच सकता है और यह उसके हित में है.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked