Search This Blog

Sep 24, 2010

कमल विहार में अधोसंरचना विकास के लिए सेन्ट्रल बैंक ने स्वीकृत किए 5 सौ करोड़


अक्टूबर से शुरु होगा रिंग रोड का निर्माण
दो साल में ही बन जाएगा कमल विहार श्री कटारिया
रायपुर 24 सितंबर 2010, देश की सबसे बड़ी योजना नगर विकास योजनाओं में से एक कमल विहार में अधोसंरचना विकास के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5 सौ करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत कर दिया है. रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के अनुसार सेन्ट्रल बैंक सदर बाजार शाखा के चीफ मैनेजर देवेन्द्र प्रसाद द्वारा भेजी गई स्वीकृति के बाद अब कुछ औपचारिकताओं के साथ आवश्यकतानुसार बैंक से राशि का आहरण किया जा सकेगा. श्री कटारिया ने बताया कि बैंक से ऋण मिलने के बाद अब हमें उम्मीद है कि हम दो साल में ही कमल विहार को पूरा विकसित कर देगे.  
श्री कटारिया ने कहा कि जिस तरह से कमल विहार के लिए जनसमर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए हमें उम्मीद है कि अगले दो साल में कमल विहार विकसित हो जाएगा. उन्होंनें बताया कि अगले माह कमल विहार में योजना स्तर के सड़क निर्माण के लिए निविदाएं जारी कर दी जाएगी. इसकी विस्तृत प्रोजेक्ट रिर्पोट तैयार की जा रही है. श्री कटारिया ने कहा कि कमल विहार योजना के 16 जुलाई को अस्तित्व में आ जाने के बाद से योजना क्षेत्र के भूस्वामी अपनी अविकसित भूमि के बदले में पुनर्गठित विकसित भूखंड लेने के लिए काफी उत्साहित है और वे इस हेतु अपने शपथ पत्र के साथ लिखित सहमति भी दे रहे हैं. प्राधिकरण भूस्वामियों को उनकी अविकसित भूमि के बदले पुनर्गठित विकसित भूखंड अथवा कलेक्टर दर पर भूमि के मुआवाजा लेने के लिए लिखित रुप से सूचना दे कर उनकी सहमति प्राप्त कर रहा है. प्राधिकरण ने 30 सितंबर तक भूस्वामियों से उनकी सहमति मांगी है. सहमति के अभाव में योजना क्षेत्र की भूमि को अनिवार्य भूअर्जन हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा फलस्वरूप भूस्वामियों को पुनर्गठित विकसित भूखंड लेने का लाभ नहीं मिल पाएगा.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में कमल विहार का विकास कार्य शुरु किए जाने की संभावना है. 16 सौ एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाले कमल विहार में सबसे पहले 26 करोड़ रुपए की लागत से 3.36 किलोमीटर लंबी रिंग रोड निर्माण किया जाएगा. इस हेतु 28 सितंबर को निविदाएं डाली जाएगी. 75 मीटर चौडे रिंग रोड के मुख्य मार्ग में चार लेन तथा दो सर्विस लेन होगी. इसके अतिरिक्त सड़क के साथ स्ट्रीट लाईटिंग, सर्विस डक्ट, भूमिगत नालियां, हरित गलियारा, फुटपाथ व सायकल ट्रैक का प्रावधान किया गया है. पुराने धमतरी रोड व नए धमतरी रोड के मध्य ग्राम डूंडा, बोरियाखुर्द, टिकरापारा, देवपुरी व डुमरतराई के क्षेत्र में विकसित होने वाली कमल विहार योजना छत्तीसगढ़ में जनभागीदारी की पहली नगर विकास योजना है. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked