बुनियादी अधोसंरचनाओं के विकास पर जोर दिया
रायपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं की समीक्षा की
![]() |
प्राधिकरण के सभा कक्ष में आयोजित योजनाओं की समीक्षा बैठक |
रायपुर,01 जून 2011, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राधिकरण को रायपुर शहर के तेजी से हो रहे विस्तार और भावी स्वरूप को देखते हुए यहां बुनियादी अधोसंरचनाओं के विकास पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उन्होंने प्राधिकरण की संपत्ति को अतिक्रमण से यथाशीघ्र मुक्त कराने और राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए. श्री मूणत ने हितग्राहियों की सुविधा के लिए प्राधिकरण द्वारा संचालित एकल खिड़की प्रणाली को और सुदृढ करते हुए नामांतरण, हस्तांतरण और अनापत्ति के प्रकरणों के जल्द निराकरण पर जोर दिया. श्री मूणत ने कमल विहार और गंजमंडी क्षेत्र विकास योजना सहित प्राधिकरण द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की.
![]() |
मैनेजमैंट इन्फरमेशन सिस्टम व वेबसाइट का शुभारंभ |
श्री मूणत ने रायपुर विकास प्राधिकरण के नव-निर्मित कम्प्यूटर कक्ष और प्राधिकरण की नयी वेबसाईट (www.rdaraipur.com) का भी लोकार्पण किया. इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी,उपाध्यक्ष द्वय श्री रतन डागा एवं श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक अग्रवाल भी मौजूद थे.
रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में श्री मूणत ने प्राधिकरण की नयी नगर विकास योजना कमल विहार के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए योजना में जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए. प्राधिकरण के अधिकारियों ने उन्हें बताया गया कि योजना क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण के संबंध प्राप्त अधिकांश आपत्तियों का निराकरण कर लिया गया है और जल्द ही भू-स्वामियों के साथ अनुबंध की कार्रवाई शुरू की जाएगी. श्री मूणत ने कमल विहार योजना के सभी 15 सेक्टरों में सड़क,नाली, पेयजल,बिजली आदि बुनियादी अधोसंरचनाओं के योजनाबध्द विकास पर जोर देते हुए उनके निर्माण के लिए आगामी दो माह के भीतर निविदाएं जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजना के तहत बनाये जाने वाले मुख्य मार्ग के लिए जल्द से जल्द निविंदा जारी की जाए. उन्होंने कमल विहार योजना रायपुर शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसके क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए. श्री मूणत ने गंजमंडी क्षेत्र में 26 एकड़ भूमि पर नगर निगम रायपुर और रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से व्यवसायिक परिसर के निर्माण की योजना की भी जानकारी ली. इस योजना का क्रियान्वयन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा. श्री मूणत ने कहा कि योजना में उस क्षेत्र के पट्टाधारक व्यवसायियों के व्यवस्थापन का समुचित ध्यान रखा जाए. इसके साथ ही उन्होंने वहां अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और प्राधिकरण द्वारा संयुक्त अभियान चलाए जाने की जरूरत पर बल दिया. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि योजना के प्रारूप का प्रकाशन कर इस संबंध में दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई है. श्री मूणत ने प्राप्त दावे-आपत्तियों के अनुसार योजना में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए.
श्री मूणत ने रावांभाठा में प्राधिकरण द्वारा विकसित ट्रांसपोर्ट नगर में आबंटित भूखंडों अब तक निर्माण प्रारंभ न करने वाले व्यवसायियों के भू-खंड आबंटन निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समस्त व्यवसायियों द्वारा तीन माह की समय-सीमा में निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने पर उनके भू-खंड आबंटन निरस्त कर दिए जाएं. श्री मूणत ने रायपुर शहर के ट्रैफिक के दबाव को ध्यान में रखते हुए टाटीबंध में एक नये ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण जल्द शुरू और शहर के चारों ओर एक-एक ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने हेतु योजना बनाने को कहा. आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने रायपुरा में प्राधिकरण द्वारा निमाणाधीन इंद्रप्रस्थ फेज-1 योजना को जल्द से पूर्ण करने के निर्देश दिया. उन्होंने रायपुरा में ही बनने वाले इंद्रप्रस्थ फेज - 2 और एम्यूजमेंट पार्क की प्रगति की भी जानकारी ली. श्री मूणत ने प्राधिकरण द्वारा पूर्ण की जा चुकी योजनाओं में मकानों और दुकानों का आबंटन हितग्राहियों को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्राधिकरण की टिकरापारा और कटोरातालाब क्षेत्रों में संचालित आवासीय योजनाओं के अंतर्गत अतिक्रमण कर अवैध मकानों का निर्माण किए जाने की जांच के भी निर्देश दिए. बैठक में विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री एस.एस.बजाज सहित प्राधिकरण के कई अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked