Search This Blog

Jul 4, 2011

नई योजनाओं के साथ ही वित्तीय प्रबंधन भी करें – श्री सुनील कुमार सोनी

आरडीए अध्यक्ष की लगातार तीसरी समीक्षा बैठक
ईएसी कॉलोनी क्षेत्र का पुर्नविकास करने बनेगा कॉन्सेप्ट प्लॉन
योजना में अधोसंरचना का विकास बेहतर ढंग से करें
तीसरी बैठक - योजना व स्थापना शाखा की बैठक
रायपुर, 04 जुलाई 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने कहा है कि शहर विकास की नई योजनाओं में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि अधोसंरचना विकास बेहतर ढ़ंग से हो. योजना में सड़कों व नालियों की ढ़लान निर्धारित मापदंडों के अनुरुप हो ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. श्री सोनी ने आज प्राधिकरण की योजना और स्थापना शाखा की समीक्षा बैठक के दौरान उक्त बातें कहीं. 
श्री सोनी ने कहा कि नई योजनाओं में वित्तीय प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की परिकल्पना के साथ ही योजना में लगने वाली राशि और उससे प्राप्त होने वाली आय का विश्लेषण किया जाना जरूरी है. इसलिए सतत् रुप से वित्तीय प्रबंधन किया जाए. गंज मंडी के 26 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले आधुनिक व्यावसायिक परिसर (रायपुर ट्रेड सेन्टर) में संबंध में अधिकारियों ने उन्हें बताया कि योजना के वास्तुविद व्दारा आगामी दो - तीन दिन में इसका संशोधित अभिन्यास प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में ईएसी कॉलोनी क्षेत्र का पुर्नविकास योजना की अवधारणा (कॉन्सेप्ट प्लॉन) तैयार करने का निर्देश दिया गया.
 प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के पदोन्नति, क्रमोन्नति, स्थायीकरण व नियमितिकरण तथा अनुकंपा नियुक्त के प्रकरणों के संबंध में आगामी 15 दिनों के अऩ्दर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. श्री सोनी ने कर्मचारियों के सीपीएफ खातों को नियमित रुप से राशि जमा करने व अद्यतन करने की भी जानकारी ली. उन्होंनें प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेने के लिए भी कहा.      
 इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. के. अग्रवाल ने कहा कि कमल विहार योजना के भूस्वामियों को राज्य शासन के निर्देश के अनुसार एक स्लैब ऊपर के भूखंड दिए जाने हेतु मानचित्र में आवश्यक संशोधन 15 जुलाई तक पूरा कर लें ताकि 25 जुलाई से अनुबंध का कार्रवाई शुरु की जा सके. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked