Search This Blog

Sep 19, 2010

आरडीए के एम्यूजमेंट पार्क में दी जाने वाली सुविधा देश में पहली बार - डॉ. रमन सिंह


रायपुरा के निवासियों को रिक्रिएशन पार्क की आजीवन सदस्यता 25 हजार रुपए में - श्री मूणत

रायपुर 19 सितंबर 2010, मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा है कि युवाओं व बच्चों के लिए राजधानी रायपुर में पहली बार एम्यूजमेंट की ऐसी आधुनिक सुविधाएं लाई जा रही है जो देश में कही नहीं है. आरडीए द्वारा रायपुरा में बनाया जा रहा रिक्रिएशन पार्क सभी के आकर्षण का केन्द्र होगा. उन्होंने कहा कि अब रायपुर को राजधानी के अनुरुप विकसित किया जा रहा है. जिसमें सड़क नाली बिजली पानी की बुनियादी सुविधाओं के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी कार्य योजनाएं भी बनाई जा रही हैं. श्री सिंह ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण शहर के चारो ओर बेहतर कालोनी का निर्माण कर रहा है. वे आज रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रायपुरा में छत्तीसगढ़ के पहले रिक्रिएशन पार्क व अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रहे थे.
         मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों के पसीने के महत्व को समझा है इसलिए सरकार आने वाले समय में प्रदेश के मजदूरों के लिए सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी. उन्होंने घोषणा की कि अब गरीबी रेखा के ऊपर अर्थात एपीएल मजदूरों को भी बीपीएल कार्ड धारकों की तरह ही स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अन्तर्गत श्रमिकों को 30 हजार रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ निजी तथा सरकारी अस्पतालों में मिलेगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के लिए 5 सौ से 5 हजार रुपए तक की सुविधा दी जाएगी. डॉ. सिंह ने कहा कि मजदूरों के हित के लिए सरकार ने कई कदम उठाएं हैं. जिसमें एक लाख रुपए की बीमा योजना, महिला मजदूरों की प्रसूति पर 5 हजार रुपए तथा उनके पतियों को पत्नी की सेवा करने पर 2 हजार रुपए दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा की असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था शासन द्वारा की जा रही है. प्रशिक्षण के दौरान 10 हजार रुपए भी दिए जाएंगे. महिला श्रमिकों को कार्य स्थल में जाने के लिए सायकल तथा बड़ी उम्र की महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी. लेकिन यह सुविधाएं उन्हीं मजदूरों को दी जाएगी जो श्रम विभाग में अपना पंजीयन करवाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में छत्तीसगढ़ का जीडीपी बढ़ कर शतप्रतिशत हो गया है. इसका श्रेय़ छत्तीसगढ़ की 2.10 करोड़ जनता को जाता है. उन्होंने बताया कि गत तीन सालों में छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में 9 प्रतिशत की वृध्दि हुई है जो केरल, महाराष्ट्र और हरियाणा से भी कही बेहतर है.
         सांसद रमेश बैस ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आरडीए के रिक्रिएशन पार्क और अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल निर्माण का मेरा सपना 5 साल बाद पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब विकसित राज्यों की तरह आगे बढ़ रहा है. श्री बैस ने कहा रायपुर शहर विकास की दिशा में जिस गति से आगे बढ़ रहा उसके लिए मुख्यमंत्री और आवास एवं पर्यावरण मंत्री बधाई के पात्र है. श्री बैस ने कहा कि किसी भी विकास के कार्य में पहले थोड़ी असुविधा होती है पर जब लोगों को इसका लाभ होने लगता है तब उन्हे एहसास होता है कि सही काम हो रहा है.
          आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा कि आरडीए का रिक्रिएशन पार्क और अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल जनता को एक सौगात है. राजधानी बनने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल की आवश्यक्ता थी सो वह आज पूरी हो रही है. मनोरंजन के साधनों की कमी यहां काफी लंबे समय से महसूस की जा रही थी वह भी आज साकार होने जा रही है. उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि शहर को व्यवस्थित रुप से विकसित किया जाए. श्री मूणत ने आगे कहा कि टाटीबंध में मैकेनिक नगर के पास एक और ट्रांसपोर्टनगर विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मध्यम आय वर्ग के लिए रायपुरा में इन्द्रप्रस्थ फेज 2 नाम की योजना भी लाई जा रही है. रायपुरा में थोक बाजार लाने का भी प्रस्ताव है. श्री मूणत ने घोषणा की कि रायपुरा के क्षेत्र में रह रहे निवासियों को रिक्रिएशन पार्क और अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल में 25 हजार रुपए में आजीवन सदस्यता दी जाएगी. प्राधिकरण की कमल विहार योजना की चर्चा करते हुए आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस योजना में सारी सुविधाएं देने के कारण इसे व्यापक जन समर्थन मिल रहा है.
           प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस.बजाज ने छत्तीसगढ़ के पहले रिक्रिएशन पार्क एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल निर्माण के संबंध में योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण कोलकाता की डेव्हलपर एजेंसी पंचामृत इंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. यह योजना रायपुर विकास प्राधिकरण की नगर विकास योजना क्रमांक एक के अन्तर्गत आती है. लगभग 18.77 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 45 करोड़ रुपए होगी. उम्मीद है कि यह योजना लगभग साढ़े तीन साल में तैयार हो जाएगी. योजना की भूमि के विक्रय से प्राधिकरण को 3 करोड़ 75 लाख रुपए की आय होगी तथा हर साल 5 लाख 31 हजार रुपए लायसेंस फीस के रुप में भी मिलेगें. यह योजना दरअसल डेव्हलपर एजेसी पंचामृत इंटरटेनमेंट प्रा.लिमिटेड और रायपुर विकास प्राधिकरण का एक संयुक्त उपक्रम है. पंचामृत इंटरटेनमेंट लिमिटेड रिक्रिएशन पार्क एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल का निर्माण अपने संसाधनों से कर उसका संचालन करेगी. उन्हें यह भूमि 30 वर्ष की लीज पर दी गई है तथा लीज अवधि को दो बार 30 - 30 वर्ष के लिए नवीनीकरण किया जा सकेगा.
          श्री बजाज ने बताया कि रिक्रिएशन पार्क के अन्तर्गत लैंड बेस्ड राइड में रोलर कोस्टर, मून वॉकर, स्पायरल स्लाइडस, बैलेंसिंग ब्रिज, काम्बिनेशन सेट, एनाकोंडा हारर राइड, आक्टोपस, मेरी-गो-राऊंड, ड्रैगन कोस्टर डबल लूप, कोलबंस, पैरा ट्रूपर, स्ट्राकिंग कार, टॉय ट्रेन, प्ले ग्राऊंड, किड्स राइड्स, वाटर वर्ल्ड में चेरापूंजी हिल, रेन डॉंस, वेव पूल, वाटर फिल्म, अम्ब्रेला शॉवर, स्पायरल स्लाइड, प्राइवेट बोट, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल, होटल, मल्टीपरपस हॉल, रेस्टॉरेन्ट,काफी शाप, हेल्थ क्लब, शॉपिंग काम्पलेक्स, किड्स कार्नर, पार्किंग स्थल का प्रावधान किया गया है.
           कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू, छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस, माधवराव सप्रे वार्डे के पार्षद श्री दीनबंधु सिंह ठाकुर, आरडीए के पूर्व उपाध्यक्ष श्री वर्धमान सुराना, आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव श्री एम.के.त्यागी, प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया, डेव्हलपर पंचामृत इन्टरटेंनमेंट प्रा.लिमिटेड कोलकाता के निदेशक एवं संचालक श्री रामरतन चौधरी, श्री कैलाश चंद दुजारी,श्री शैलेश केडिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked