आरडीए के पदाधिकारियों का ट्रांसपोर्ट नगर का दौरा
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर में जल्द ही आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए यहां ट्रकों की पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे. उसी तारतम्य में आज प्राधिकरण के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वय और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ट्रांसपोर्ट नगर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि प्राधिकरण द्वारा रावांभाठा में 98 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर में लगभग एक हजार भूखंड परिवहन तथा उससे संबंधित व्यवसायियों को आवंटित किए गए है. छह सौ से ज्यादा भूखंड धारकों द्वारा अपने भूखंड पर आवश्यक निर्माण करवाया गया है, जबकि 381 भूखंड धारकों द्वारा अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है. श्री सोनी ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे समस्त भूखंड धारकों को नोटिस जारी कर तीन माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने को कहा जाए और यदि निर्धारित समय सीमा में उनके द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो उनके भूखंड आवंटन निरस्त कर दिए जाएं. उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में हो रहे अतिक्रमण को एक माह के भीतर हटाने के निर्देश दिए.
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में कांक्रीटी सड़कों और पार्किंग स्थल सहित चार सुलभ शौचालयों और ड्राइवरों के ठहरने के लिए पांच शेड़ों का निर्माण किया जा चुका है. इसके साथ ही व्यावसायिक परिसर में 123 दुकानों और 24 हॉल भी बनाये जा चुके हैं. व्यवसायियों को पेयजल एवं विद्युत सुविधा भी उपलब्ध कराई जा चुकी है. यहां तीन ढाबों के निर्माण के लिए भी स्थान आरक्षित किया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रवाल ने प्राधिकरण के द्वारा इन ढाबों का निर्माण कर इच्छुक व्यवसायियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. प्राधिकरण के पदाधिकारियों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राधिकरण द्वारा डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के तहत बोरिया खुर्द में गरीबों के लिए बनाए गए मकानों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कमल विहार योजना क्षेत्र का दौरा कर योजना की तैयारियों का भी जायजा लिया. इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता श्री डी.एस. परोहा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked