देश की सबसे बड़ी शहर विकास योजना
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेगें
13 जून को कमल विहार का भूमिपूजन
रायपुर 09 जून 2011, देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजनाओं में से एक कमल विहार का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार 13 जून को करेगें. रायपुर विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में तैयारी शुरु कर दी है. रायपुर के सांसद श्री रमेश बैस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें. कार्यक्रम के विशिष्टि अतिथि के रुप में प्रदेश के मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री राजेश मूणत, विधायक श्री नंद कुमार साहू, महापौर श्रीमती किरणमयी नायक उपस्थित रहेंगी.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी के अनुसार 1600 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाली यह योजना प्लॉटों के पुनर्गठन की योजना है जिसमें आवासीय, व्यावसायिक, आमोद – प्रमोद, सार्वजनिक, अर्ध – सार्वजनिक, चौड़ी सड़कें जल प्रदाय, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लॉंट सहित कई आधुनिक सुविधाएं होगी. यह योजना जनभागीदारी के साथ नगर विकास की योजना है जो पहली बार छत्तीसगढ़ में क्रियान्वित की जाएगी.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, विधायक श्री नंद कुमार साहू उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाला डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. के. अग्रवाल ने आज संयुक्त रुप से दौरा कर कमल विहार योजना के ग्राम डूंडा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने भूमिपूजन के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के सिलसिलें में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान शहर के सी.एस.पी. श्री लाल उम्मेद सिह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked