रायपुर 19 सितंबर 2010, छत्तीसगढ़ के पहले रिक्रिएशन पार्क एवं अन्तराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल निर्माण हेतु आज प्राधिकरण ने पंचामृत इंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड से हुए अनुंबध के अनुसार भूमि का कब्जा प्रदान किया. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने पंचामृत इंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड के निदेशक व संचालक श्री रामरतन चौधरी, श्री कैलाश चंद दुजारी, श्री शैलेष केडिया को इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स योजना के अन्तर्गत 18.77 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले रिक्रेएशन पार्क एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल निर्माण के लिए भूमि का अधिपत्य पत्र सौंपा. इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री डी.एस.परौहा, कार्यपालन अभियंता श्री पी.आर.नारंग, सहायक अभियंता श्री के.पी. देवांगन, राजस्व अधिकारी श्री प्रणव सिंह, सी.ए. श्री बंकिम शुक्ला व श्री संजय सक्सेरिया, मॉडलर कंसलटेंट के श्री असित भट्टाचार्य, श्री सायन मुखर्जी, पंचामृत इंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड के श्री अशोक सिंह, श्री प्रकाश कोठारी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked